Begin typing your search above and press return to search.

Janmashtami 2025: कृष्ण जन्माष्टमी का व्रत रखने से क्या फल मिलता है? जान लोगे तो कभी नहीं छोड़ोगे

Janmashtami 2025: सनातन संस्कृति में भगवान श्रीकृष्ण का जन्म दिवस यानी जन्माष्टमी एक बहुत ही पवित्र पर्व माना जाता है. यह दिन सिर्फ एक धार्मिक उत्सव नहीं बल्कि आत्मशुद्धि और भगवान से जुड़ाव का एक आध्यात्मिक अवसर है. इस वर्ष जन्माष्टमी का पर्व 16 अगस्त 2025 को मनाया जाएगा. इस दिन लाखों श्रद्धालु उपवास रखते हैं और भगवान श्रीकृष्ण की विशेष पूजा करते हैं. लेकिन इस उपवास का महत्व केवल भोजन न करने तक सीमित नहीं है, बल्कि इसके पीछे गहरे आध्यात्मिक और सांसारिक लाभ छिपे हैं. आइए जानते हैं (Janmashtami Vrat Ke Labh) इस दिन व्रत रखने के नियम और उससे मिलने वाले लाभ.

कृष्ण जन्माष्टमी का व्रत रखने से क्या फल मिलता है? जान लोगे तो कभी नहीं छोड़ोगे
X
By Anjali Vaishnav

Janmashtami 2025: सनातन संस्कृति में भगवान श्रीकृष्ण का जन्म दिवस यानी जन्माष्टमी एक बहुत ही पवित्र पर्व माना जाता है. यह दिन सिर्फ एक धार्मिक उत्सव नहीं बल्कि आत्मशुद्धि और भगवान से जुड़ाव का एक आध्यात्मिक अवसर है. इस वर्ष जन्माष्टमी का पर्व 16 अगस्त 2025 को मनाया जाएगा. इस दिन लाखों श्रद्धालु उपवास रखते हैं और भगवान श्रीकृष्ण की विशेष पूजा करते हैं. लेकिन इस उपवास का महत्व केवल भोजन न करने तक सीमित नहीं है, बल्कि इसके पीछे गहरे आध्यात्मिक और सांसारिक लाभ छिपे हैं. आइए जानते हैं (Janmashtami Vrat Ke Labh) इस दिन व्रत रखने के नियम और उससे मिलने वाले लाभ.

व्रत के नियम (Janmashtami Vrat Ke Niyam)

सुबह सूर्योदय से पहले उठकर स्नान करें और व्रत का संकल्प लें, तामसिक भोजन (प्याज, लहसुन, मांस-मदिरा आदि) और नमक का त्याग करें, फलाहार लें, दूध, दही, मखाना, कुट्टू, साबूदाना आदि, दिनभर भजन, कीर्तन, मंत्र जाप और श्रीकृष्ण की कथा सुने, रात 12 बजे जन्म के समय पूजा कर भगवान को भोग लगाएं, फिर व्रत खोलें.

जन्माष्टमी व्रत के लाभ(Janmashtami Vrat Ke Labh)

1. पापों से मुक्ति और आत्मशुद्धि

जन्माष्टमी का व्रत करने से व्यक्ति के पूर्व जन्मों और इस जन्म के जाने-अनजाने पाप नष्ट होते हैं. यह व्रत आत्मा की सफाई करता है और व्यक्ति के भीतर सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है.

2. धन, वैभव और सौभाग्य की प्राप्ति

यह व्रत देवी लक्ष्मी और भगवान विष्णु दोनों की कृपा दिलाता है. घर में समृद्धि, शांति और लक्ष्मी का वास होता है. जिनके जीवन में बार-बार आर्थिक संकट आते हैं, उन्हें यह व्रत अवश्य करना चाहिए.

3. संतान प्राप्ति का योग

जिन दंपत्तियों को संतान नहीं हो रही हो, वे जन्माष्टमी के दिन संतान गोपाल मंत्र का जाप करें. मान्यता है कि श्रीकृष्ण की कृपा से शीघ्र ही संतान सुख मिलता है.

4. मनचाहा जीवनसाथी

कुंवारे युवक-युवतियां अगर विधि-विधान से इस दिन व्रत करें और भगवान से सच्चे मन से प्रार्थना करें, तो उन्हें मनचाहा वर या वधू प्राप्त हो सकता है.

5. रिश्तों में मिठास और पारिवारिक सुख

यह व्रत परिवार में आपसी प्रेम, मेल-मिलाप और समझदारी बढ़ाता है. झगड़े दूर होते हैं और परिवारिक माहौल सुखमय बनता है.

6. स्वास्थ्य लाभ और मानसिक शांति

उपवास के दौरान सात्त्विक आहार लेने से शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है. मानसिक तनाव कम होता है और मन में स्थिरता आती है.

7. आध्यात्मिक उन्नति

यह व्रत मन को प्रभु के प्रति समर्पित करता है. भजन, मंत्र और कथा से आत्मा को शांति मिलती है. इससे व्यक्ति का आध्यात्मिक विकास होता है और जीवन का उद्देश्य स्पष्ट होता है.

8. वैकुंठ लोक की प्राप्ति

मान्यता है कि जो भक्त जन्माष्टमी व्रत को पूरी श्रद्धा और नियमों के साथ करता है, उसे मृत्यु के बाद मोक्ष मिलता है और वैकुंठ धाम की प्राप्ति होती है.

अगर व्रत टूट जाए तो घबराएं नहीं

कभी-कभी अनजाने में उपवास के नियम टूट जाते हैं, ऐसे में निराश होने की जरूरत नहीं है. मन से क्षमा याचना करें और भगवान से प्रार्थना करें कि वे आपकी गलती माफ करें, यदि संभव हो तो फिर से संकल्प लें और दिन के बचे हुए समय में नियमों का पालन करें.

Next Story