Begin typing your search above and press return to search.

Dhanteras Ke Din Kya Kharide: पैसों से भर जाएगी तिजोरी! धनतेरस के दिन घर लाए ये चीजें, खुश हो जाएंगे धन के देवता

Dhanteras Ke Din Kya Kharide: दीपावली का नाम आते ही सबसे पहला ख्याल शॉपिंग, गिफ्ट, और बहुत सारे पटाखों का आता है, दीपावली का पर्व हर किसी के लिए बेहद खास होता है, लेकिन माना जाता है कि धनतेरस(Dhanteras 2025) के दिन खरीदारी करना(Dhanteras Shopping) शुभ माना जाता है, आइए जानते हैं कौन सी चीजें धनतेरस के दिन जरूर खरीदें…

Dhanteras Ke Din Kya Kharide: पैसों से भर जाएगी तिजोरी! धनतेरस के दिन घर लाए ये चीजें, खुश हो जाएंगे धन के देवता
X
By Anjali Vaishnav

Dhanteras Ke Din Kya Kharide: दीपावली का नाम आते ही सबसे पहला ख्याल शॉपिंग, गिफ्ट, और बहुत सारे पटाखों का आता है, दीपावली का पर्व हर किसी के लिए बेहद खास होता है, ये वही समय होता है जब सभी परिवार वालों दोस्तों और सभी प्रियजनों से इस व्यस्त शेड्यूल से हटकर मिल पाते हैं. इस दीपावली वैसे तो 5 दिनों का होता है लेकिन शॉपिंग(Dhanteras Shopping) का सिलसिला लगभग 1 महिने पहले से शुरू हो जाता है.

वैसे तो दीपावली का हर दिन विशेष होता है लेकिन माना जाता है कि धनतेरस(Dhanteras 2025) के दिन खरीदारी करना(Dhanteras Shopping) शुभ माना जाता है, माना जाता है कि इस दिन बेहद शुभ योग बने होते हैं. लेकिन कुछ खास चीजों को अपनी शॉपिंग लिस्ट में शामिल करना आपके लिए और भी ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकता है, धनतेरस (Dhanteras 2025) के दिन धन के देवता कुबेर साथ ही धनवंतरी, और माता लक्ष्मी की भी पूजा की जाती है, माना जाता है कि इस दिन मन लगाकर विधि विधान से पूजा करने पर धन की कमी नहीं होती. अगर आप भी इस धनतेरस(Dhanteras 2025) खुशियां घर लाना चाहते हैं साथ ही ये भी चाहते हैं कि आपके जीवन में कभी धन की कमी न हो तो ये आर्टिकल आपके लिए बेहद खास होने वाला है, हम आपको बताएंगे ऐसी चीजें जिसे धनतेरस के दिन घर लाने से आपके घर सुख-समृद्धि आएगी, साथ ही बरकत भी बनी रहेगी...

आइए जानते हैं कौन सी चीजें धनतेरस के दिन जरूर खरीदें (Dhanteras Ke Din Kya Kharide)

सोने चांदी से बनी चीजें

धनतेरस के दिन सोने-चांदी से बनी चीजें खरीदना बेहद शुभ माना जाता है, आप चाहें को चांदी से बनी माता लक्ष्मी और गणेश जी की छोटी सी मुर्ति भी घर लेकर आ सकते हैं, जो आपके लिए सौभाग्य लेकर आ सकता है. सोने के दाम चाहे कितने भी मंहगे हो जाएं लेकिन धनतेरस पर सोने चांदी की दुकानों में ग्राहकों की भीड़ जरूर नजर आएगी, माना जाता है कि इस दिन सोन-चांदी की खरीदारी करने से धन की कमी कभी नहीं होती.



पीतल या कांसे के बर्तन

सोने-चांदी के दाम काफी बढ़ चुके हैं ऐसे में अगर आप सोना-चांदी नहीं खरीदना चाहते और चाहते हैं कि बजट में ही कुछ अच्छी चीज़ ले लें तो पीतल या कांसे का बर्तन आप जरूर ले सकते हैं, धनतेरस के दिन इन धातु के बर्तनों को लेना शुभ माना जाता है.


धनिया

धनतेरस के दिन कुछ लें या न लें लेकिन धनिया के बीज जरूर घर लेकर आना चाहिए, माना जाता है कि धनिया समृद्धि का प्रतिक होता है, माना जाता है कि इस धनिया घर लेकर आने से माता लक्ष्मी काफी प्रसन्न होती है जिससे धन की कमी कभी नहीं होती, बरकत बनी रहती है. धनिया के बीज माता लक्ष्मी की पूजा में भी उपयोग होता है इसलिए आप इस दिन धनिया के बीज लेकर आएं और लक्ष्मी पूजा वाले दिन माता लक्ष्मी को अर्पित करें.



झाड़ू

धनतेरस के दिन झाड़ू लेना भी बेहद लाभकारी माना जाता है, झाड़ू पर माता लक्ष्मी का वास माना जाता है, इसलिए इसस दिन झाड़ू जरूर खरीदें. इससे घर में कभी दरिद्रता नहीं आती साथ ही सुख समृद्धि बनी रहती है.





डिस्क्लेमर- बताई गई बातें धार्मिक मान्यताओं के आधार पर है NPG.NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता.

Next Story