Begin typing your search above and press return to search.

Happy Sawan 2025 Messages & Shayari: शिवभक्ति से ओतप्रोत सावन 2025 का शुभारंभ, अपनों को भेजें ये सुंदर शुभकामनाएं

Sawan Shayari Hindi 2025: Sawan Wishes And Quotes 2025: सावन का पवित्र महीना 11 जुलाई यानी आज से शुरू हो गया है. सावन का पावन महीना हरियाली, भक्ति और आस्था से भरा होता है.

Happy Sawan 2025 Messages & Shayari: शिवभक्ति से ओतप्रोत सावन 2025 का शुभारंभ, अपनों को भेजें ये सुंदर शुभकामनाएं
X
By Neha Yadav

Sawan Shayari Hindi 2025: Sawan Wishes And Quotes 2025: सावन का पवित्र महीना 11 जुलाई यानी आज से शुरू हो गया है. सावन का पावन महीना हरियाली, भक्ति और आस्था से भरा होता है. एक ओर जहाँ यह महीना हरियाली से भरपूर होता है. प्रकृति सुंदर और हरी-भरी रूप में नजर आती है, जिससे मन प्रसन्न हो जाता है. वहीँ दूसरी ओर भक्ति और आस्था से भरा होता है.

सावन का महीना शिव भक्तों के लिए खास होता है. क्योंकि हिंदू पंचांग के अनुसार सावन का महीना भगवान शिव को समपर्ति होता है. सावन के सोमवार को शिव भक्त व्रत रखते हैं और पूजा-अर्चना करते हैं. भक्त शिवलिंग पर जल, दूध, बेलपत्र, भांग और धतूरा चढ़ाकर भगवान शिव को प्रसन्न करते हैं.

मान्यता है सावन में सच्चे मन से भगवान शिव की पूजा-अर्चना करने से भोलेनाथ प्रसन्न होते हैं और मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं. सावन के इस शुभ अवसर पर लोग एक दूसरे को शुभकामनाएं मैसेज भेजते हैं. साथ ही व्हाट्सएप, फेसबुक या इंस्टाग्राम पर स्टेटस भी लगाते हैं. हम भी आपके लिए ऐसे ही कुछ बेस्ट शायरी और कोट्स लेकर आये हैं. जिसे आप अपने दोस्तों, परिवार और प्रियजनों को भेज कर सवान की शुभकामनाएं(Happy Sawan Wishes 2025) दे सकते हैं.

1. सत्य शिव हैं, अनंत शिव हैं,

हर मन में बसे भगवंत शिव हैं।

सावन की पहली बूंद के साथ

शिव भक्ति का आरंभ करें।

आप सभी को सावन की हार्दिक शुभकामनाएं!

2. सावन की हरियाली में खुशियों की बहार हो

सावन के झूले, बारिश की फुहार हो।

भोलेनाथ की कृपा सदा आप पर बनी रहे,

यही दुआ है हमारी, आपका जीवन खुशहाल हो।

3. सावन का महीना है, शिव का प्यारा साथ,

भक्ति में लीन हो जाए मन, मिले आत्मा को ठाठ।

भोले की महिमा अपरंपार,

हर बूँद में बसा शिव का प्यार।

4. शिव की भक्ति में लीन रहे मन

सावन की बूंदों में मिले सुकून।

हर दिन हो मंगलमय,

सावन की हार्दिक शुभकामनाएं!

5. सावन आया है भोले के दीवाने,

हर ओर गूंजे "हर हर महादेव" के तराने!

भोले की भक्ति में भीग जाए मन,

सावन का हर दिन हो शिवमय जीवन!

6. सावन की रिमझिम फुहारों में

शिव नाम का जप करें बार-बार।

जीवन में आए सुख-शांति अपार,

सावन की शुभकामनाएं स्वीकार करें यार।

7. सावन की हवा भी शिव मंत्र जपे,

हर कण-कण में भोलेनाथ बसे!

जो सच्चे दिल से शिव को पुकारे,

भोले उसके हर दुःख को सँवारे!

8. शिव की शक्ति से सब सम्भव है,

श्रद्धा रखो, सब कुछ संभव है।

सावन के पहले दिन

शिव को प्रणाम।

सावन की हार्दिक शुभकामनाएं!

9. रिमझिम बरसात में शिव नाम की गूंज हो,

मन मंदिर में भक्ति की धुन हो।

सावन का ये पावन पर्व,

आपके जीवन को खुशियों से भर दे।

हर हर महादेव! सावन की हार्दिक शुभकामनाएं!

10. सावन में शिव का नाम लो,

हर मन में उजाला भर लो।

सुख, समृद्धि और शांति पाओ,

भोले के चरणों में स्थान पाओ।

शुभ सावन!

Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story