Bada mangal ko kya karen upay : आखिरी बड़े मंगल पर करें ये आसान उपाय, हनुमान जी की कृपा से बदल जाएगी किस्मत!

Bada Mangal Ko Kya Karen Upay: आज 10 जून 2025 दिन मंगलवार को ज्येष्ठ मास का 'अंतिम बड़ा मंगल' है। आज का दिन भक्तों के लिए बड़ा ही पावन और फलदायी माना जाता है। आज के दिन जगह-जगह भंडारा, पूजा-पाठ के साथ ही हनुमान चालीसा के पाठ का भी आयोजन किया जाता है। ऐसी मान्यता है कि बड़े मंगल को किए गए पूजा-पाठ से बजरंगबली जल्द प्रसन्न होते हैं और भक्तों की मनोकामनाएं भी जल्द पूरे होते हैं। तो हम जानेंगे हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए क्या करना चाहिए, उससे पहले हम जानते है बड़ा मंगल का महत्व।
बड़ा मंगल का महत्व
आपको बता दें कि ज्येष्ठ महीने में आने वाला हर मंगलवार बड़ा मंगल कहलाता है, इसके पीछे का जो कारण है उसे जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे। दरअसल, ऐसी मान्यता है कि इसी दिन प्रभू श्री राम और हनुमान जी की मुलाकात हुई थी। तभी से बड़ा मंगल को हनुमान जी की विशेष पूजा के लिए पवित्र माना जाता है। इस दिन का बड़ा ही महत्व है। भक्त अगर सच्चे मन और लगन से हनुमान जी की पूजा करें तो आर्थिक के साथ उनके अन्य समस्याएं भी खत्म हो जाएंगी। तो चलिए जानते हैं हनुमान जी को प्रसन्न करने के खास उपाय...
प्रभु श्रीराम के मंत्रों का जाप करें
बड़े मंगल के दिन अगर आप 'ॐ श्री रामाय नमः' या फिर 'श्री राम जय राम जय-जय राम' के मंत्र का जाप करते हैं तो यह आपके लिए लाभकारी सिद्ध साबित हो सकता है। क्योकि हनुमान जी अपने आराध्य श्रीराम से जुड़ी हर आराधना से प्रसन्न होते हैं।
शांत होगा मंगल दोष
इसके अलावा आप अंतिम बड़े मंगल को 'ॐ क्रां क्रीं क्रौं स: भौमाय नमः' या फिर 'ॐ भौ भौमाय नमः' का भी जाप कर सकते हैं। माना जाता है कि इन मंत्रों के जाप से मंगल दोष शांत होता है और शक्ति का भी संचार होता है।
राम चालीसा या सुंदरकांड का पाठ करें
बड़े मंगल के दिन आप सुबह और शाम सुंदरकांड, हनुमान चालीसा या राम चालीसा का पाठ कर सकते हैं, इससे ने सिर्फ मानसिक शांति मिलती है बल्कि सभी बाधाएं भी दूर होती हैं।
हनुमान जी को चढ़ाएं प्रिय भोग
बड़े मंगल को आप बजरंगबली को उनके प्रिय भोग जैसे इमरती, बेसन के लड्डू, और बूंदी पान के बीड़ा का भोग लगाएं और प्रसाद स्वरूप लोगों में बांटें। बजरंगबली को उनके प्रिय भोग लगाने से वह और भी जल्दी प्रसन्न होंगे और आपकी सभी मनोकामनाएं भी पूरी करेंगे।
चमेली के तेल और सिंदूर का अर्पण करें
बड़े मंगल को बजरंगबली को चमेली के तेल में सिंदूर मिलाकर चढ़ाना बहुत ज्यादा ही शुभ माना जाता है। क्योकि यह बजरंगबली के बल-भक्ति और तेज का प्रतीक है।
दान पुण्य करें
बड़े मंगल के दिन फल-फूल, लाल वस्त्र या गरीब लोगों को भोजन दान करते हैं तो आपको न सिर्फ पुण्य मिलेगा बल्कि सभी दुखों का भी नाश होता है। इसलिए आज के दिन दान पुण्य को शुभ माना गया है।