Ayodhya Ramlala Aarti Live: अयोध्या में रामलला का दिव्य श्रृंगार, 30 अगस्त को हुआ रामलला का दिव्य श्रृंगार, देखें अलौकिक दर्शन
Ayodhya Ramlala Aarti Live: अयोध्या धाम में श्री राम जन्मभूमि मंदिर में विराजमान श्री रामलला सरकार का 30 अगस्त को विशेष श्रृंगार हुआ।

Ayodhya Ramlala Aarti Live: अयोध्या धाम में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में विराजमान भगवान श्री रामलला का 30 अगस्त को दिव्य श्रृंगार हुआ। सुबह से ही मंदिर में भक्तों की भीड़ रही। सभी ने प्रभु के अलौकिक दर्शन किए और आरती में शामिल होकर आशीर्वाद पाया।
रामलला की आरती का समय
हर दिन की तरह 30 अगस्त को भी पूजा और आरती का क्रम तय समय पर हुआ।
- सुबह 6:30 बजे प्रभु को जगाकर पहली आरती की गई।
- दोपहर 12 बजे भोग आरती हुई।
- शाम 7:30 बजे संध्या आरती हुई।
- इसके बाद रात 8:30 बजे रामलला को शयन कराया गया।
- भक्तों के दर्शन का समय शाम 7:30 बजे तक ही रहा।
अलग-अलग वस्त्र और भोग
रामलला को हर दिन मौसम और समय के अनुसार वस्त्र पहनाए जाते हैं।
- गर्मी में हल्के सूती कपड़े।
- सर्दी में स्वेटर और ऊनी वस्त्र।
इसी तरह भगवान को दिन में चार बार अलग-अलग पकवान का भोग लगाया जाता है। ये व्यंजन मंदिर की रसोई में विशेष परंपरा से बनाए जाते हैं।
30 अगस्त का विशेष श्रृंगार
भाद्रपद माह की सप्तमी तिथि को रामलला का विशेष श्रृंगार किया गया। प्रभु को सुंदर वस्त्र, आभूषण और फूलों की मालाओं से सजाया गया। दिल्ली से लाई गई विशेष मालाओं ने श्रृंगार को और भव्य बना दिया।
भक्तों में उत्साह
सुबह से ही मंदिर परिसर भक्तों से भरा रहा। लोग आरती में शामिल हुए, भजन गाए और प्रभु रामलला के दर्शन कर अभिभूत हो गए।
