Begin typing your search above and press return to search.

January 2025 Festival List : साल की पहली एकादशी षटतिला एकादशी, मकर संक्रांति, पोंगल 14 जनवरी को, गुरु प्रदोष व्रत से होगी साल की शुरुआत

January 2025 Festival List : जनवरी में मकर संक्रांति और लोहड़ी जैसे कई महत्वपूर्ण त्योहार पड़ते हैं.

January 2025 Festival List : साल की पहली एकादशी षटतिला एकादशी, मकर संक्रांति, पोंगल 14 जनवरी को, गुरु प्रदोष व्रत से होगी साल की शुरुआत
X
By Meenu Tiwari

January 2025 Festival List : नए साल को बस कुछ ही दिन बचे हैं. इस नए वर्ष में जनवरी में माघ माह की भी शुरुआत होने जा रही है, जिसमें कई महत्वपूर्ण व्रत-त्योहार मनाए जाते हैं।

जनवरी में मकर संक्रांति और लोहड़ी जैसे कई महत्वपूर्ण त्योहार पड़ते हैं, जो इस महीने के महत्व को और भी बढ़ा देते हैं। तो चलिए फिर जानते हैं जनवरी माह के त्यौहार के बारे में : -

तारीख दिन व्रत-त्योहार

1 जनवरी 2026 गुरुवार गुरु प्रदोष व्रत, रोहिणी व्रत,

3 जनवरी 2026 शनिवार पौष पूर्णिमा, विनायकी चतुर्थी व्रत,

6 जनवरी 2026 मंगलवार सकट चौथ व्रत या तिलकुटा चौथ,

13 जनवरी 2026 मंगलवार लोहड़ी,

14 जनवरी 2026 बुधवार मकर संक्रांति, पोंगल, षटतिला एकादशी,

16 जनवरी 2026, शुक्रवार शुक्र प्रदोष व्रत, मासिक शिवरात्रि,

18 जनवरी 2026 रविवार मौनी अमावस्या,

23 जनवरी 2026 शुक्रवार बसंत पंचमी,

25 जनवरी 2026 रविवार रथ सप्तमी,

26 जनवरी 2026 सोमवार भीष्म अष्टमी,

29 जनवरी 2026 गुरुवार जया एकादशी,

30 जनवरी 2026 शुक्रवार शुक्र प्रदोष व्रत,

माघ मेले की शुरुआत

जनवरी में माघ मेले की शुरुआत भी होने जा रही है, जिसका आयोजन हर साल प्रयागराज के त्रिवेणी संगम (गंगा, यमुना और सरस्वती का संगम) पर होता है। यह आयोजन 3 जनवरी यानी पौष पूर्णिमा से से 15 फरवरी 2026 यानी महाशिवरात्रि तक जारी रहेगा। इस दौरान संगम में स्नान करना बेहद पुण्यकारी माना जाता है। इस पवित्र स्नान से साधक के सभी पाप नष्ट हो जाते हैं और उसके लिए मोक्ष के द्वार खुलते हैं।

Next Story