Begin typing your search above and press return to search.

Basant panchami 2026 : कहीं बच्चों को मिलता है पहला अक्षर ज्ञान, तो कहीं होती है गंगा आरती-पतंगबाजी, देश भर में ऐसे मनाई जाती है बसंत पंचमी

Basant panchami 2026 : हर राज्यों में इस त्यौहार को लेकर अलग-अलग परम्पराएं और मान्यता है.

Basant panchami 2026 : कहीं बच्चों को मिलता है पहला अक्षर ज्ञान, तो कहीं होती है गंगा आरती-पतंगबाजी, देश भर में ऐसे मनाई जाती है बसंत पंचमी
X
By Meenu Tiwari

Basant Panchami 2026, : 23 जनवरी को बसंत पंचमी है. इस दिन माँ सरस्वती की पूजा की जाती है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती का प्राकट्य हुआ था. इस दिन माता सरस्वती की पूजा अर्चना करने से राहु के अशुभ प्रभाव में कमी आती है. साथ ही बसंत पंचमी भारतीय परंपरा का ऐसा पर्व है, जो धर्म, प्रकृति, संस्कृति और शिक्षा चारों को एक सूत्र में पिरोता है. लेकिन क्या आप जानते हैं हर राज्यों में इस त्यौहार को लेकर अलग-अलग परम्पराएं और मान्यता है. हर राज्य में इसे अलग-अलग तरीके से मनाया जाता है. तो चलिए फिर जानते हैं... कब है वसंत पंचमी और इसकी परम्पराएं.


गौरतलब है की देशभर में शैक्षणिक संस्थानों, विद्यालयों और घरों में विशेष पूजा-अर्चना कर विद्यार्थियों की विद्या और सफलता की कामना की जाती है. कई स्थानों पर बच्चों को पहली बार अक्षर ज्ञान दिलाने की परंपरा भी निभाई जाती है, जिसे विद्यारंभ कहा जाता है.


बसंत पंचमी का पर्व 23 जनवरी को


माघ मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को बसंत पंचमी का पर्व मनाया जाता है. इस बार बसंत पंचमी का पर्व 23 जनवरी दिन शुक्रवार को मनाया जाएगा. यह पर्व ऋतु परिवर्तन, ज्ञान, विद्या, संगीत और सृजनात्मकता का प्रतीक माना जाता है. मान्यता है कि इसी दिन मां सरस्वती का प्राकट्य हुआ था.


बंगाली इस दिन बच्चों को पहला अक्षर लिखना सिखाते हैं




पश्चिम बंगाल, ओडिशा और असम में भव्य तरीके से बसंत पंचमी के दिन विद्या की देवी मां सरस्वती का पूजन किया जाता है. बंगाल में बसंत पंचमी के दिन हाते खोड़ी भी होता है. इस दिन माता-पिता बच्चों को पहला अक्षर लिखना सिखाते हैं. माना जाता है कि बसंत पंचमी के दिन हाते खोड़ी करने से बच्चे पर मां सरस्वती की विशेष कृपा होती है.


बंगाली समाज की रीता चक्रवर्ती और मौसमी ने बताया की हाते खोड़ी परम्परा के अनुसार बंगाली समुदाय का जो भी बच्चा पहली बार शिक्षा प्राप्त करने लायक होता है उसे इसी दिन समुदाय के पंडित द्वारा स्लेट और पेंसिल से बांग्ला, हिंदी और इंग्लिश के अक्षर ज्ञान कराया जाता है.

पंजाब और हरियाणा में पीले वस्त्र पहनकर करते हैं पारम्परिक भोजन




पंजाब और हरियाणा में बसंत पंचमी को पीली सरसों के लहलहाते खेतों से जोड़कर देखा जाता है. बसंत पंचमी सरसों की फसल के पकने का संकेत देता है. इस दिन पंजाब और हरियाणा में पीले वस्त्र पहनकर पारंपरिक भोजन का स्वाद लिया जाता है. इसके साथ ही पतंग भी उड़ाई जाती है.

उत्तर प्रदेश में प्रयागराज के त्रिवेणी संगम में स्नान करना फलदायी




उत्तर प्रदेश के वाराणसी और प्रयागराज के घाटों पर विशेष गंगा आरती का आयोजन होता है और स्नान का भी विशेष महत्व माना गया है. बसंत पंचमी के दिन प्रयागराज के त्रिवेणी संगम में स्नान करना फलदायी माना जाता है. कहा जाता है कि पवित्र नदी में स्नान से सारे पापों का नाश होता है और घर में समृद्धि का वास होता है.

राजस्थान और गुजरात में बसंत पंचमी के दिन पतंगबाजी के बड़े आयोजन


राजस्थान और गुजरात में बसंत पंचमी के दिन पतंगबाजी के बड़े आयोजन किए जाते हैं. इस दिन लोग पीले कपड़ों से लेकर पीले फूलों की माला भी धारण करते हैं. राजस्थान और गुजरात में बसंत पंचमी को नए ऊर्जावान मौसम के रूप में देखा जाता है.



तेलंगाना में बसंत पंचमी के दिन अक्षर अभ्यासम का आयोजन


तेलंगाना के बासर में मां सरस्वती का विश्व प्रसिद्ध मंदिर है, जहां बसंत पंचमी के दिन अक्षर अभ्यासम का आयोजन होता है. इसमें बच्चों को शिक्षित करने के प्रयास से लिखना और पढ़ना सिखाया जाता है और विद्या से जुड़ी चीजों का दान भी किया जाता है.


Next Story