Begin typing your search above and press return to search.

Haj Yatra 2023-छत्तीसगढ़ में हज यात्री ध्यान दें: यात्रा की प्रथम किश्त 7 अप्रैल तक और दस्तावेज 10 अप्रैल तक जमा करें

Haj Yatra 2023-छत्तीसगढ़ में हज यात्री ध्यान दें: यात्रा की प्रथम किश्त 7 अप्रैल तक और दस्तावेज 10 अप्रैल तक जमा करें
X
By NPG News

रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य हज कमेटी के चेयरमैन मोहम्मद असलम खान ने बताया कि हज कमेटी ऑफ़ इंडिया मुंबई के सर्कुलर 08 से प्राप्त सूचना अनुसार हज 2023 हेतु चयनित समस्त आवेदक यात्रा की पहली किश्त राशि 81 हजार 800 रूपए प्रति हाजी 07 अप्रैल 2023 तक जमा करें। पहली किश्त की राशि ONLINE/SBI/UBI में जमा कर उसकी पे-स्लिप, मेडिकल सर्टिफिकेट, हज आवेदन फॉर्म मय सहपत्र और पासपोर्ट 10 अप्रैल 2023 तक कार्यालय छत्तीसगढ़ राज्य हज कमेटी, रायपुर में जमा कराए। उन्होंने बताया कि पे-स्लिप एवं मेडिकल सर्टिफिकेट का प्रारूप हज कमेटी की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

मोहम्मद असलम खान ने बताया की हज 2023 के लिए जाने वाले हज यात्रियों के सहायतार्थ, खादिमुल हुज्जाज के ऑनलाइन आवेदन 10 अप्रैल 2023 तक आमंत्रित किये गए है। खादिमुल हुज्जाज हेतु निर्धारित अहर्ताए एवं नियमावली का सम्पूर्ण विवरण हज कमेटी की वेबसाइट पर उपलब्ध है। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय, छत्तीसगढ़ राज्य हज कमेटी रायपुर के दूरभाष क्रमांक 0771-4266646 पर संपर्क किया जा सकता है।

Next Story