Begin typing your search above and press return to search.

Friendship Day Gifts For Friends: कब और क्यों मनाया जाता है फ्रेंडशिप डे? दोस्त को दे सकते हैं ये गिफ्ट

Friendship Day Kab Hai: फ्रेंडशिप डे या मित्रता दिवस हर साल अगस्त के पहले रविवार को मनाया जाता है। इस बार फ्रेंडशिप डे 3 अगस्त को मनाया जाएगा। यह दिन उन दोस्तों के लिए खास होता है, जो हमारी जिंदगी में खुशियां लाते हैं और हर सुख-दुख में साथ निभाते हैं। दोस्तों के बिना जिंदगी अधुरी है। एक अच्छा दोस्त हमें सही रास्ते पर ले जाता हैं और गलत रास्ते से दूर भी रखता है। इसी को लेकर फ्रेंडशिप डे बनाया जाता है। तो चलिए जानते हैं फ्रेंडशिप डे कब और क्यों मनाया जाता है। साथ ही अपने दोस्त को क्या गिफ्ट दे सकते हैं।

कब और क्यों मनाया जाता है फ्रेंडशिप डे? दोस्त दे सकते हैं ये गिफ्ट
X
By Chitrsen Sahu

Friendship Day Kab Hai: फ्रेंडशिप डे या मित्रता दिवस हर साल अगस्त के पहले रविवार को मनाया जाता है। इस बार फ्रेंडशिप डे 3 अगस्त को मनाया जाएगा। यह दिन उन दोस्तों के लिए खास होता है, जो हमारी जिंदगी में खुशियां लाते हैं और हर सुख-दुख में साथ निभाते हैं। दोस्तों के बिना जिंदगी अधुरी है। एक अच्छा दोस्त हमें सही रास्ते पर ले जाता हैं और गलत रास्ते से दूर भी रखता है। इसी को लेकर फ्रेंडशिप डे बनाया जाता है। तो चलिए जानते हैं फ्रेंडशिप डे कब और क्यों मनाया जाता है। साथ ही अपने दोस्त को क्या गिफ्ट दे सकते हैं।

क्यों मनाया जाता है फ्रेंडशिप डे

जानकारी के मुताबिक, 1935 में अमेरिकी सरकार ने अगस्त के पहले रविवार को फ्रेंडशिप डे मनाने की घोषणा की थी। जिसके बाद यह परंपरा देखते ही देखते पूरी दुनिया में फैल गई। दोस्ती और आपसी रिश्तों के मजबूत करने के लिए भारत सहित कई देशों में फ्रेंडशिप डे मनाया जाता है।

कैसे मनाया जाता है फ्रेंडशिप डे

अगर आप ये सोच रहे होंगे की फ्रेंडशिप डे कैसे मनाया जाता है, तो बता दें कि इस दिन अपने खास दोस्तों को फ्रेंडशिप डे की बधाई दी जाती है। इसके अलावा उन्हें कोई अच्छा सा गिफ्ट दिया जाता है। इतना ही नहीं इस दिन दोस्त एक दूसरे को फ्रेंडशिप बैंड भी पहनाते है, जिसे सच्ची दोस्ती का प्रतिक माना जाता है। आज के समय में सोशल मीडिया पर फ्रेंडशिप डे का अपना एक अलग ही ट्रेंड है।

दोस्त को फ्रेंडशिप डे पर क्या दें गिफ्ट

  • फिटनेस बैंड या फिर स्मार्ट वॉच- यह आपके दोस्त की हेल्थ की मॉनिटरिंग में मददगार साबित हो सकती है।
  • हैंडमेड ग्रीटिंग कार्य या लेटर- इसमें आप अपने दोस्त के साथ बिताए कुछ खास पल को लिखकर उसे गिफ्ट दे सकते हैं।
  • फ्रेंडशिप बैंड- आप अपने दोस्त को फ्रेंडशिप बैंड पहना सकते हैं, क्योंकि इसे सच्ची दोस्ती का प्रतिक माना जाता है।
  • फोटो फ्रेम- आप अपने दोस्त के साथ बिताए कुछ खास पल की फोटो फ्रेम गिफ्ट दे सकते हैं।
  • ट्विनिंग टी शर्टस- आप कुछ टैगलाइन वाली ट्विनिंग टी शर्टस ले सकतें हैं।
  • डायरी या फिर बुक- आप अपने दोस्त को इसकी पसंद की डायरी या फिर बुक गिफ्ट कर सकते हैं।


Next Story