Begin typing your search above and press return to search.

Ashadh Month Starts from 23nd June : इस माह भगवान विष्णु चले जाएंगे 4 महीने के लिए योग निद्रा में, चातुर्मास होता है शुरू.... जाने कब है "देवशयनी एकादशी, गुरु पूर्णिमा, जगन्नाथ रथ यात्रा"

Ashadh Month Starts from 22nd June : आषाढ़ का हिंदू धर्म में विशेष महत्व है क्योंकि इस महीने में भगवान विष्णु 4 महीने के लिए योग निद्रा में चले जाते हैं. यह एकादशी के दिन होता है, इसलिए इसे देवशयनी एकादशी कहते हैं. उस दिन से ही चातुर्मास भी शुरू होता है, जिसमें सभी मांगलिक कार्य बंद हो जाते हैं.

Ashadh Month Starts from 23nd June : इस माह भगवान विष्णु चले   जाएंगे 4 महीने के लिए योग निद्रा में, चातुर्मास होता है शुरू.... जाने कब है देवशयनी एकादशी, गुरु पूर्णिमा, जगन्नाथ रथ यात्रा
X
By Meenu

Ashadh Month Starts from 23nd June : आषाढ़ माह हिंदू कैलेंडर का चौथा महीना है. आषाढ़ में भगवान विष्णु की पूजा करने का विशेष महत्व है. आषाढ़ का हिंदू धर्म में विशेष महत्व है क्योंकि इस महीने में भगवान विष्णु 4 महीने के लिए योग निद्रा में चले जाते हैं. यह एकादशी के दिन होता है, इसलिए इसे देवशयनी एकादशी कहते हैं.

उस दिन से ही चातुर्मास भी शुरू होता है, जिसमें सभी मांगलिक कार्य बंद हो जाते हैं क्योंकि देव शयन कर रहे होते हैं. आइये जानते हैं​ कि आषाढ़ माह कब से शुरू हो रहा है? आषाढ़ में देवशयनी एकादशी, गुरु पूर्णिमा, जगन्नाथ रथ यात्रा कब है? आइए देखते हैं आषाढ़ माह के व्रत-त्योहार के बारे में.

कब से शुरू है आषाढ़ माह 2024?

वैदिक पंचांग के अनुसार, आषाढ़ माह के कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि 22 जून दिन शनिवार को सुबह 06 बजकर 37 मिनट से प्रारंभ हो जाएगी. इस तिथि का समापन 23 जून रविवार को सुबह 05 बजकर 12 मिनट पर होगा. उसके बाद से द्वितीया ति​थि लग जाएगी. ऐसे में उदयातिथि के आधार पर देखा जाए तो आषाढ़ माह की शुरूआत 23 जून रविवार को आषाढ़ कृष्ण द्वितीया तिथि से होगी.

ब्रह्म योग शुरू हो रहा आषाढ़ मा​ह, बनेंगे 2 शुभ योग भी

23 जून से शुरू हो रहे आषाढ़ मा​ह के पहले दिन 3 शुभ योग बन रहे हैं. उस दिन ब्रह्म योग सुबह से लेकर दोपहर 02:27 पी एम तक है. ब्रह्म योग में आषाढ़ माह की शुरूआत होगी. वहीं शाम के समय में दो शुभ योग त्रिपुष्कर और सर्वार्थ सिद्धि बनेंगे.

आषाढ़ कृष्ण द्वितीया तिथि को त्रिपुष्कर योग शाम 05:03 पी एम से अलगे दिन 24 जून सोमवार को 03:25 ए एम तक है. वहीं सर्वार्थ सिद्धि योग भी शाम 05 बजकर 03 मिनट से 24 जून को 05:25 ए एम तक है.

आषाढ़ माह 2024 के प्रमुख व्रत-त्योहार




  • 23 जून, दिन: रविवार: आषाढ़ माह का शुभारंभ
  • 25 जून, दिन: मंगलवार: कृष्णपिंगल संकष्टी चतुर्थी
  • 28 जून, दिन: शुक्रवार: मासिक कालाष्टमी
  • 2 जुलाई, दिन: मंगलवार: योगिनी एकादशी
  • 3 जुलाई, दिन: बुधवार: बुध प्रदोष व्रत
  • 4 जुलाई, दिन: गुरुवार: मासिक शिवरात्रि
  • 5 जुलाई, दिन: शुक्रवार: आषाढ़ अमावस्या, गुप्त नवरात्रि का शुभारंभ
  • 7 जुलाई, दिन: रविवार: जगन्नाथ रथ यात्रा
  • 9 जुलाई, दिन: मंगलवार: विनायक चतुर्थी
  • 11 जुलाई, दिन: गुरुवार: मासिक स्कंद षष्ठी
  • 14 जुलाई, दिन: रविवार: मासिक दुर्गाष्टमी
  • 16 जुलाई, दिन: मंगलवार: कर्क संक्रांति
  • 17 जुलाई, दिन: बुधवार: चातुर्मास का प्रारंभ, देवशयनी एकादशी
  • 18 जुलाई, दिन: गुरुवार: गुरु प्रदोष व्रत, वासुदेव द्वादशी
  • 20 जुलाई, दिन: शनिवार: आषाढ़ पूर्णिमा व्रत, कोकिला व्रत
  • 21 जुलाई, दिन: रविवार: आषाढ़ पूर्णिमा का स्नान और दान, गुरु पूर्णिमा
Next Story