Begin typing your search above and press return to search.

Vastu Shastra: बिस्तर पर बैठकर भोजन करने वाले सावधान, हो सकते हैं कई भारी नुकसान

अधिकतर लोग जल्दबाजी, थकान या फिर मनोरंजन के लिए बिस्तर पर बैठकर खाना खाते हैं, लेकिन यह आदत आपके जिवन में धीरे-धीरे कई तरह की समस्याएं पैदा कर सकती है। बिस्तर पर बैठकर खाना खाने की आदत न केवल घर की ऊर्जा को प्रभावित करती है, बल्कि स्वास्थ्य, आर्थिक और मानसिक शांती को भी नुकसान पहुुंचाती है। तो चलिए जानते हैं बिस्तर पर बैठकर आखिर खाना क्यों नहीं खाना चाहिए?

बिस्तर पर बैठकर भोजन करने वाले सावधान, हो सकते हैं कई भारी नुकसान
X
By Chitrsen Sahu

Vastu Shastra: आजकल की इस भागदौड़ भरी जिंदगी में लोग वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra) को नजरअंदाज कर कई ऐसी गलतियां कर जाते हैं, जो उन्हें आर्थिक के साथ ही मानसिक तौर पर भी नुकसान पहुंचा सकती है। इन्हीं में से एक है बिस्तर पर बैठकर खाना खाना। अधिकतर लोग जल्दबाजी, थकान या फिर मनोरंजन के लिए बिस्तर पर बैठकर खाना खाते हैं, लेकिन यह आदत आपके जिवन में धीरे-धीरे कई तरह की समस्याएं पैदा कर सकती है। बिस्तर पर बैठकर खाना खाने की आदत न केवल घर की ऊर्जा को प्रभावित करती है, बल्कि स्वास्थ्य, आर्थिक और मानसिक शांती को भी नुकसान पहुुंचाती है। तो चलिए जानते हैं बिस्तर पर बैठकर आखिर खाना क्यों नहीं खाना चाहिए?

1- बढ़ता है नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव

भोजन एक सकारात्मक ऊर्जा देने वाली प्रक्रिया है, जिसे सही जगह पर बैठकर करना चाहिए। भोजन करने के समय शरीर और मन को सतर्क रखना चाहिए। वास्तु शास्त्र के मुताबिक, बिस्तर को आराम और निद्रा का स्थान माना जाता है, ऐसे में बिस्तर पर बैठकर खाना खाने से ऊर्जा प्रभावित होती है और नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव बढ़ता है।

2- पाचन तंत्र पर पड़ता है असर

बिस्तर पर बैठकर खाना खाने से शरीर की स्थिति खराब होती है, जिससे पाचन तंत्र पर असर पड़ता है। इसी कारण ही एसिडिटी, कब्ज मोटापा और गैस जैसी समस्या उत्पन्न होती है।

3- मां लक्ष्मी हो जाती है नाराज

वास्तु शास्त्र के अनुसार, बिस्तर पर बैठकर खाना खाने से मां लक्ष्मी नाराज हो जाती है, जिसके कारण घर में आर्थिक तंगी के साथ ही आय के स्त्रोंतो में बाधा उत्पन्न हो जाती है। ऐसी भी मान्यता है कि बिस्तर पर बैठकर खाना खाने से घरों में पैसों का ठहराव नहीं हो पाता।

4- घरों में होती है सकारात्मक ऊर्जा की कमी

वास्तु शास्त्र के अनुसार, जिन घरों में बिस्तर पर बैठकर खाना खाया जाता है उन घरों में सकारात्मक ऊर्जा की कमी होने लगती है। इसका असर सीधे तौर पर घर के सदस्यों के स्वास्थ्य पर देखने को मिलता है। साथ ही छोटी बीमारी भी लंबे सम तक बनी रहती है।

इस तरह करें बचाव

अगर आप भी वास्तु शास्त्र के नकारात्मक प्रभाव से बचना चाहते हैं तो आज से ही बिस्तर पर खाना खाना छोड़ दीजिए। डायनिंग टेबल, जमीम या फिर चटाई बिछाकर ही भोजन करें।

भोजन करते वक्त कभी भी मोबाइल, टीवी आदि का उपयोग न करें। बल्कि इससे दूरी बनाने में ही समझदारी है।

बिस्तर पर भोजन करने की आदत छोड़कर अपने परिवार के साथ भोजन करें।

Next Story