Begin typing your search above and press return to search.

Happy Krishna Janmashtami 2025 Wishes , Photos : जन्माष्टमी के दिन अपनों को ऐसे दें शुभकामनाएं, जीत लेंगे सभी का दिल

Happy Krishna Janmashtami 2025 Wishes, Photos : आज देशभर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी की धूम दिखाई देगी, जगह-जगह मंदिरों को सजाया गया है, साथ ही कई प्रकार के आयोजन किए जा रहें हैं, इस खास दिन को और खास बनाने के लिए एक दूसरों को फोटो (Happy Krishna Janmashtami 2025 Wishes , Photos) और शायरी भेज के शुभकामनाएं देते हैं. अगर आप भी अपनों को शुभकामनाएं देना चाहते हैं तो हम आपको बताएंगे (Janmashtami Quotes in Hindi) जन्माष्टमी की शुभकामनाएं अपनों को कैसे दें.

Happy Krishna Janmashtami 2025 Wishes , Photos : जन्माष्टमी के दिन अपनों को ऐसे दें शुभकामनाएं, जीत लेंगे सभी का दिल
X
By Anjali Vaishnav

Happy Krishna Janmashtami 2025 Wishes , Photos : आज देशभर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी की धूम दिखाई देगी, जगह-जगह मंदिरों को सजाया गया है, साथ ही कई प्रकार के आयोजन किए जा रहें हैं, इस खास दिन को और खास बनाने के लिए एक दूसरों को फोटो (Happy Krishna Janmashtami 2025 Wishes , Photos) और शायरी भेज के शुभकामनाएं देते हैं. अगर आप भी अपनों को शुभकामनाएं देना चाहते हैं तो हम आपको बताएंगे (Janmashtami Quotes in Hindi) जन्माष्टमी की शुभकामनाएं अपनों को कैसे दें.

1 हाथी घोड़ा पालकी,जय कन्हैया लाल की,

आनंद उमंग भयो जय कन्हैया लाल की.

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं


2 कृष्ण की भक्ति में खो जाओ,

हर दुख-दर्द को भूल जाओ.

राधे-राधे जपो दिन रात,

जीवन में भर जाएगा सौभाग्य और साथ.

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं


3 माखन चुराने वाला, बंसी बजाने वाला,

गोपियों के दिलों को धड़काने वाला.

जय हो नंदलाला,

आप सभी को जन्माष्टमी की ढेरों शुभकामनाएं



4 पग-पग में फूल खिले,

हर खुशी आपको मिले,

कभी न हो दुखों का सामना,

यही है कृष्ण से कामना.

जय श्री कृष्ण


5 कान्हा की लीला है सबसे प्यारी,

वो है जग के रखवाले न्यारे.

आज उनका जन्मदिन है आया,

चलो मिलकर उत्सव मनाया.

शुभ जन्माष्टमी


6 छोटा सा नटखट कान्हा प्यारा,

सबका वो दुलारा न्यारा.

जन्माष्टमी का पर्व है आया,

हर दिल में बस जाए ये लाला.

शुभ जन्माष्टमी




Anjali Vaishnav

अंजली वैष्णव मैंने छत्तीसगढ़ के कल्याण कॉलेज भिलाई से बैचलर ऑफ जर्नलिज्म करने के बाद रायपुर कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय में M.sc Electronic Media की पढ़ाई की. इस दौरान मैने 2021 से TCP News, फिर TV 24 MPCG में बतौर कंटेट राइटर और बुलेटिन प्रोड्यूसर का कार्य किया, वर्तमान में मैं NPG.NEWS में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं, कंटेंट राइटिंग के साथ मुझे रिपोर्टिंग करना पसंद है.

Read MoreRead Less

Next Story