Begin typing your search above and press return to search.

अघोर पीठ सर्वेश्वरी समूह में मनाया गया महाशिवरात्रि...

अघोर पीठ सर्वेश्वरी समूह में मनाया गया महाशिवरात्रि...
X
By NPG News

वाराणसी। आज पड़ाव स्थित अघोर पीठ, सर्वेश्वरी समूह संस्थान देवस्थानम्, अवधूत भगवान राम कुष्ठ सेवा आश्रम में महाशिवरात्रि पर्व संस्था के अध्यक्ष पूज्यपाद बाबा औघड़ गुरुपद संभव राम जी के सान्निध्य और संस्था के सैकड़ों शिष्यों और श्रद्धालुओं की उपस्थिति में श्रद्धा एवं भक्तिमय वातावरण में मनाया गया।


इस अवसर पर प्रातःकालीन सफाई एवं श्रमदान के उपरांत सुबह लगभग 8:30 बजे आश्रम के पावन गणेश पीठ प्रांगण में पूज्यपाद बाबा औघड़ गुरुपद संभव राम जी ने पार्थिव शिवलिंग स्थापित करके विधिवत् पूजन किया। पार्थिव शिवलिंग और गणेश जी की आरती करके पूज्य बाबाजी ने परमपूज्य अघोरेश्वर महाप्रभु की चरणपादुका पर माल्यार्पण पूजन किया।

तत्पश्चात् महाशिवरात्रि पर्व के महात्म्य, पूजन-विधि और पावन उद्देश्य को दर्शाने वाला परमपूज्य अघोरेश्वर महाप्रभु द्वारा दिया गया अमृत सन्देश, जो अघोर ग्रंथावली के 'अघोर गुरु गुह' नामक पावन ग्रन्थ से है, का वाचन पृथ्वीपाल ने किया। तदोपरान्त आगंतुक श्रद्धालुओं ने भी पार्थिव शिवलिंग का पूजन करके अपनी-अपनी श्रद्धा निवेदित की और प्रसाद ग्रहण किया।

Next Story