Begin typing your search above and press return to search.

Diwali Tips चाहते हैं इस दिवाली बनें मालामाल तो पहले ही कर लें ये सारे काम, वरना होगा बड़ा नुकसान

Diwali Tips 12 नवंबर 2023 को नरक चतुर्दशी मनाई जाएगी, जिसे आम भाषा में छोटी दिवाली के नाम से जाना जाता है। दिवाली से जरूरी कुछ बातों का ध्यान दें..

Diwali Tips चाहते हैं इस दिवाली बनें मालामाल तो पहले ही कर लें ये सारे काम, वरना होगा बड़ा नुकसान
X
By Shanti Suman

Diwali Tips: 2023 में दिवाली 12 नवंबर दिन रविवार को मनाया जाएगा। यह त्योहार 5 दिनों तक मनाया जाता है, जो 10 नवंबर धनतेरस से शुरू होकर 15 नवंबर 2023 भाई दूज पर समाप्त होगा। इन 5 दिनों में लोग माता लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए अलग-अलग तरह के अनुष्ठान करते हैं।मान्यता है कि इस दिन सोना चांदी या अन्य सामान खरीदने पर सौभाग्य और समृद्धि प्राप्त की होती है। 12 नवंबर 2023 को नरक चतुर्दशी मनाई जाएगी, जिसे आम भाषा में छोटी दिवाली के नाम से जाना जाता है। दिवाली से जरूरी कुछ बातों का ध्यान दें...


दिवाली पर इन चीजों को घर से रखें दूर

वास्तु शास्त्र के अनुसार, टूटी-फूटी वस्तुएं नकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित कर सकती हैं और ये घर के सकारात्मक वातावरण को भी प्रभावित करती है. दीपावली के शुभ दिन में घर में किसी भी प्रकार की टूटी-फूटी या क्षतिग्रस्त वस्तु रखना अशुभ माना जाता है. मान्यता के अनुसार, ऐसी वस्तुओं के घर में होने से ही व्यक्ति को धन हानि और तनाव हो सकता है.

मान्यताओं के अनुसार, दीपावली के दिन ही घर के अंदर कूड़ा इकट्ठा नहीं होने देना चाहिए. इसलिए घर के अंदर कूड़ेदान रखने की भी मनाही है. दिवाली से पहले ही घर के सभी कचड़े का निपटान करना बहुत महत्वपूर्ण होता है. मान्यताओं के अनुसार घर के अंदर कूड़ादान रखने से नकारात्मक ऊर्जा आकर्षित होती है.

पुराने झाड़ू को हटाकर घर में नई झाड़ू लगाने की सलाह देते हैं. पुरानी झाड़ू नकारात्मक ऊर्जा उत्पन्न करती है. जिससे घर की साफ सफाई और स्वच्छता प्रभावित हो सकती है. इसलिए दीपावली के दिन घर से पुरानी झाड़ू हटाकर नई झाड़ू रखनी चाहिए.।

दिवाली के दिन घर से सभी मुरझाए हुए पौधों को हटाना बहुत ज़रूरी होता है। मुरझाए हुए पौधे नकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित करते हैं, और घर की पूरे वातावरण को भी प्रभावित करते हैं।


दिवाली 2023 शुभ मुहूर्त समय

10 नवंबर 2023 शुक्रवार धनतेरस सायं 06:02 बजे से रात्रि 08:00 बजे तक

11 नवंबर 2023 शनिवार छोटी दिवाली रात्रि 11:39 बजे से रात्रि 12:32 बजे तक

12 नवंबर 2023 रविवार दिवाली शाम 05:40 बजे से शाम 07:36 बजे तक

13 नवंबर सोमवार गोवर्धन पूजा प्रातः 06:18 से प्रातः 08:36 तक

14 नवंबर मंगलवार भाई दूज दोपहर 01:17 बजे से दोपहर 03:30 बजे तक

धनतेरस: 10 नवंबर, 2023 त्रयोदशी - धनतेरस एक खुशी का त्योहार है जो धन, समृद्धि और दिवाली की शुभ शुरुआत का जश्न मनाता है। धनतेरस के दिन लोग अपने घरों को साफ करते हैं, नए कपड़े खरीदते हैं और सोना-चांदी खरीदते हैं क्योंकि इसे शुभ माना जाता है।दिवाली 2023 की अमावस्या तिथि 12 नवंबर को दोपहर 02:45 से शुरू होगी और 13 नवंबर दोपहर 2:57 मिनट पर समाप्त हो जाएगी। 12 नवंबर को पूजा का समय शाम को 5:39 से 8:16 मिनट तक है।

दिवाली 2023 शुभ मुहूर्त: अमावस्या तिथि 12 नवंबर को दोपहर 2 बजकर 44 मिनट पर प्रारंभ होगी और 13 नवंबर को दोपहर 02 बजकर 56 मिनट तक रहेगी। दिवाली 2023 लक्ष्मी पूजन मुहूर्त: दिवाली के दिन लक्ष्मी पूजन मुहूर्त शाम 05 बजकर 39 मिनट से प्रारंभ होकर शाम 07 बजकर 35 मिनट तक रहेगा।

Next Story