Aaj Ka Chamtkari Tips: हर तरफ से है परेशान तो इन उपायों से आपके घर में बनी रहेगी सुख-समृद्धि, रहेंगे खुशहाल, आज से ही आजमायें
Aaj Ka Chamtkari Tips: मंगलवार को दिन अगर जीवन में परेशानी चल रही है तो इस दिन कुछ काम करें जिनका आपको अच्छा फल मिलेगा, जानिए क्या क्या

Aaj Ka Chamtkari Tips
आज का चमत्कारी टिप्स
पैसा हम सभी के जीवन में काफी खासा अहमियत रखता है, बिना पैसों के जीवन की गाड़ी रुक सी जाती है। अगर आप भी पैसों की तंगी से रहते है परेशान और पाना चाहते है इससे छुटकारा तो ये आठ काम जरूर करें। आपके जीवन के खुशहाली और समृद्धि को बनाये रखने में वास्तु का अहम् योगदान होता है, अगर आप भी अपने रोजमर्रा के जीवन में वास्तु के कुछ अहम् बातों का ध्यान रखे तो आपके घर में भी सुख-समृद्धि बनी रहेगी और पैसों की तंगी से भी छुटकारा मिलेगा।
मंगलवार को हनुमान जी की पूजा करने से वो प्रसन्न होते हैं। हनुमान जी अपने भक्तों पर अपार कृपा बरसाते हैं और उनकी मनोकामनाओं की पूर्ति करते हैं। मंगलवार का दिन अत्यंत शुभ और मंगलकारी हैं। मंगलवार को हनुमान जी के उपाय जीवन की सभी परेशानियों से मुक्ति दिलाते हैं । अगर नौकरी-रोजगार की तलाश में हैं और हर तरफ से निराशा ही निराशा हैं तो इस मंगलवार के दिन आजमाएं ये उपाय।
- यदि आप नौकरी पाना चाहते हैं तो नौकरी के लिए इंटरव्यू देने जाएं, तो जेब में लाल रूमाल या कोई लाल कपड़ा रखें लेकिन यह कपड़ा या रूमाल बजरंगबली के चरणों में रखा हुआ होना चाहिए।
- प्रतिदिन हनुमान चालीसा का पाठ करें और प्रति मंगलवार को हनुमान जी के मंदिर जाएं। हो सके तो पांच शनिवार या मंगलवार को हनुमान जी को चोला चढ़ाएं। हनुमान जी को पान विशेष पसंद है। अत: 11 मंगलवार उन्हें पान और पूरी सुपारी अलग से चढ़ाएं।
- हनुमान जी श्रीराम के भक्त हैं। राम जी की पूजा करने या उनका नाम लेने से हनुमान जी स्वयं प्रसन्न हो जाते हैं। मंगलवार के दिन सुबह स्नान करने के बाद बड़ (बरगद) के पेड़ का एक पत्ता तोड़कर उसे पानी से धोकर स्वच्छ कर लें। इस पत्ते को कुछ देर हनुमानजी के सामने रखें और इसके बाद केसर से इस पर श्रीराम लिखें। पूजा के बाद पत्ते को अपने पर्स में रख लें। ऐसा करने से पूरे वर्ष धन की कमी नहीं होती है। आपका बटुआ पैसों से भरा रहेगा।
- घर में पॉजिटिव एनर्जी बनाये रखने के लिए रोजाना पूजा करते समय तांबे के बर्तन में जल रखे और पूजा के घर के हर एक हिस्से में जल को छिड़क दें। ऐसा रोजाना करने से निश्चित ही आपके अंदर अच्छा करने और अच्छा सोचने की क्षमता बढ़ेगी जो आपको आर्थिक रूप से भी सबल बनाएगा।
- लगातार सफलता में बाधा बन रहे वास्तु दोषों को दूर करने के लिए रोज सवेरे सूर्य को ताम्बे के बर्तन से अर्घ डालें।
- अपने प्रवल वास्तु दोषों का प्रवाह प्रभाव काम करने के लिए खाना बनाते समय पहली रोटी गाय के लिए और आखरी रोटी कुत्ते के लिए जरूर बचा ले।
- आर्थिक तंगी से छुटकारा पाने के लिए सोते समय कभी भी अपना सर उत्तर दिशा की ओर करके ना सोये। इस आदत से निजात पाते ही लक्ष्मी माता की कृपा आपके ऊपर जरूर होगी।
- घर में तुलसी का पौधा जरूर लगाए और सुबह उसमे जल डाले और शाम को धुप दीप दिखाना कभी न भूले।
- घर में पूजा के लिए उपयोग किये जाने फूल को जल में प्रवाहित दें उसे घर में ना रखें, सूखे फूल घर में नेगेटिविटी फैलते है।
- स्वास्थ्य सम्बन्धी एवं अन्य समस्यायों से बचने के लिए खाना खाते समय हमेशा अपना मुँह उत्तर दिशा की ओर रखें।
- कभी भी बेडरूम या बेड पे बैठ के खाना ना खाये, खाना हमेशा किचन या फिर डाइनिंग टेबल पे ही करें।
- इन बताये गए आठ कामों को रोजाना करने से आपको जीवन में आने वाली सारी परेशानियों से निश्चित तौर पे छुटकारा मिलेगा और घर में सुख-समृद्धि की वृद्धि होगी।
