Begin typing your search above and press return to search.

Dress Code Temple: मंदिर में ड्रेस कोड लागू, हाफ पैंट-स्लीवलेस कपड़े में नो एंट्री

मंदिर में ड्रेस कोड लागू कर दिया गया। मंदिर के बाहर बोर्ड लगाया गया है, जिसमे भक्तों से अनुरोध किया गया है कि वह मंदिर में पूरे कपड़े पहनकर आएं। हाफ शर्ट, हाफ पैंट, कटी-फटी जींस, स्कर्ट, स्लीवलेस

Dress Code Temple: मंदिर में ड्रेस कोड लागू, हाफ पैंट-स्लीवलेस कपड़े में नो एंट्री
X
By Chitrsen Sahu

Dress Code Temple: गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के एक और मंदिर में ड्रेस कोड लागू कर दिया गया। मंदिर के बाहर बोर्ड लगाया गया है, जिसमे भक्तों से अनुरोध किया गया है कि वह मंदिर में पूरे कपड़े पहनकर आएं। हाफ शर्ट, हाफ पैंट, कटी-फटी जींस, स्कर्ट, स्लीवलेस कपड़े में मंदिर में प्रवेश नहीं मिलेगी। मंदिर समिति की इस पहल की लोग सराहना कर रहे हैं। वहीं अब बोर्ड लगने के बाद भक्त पूरे कपड़े पहनकर मंदिर में प्रवेश कर रहे हैं।

मंदिर में लगाए गए बोर्ड

गाजियाबाद के बापूधाम थाना क्षेत्र के संजय नगर सेक्टर 23 में हनुमान मंदिर स्थित है। इस हनुमान मंदिर में रोजाना भारी भीड़ उमड़ती है। मान्यता है कि अगर आप इस मंदिर में 21 मंगलवार को पूरे विधि-विधान के साथ पूजा-पाठ करते हैं तो आपकी सारी मनोकामनां पूरी हो जाती है। इसके अलावा ऐसी भी मान्यता है कि मंदिर में 40 दिन दीपक जलाने से 41वें दिन सभी मनोकामनां पूरी हो जाती है। वहीं जो भक्त मंदिर आने में असमर्थ होते हैं उनके लिए मंदिर समिति की ओर से विषेश व्यवस्था की गई है। दरअसल, भक्त घर बैठे पुजारी के माध्यम से दीपक जलाते हैं और ऑनलाइन दर्शन भी करते हैं। इन्हीं मान्यताओं और भक्तों की उमड़ती भीड़ को देखते हुए मंदिर समिति की ओर से नई पहल की गई है। समिति की ओर से मंदिर के बाहर बोर्ड लगाया गया है, जिसमे साफ लिखा गया है कि भक्त पूरे कपड़े पहनकर ही मंदिर में आएं। इसका मतलब है कि हाफ शर्ट, हाफ पैंट, स्कर्ट, स्लीवलेस कपड़े पहनकर न आएं।

समिति के फैसले को सराहा

इससे पहले भक्त मंदिर में ठीक ठाक कपड़े पहनकर नहीं आते थे, चाहे वो युवक-युवती या महिला पुरुष हो। कोई हाफ पैंट तो कोई स्कर्ट या हाफ स्लीव शर्ट पहनकर आते थे। मंदिर में कई जगहों पर बोर्ड लगने के बाद अब भक्त पूरे कपड़े पहनकर मंदिर में आ रहे हैं। वहीं मंदिर समिति के इस फैसले को लोगों ने काफी सराहा है।

Next Story