Begin typing your search above and press return to search.

Holi Aur Gujiya: होली पर ऐसा बनाएं गुजिया और इन चीजों से बढाएँ मिठास, इससे होली पर रहेंगे स्वस्थ और खुशहाल...

Holi Aur Gujiya: होली पर ऐसा बनाएं गुजिया और इन चीजों से बढाएँ मिठास, इससे होली पर रहेंगे स्वस्थ और खुशहाल...
X
By NPG News

Holi Aur Gujiya: होली आने वाली है और घर पर गुजिया न बने, ऐसा हो नहीं सकता है। होली के त्यौहार की मिठास गुजिया के बिना अधूरी है और हर किसी का मीठा खाने का दिल करता है। पर इस सबके बीच सेहत को भूल जाना ठीक नहीं है। गुजिया स्‍वादिष्‍ट तो होती हैं, पर इनकी मुख्‍य सामग्री मैदा आपकी सेहत के लिए घातक साबित हो सकती है। इसलिए इस बार हम आपके लिए लेकर आए हैं आटे की गुजिया....

होली के खास मौके पर कई तरह के व्यंजन बनाए जाते हैं, गुजिया। इसे मैदा और शक्कर से बनाया जाता हैं जो कि दोनों ही नुकसान करती हैं। इसलिए आज इस कड़ी में हम आपके लिए इसकी जगह आटे व गुड़ से गुजिया बनाने की रेसिपी लेकर आए हैं। जानते हैं इसके बारे में।

होली की गुजिया सामग्री

आटा – 2 कप (250 ग्राम), बादाम – 10 से 12 (बारीक कटे हुए), काजू – 10 से 12 (बारीक कटे हुए), सूखा नारियल – 1/3 कप (कद्दूकस किया हुआ), किशमिश – 1 बड़ा चम्मच, घी – 1/4 कप (60 ग्राम), मावा – 1/2 कप (125 ग्राम), सूजी – 1/3 कप (60 ग्राम), बूरा – 3/4 कप (150 ग्राम), इलायची – 6 से 7, घी – तलने के लिए।

गुजिया आटे का डोह

सबसे पहले आटे के बीच में थोड़ी सी जगह बनाकर इसमें 1/4 कप घी (मोयन) मिला दीजिये। आटे में हल्का गुनगुना पानी डालकर पूड़ी के आटे से थोड़ा ज्यादा सख्त आटा गूंथकर तैयार कर लीजिये। इतना आटा गूंथने में 1/2 कप से भी कम पानी लगता है। अब गुंथे हुए आटे को ढककर 20 से 25 मिनट सेट होने के लिए रख दीजिये।

गुजिया स्टफिंग बनाने के लिए

एक गहरी कढ़ाही गर्म कर लीजिये। अब इसमें 2 बड़े चम्मच घी डाल दीजिये। घी हल्का गर्म होने के बाद इसमें सूजी डाल दीजिये और इसे लगातार चलाते हुए सुनहरा होने तक धीमी आंच पर भून लीजिये। अब गैस को बंद कर दीजिए और सूजी को लगातार चलाते रहिये, जिससे वो कढ़ाही में लगे न। अब इसमें बूरा मिला लीजिये और मिश्रण को अलग बर्तन में निकाल लीजिये।

अब कढ़ाही में काजू और बादाम डालिए और इन्हें लगातार चलाते हुए हल्का सुनहरा होने तक भून लीजिये। अब नारियल को भी भून लीजिये और इन सभी सामग्रियों को एक साथ मिला दीजिये।

अब मावा को कढ़ाही में डाल दीजिए और लगातार चलाते हुए हल्का सुनहरा होने तक धीमी आंच पर भून लीजिये। अब भुने हुए मावा, किशमिश और इलायची को पीसकर सभी मिश्रण के साथ मिला दीजिये। आपकी स्टफिंग तैयार है!

गुजिया बनाने की विधि

अब आटे की छोटी-छोटी लोइयां बनाकर बेल लें। इसमें गुड़ की स्टफिंग भरकर गुजिया का आकार देकर मोड़ें। अब पानी से इसके कोणों को चिपकाएं। कड़ाही में तेल गर्म करके धीमी आंच में गुजिया तल लें। ठंडा होने पर इसे सर्व करें और खुद भी खाएं।

टिप : गुजिया को तलने के लिए रिफाइन ऑयल या अन्‍य किसी विकल्‍प की बजाए देसी घी का इस्‍तेमाल करें। ये आपके शरीर के लिए जरूरी हेल्‍दी फैट देता है। घबराइए नहीं, मॉडरेशन में खाने से इससे आपका वजन बढ़ने वाला नहीं है।

होली के त्योहार में रंग खेलने से लेकर तरह-तरह की पकवान बनाए जाते है। और अक्सर आप इस मस्ती के माहौल में अपने खान-पान पर ध्यान नहीं देते हैं और लापरवाही करते देते हैं। ऐसे में आपको अपनी सेहत का ध्यान रखना चाहिए और ऐसी चीजों का सेवन करना चाहिए जिनसे शरीर की इम्यूनिटी बढ़े और आप स्वस्थ बने रहें।

गुजिया के अलावा होली के त्योहार में बनाएँ

होली का त्योहार हो और ठंडाई न बनाई जाए ऐसा बहुत कम ही होता है। ठंडाई होली के त्योहार पर विशेष रूप से बनाई जाती है। दूध में कई तरह के ड्राई फ्रूट्स मिक्स करके इसे बनाया जाता है। और इसका सेवन आपके शरीर को ठंडक देता है, साथ ही इम्यूनिटी बूस्ट करने में मदद कर सकता है।

ड्राई फ्रूट्स मिठाई

त्योहार में ज्यादा मीठा खाना आपके लिए हानिकारक हो सकता है। ऐसे में आपकी सेहत के लिए ड्राई फ्रूट्स से बनी मिठाई का सेवन अच्छा होता है। जो स्वादिष्ट होने के साथ-साथ हेल्दी भी होती है।

घर का बना ही खाएं

होली के त्योहार में बाहर की चीजें खाने से बचें और घर का बना ही खाएं। रंग या गुलाल के हाथों को अच्छी तरह से साफ करने के बाद ही खाएं। और ज्यादा से ज्यादा लिक्विड चीजों का ही सेवन करें। वहीं ज्यादा तले हुए पकवानों का सेवन सेहत के लिए नुकसानदायक होता है। जिससे आपके पेट में गैस और अन्य समस्याएं हो सकती हैं।

सीजनल फ्रूट्स से रहे स्वस्थ

होली पर सीजनल फ्रूट्स को अपनी लिस्ट में शामिल करना अच्छा विकल्प है। अंगूर, पपीता, संतरा, चीकू, तरबूज आदि पाचन क्रिया को सही रखने में मदद करते हैं। आप फ्रूट चाट, सलाद किसी भी रूप में इन फलों का सेवन कर सकते हैं। खासकर, खट्टे फलों का सेवन करने से इम्यूनिटी और बूस्ट होती है साथ ही आपका शरीर भी स्वस्थ रहता है।

Next Story