महिला अफसर की कोरोना से मौत : 7 माह की गर्भवती अधिकारी ने 15 दिन पहले ही बेटी को दिया था जन्म…….इलाज के दौरान अस्पताल में हुई मौत

देवास 16 मई 2021। कोरोना संकट में दिल दहलाने वाली कई खबरें आ रही है। ऐसी ही एक खबर देवास से आ रही है, जहां कोरोना संक्रमित गर्भवती महिला अफसर की बेटी को जन्म देने के बाद मौत हो गयी। महिला अधिकारी का नाम डॉ खदीजा शेख बताया जा रहा है, जो ब्लड बैंक अफसर के तौर पर पोस्टेड थी। परिजनों के मुताबिक डॉ खदीजा 7 महीने की गर्भवती थी, इसी दौरान पर कोरोना पॉजेटिव हो गयी। उनकी तबीयत बिगड़ने के बाद डाकटरों ने इंदौर रेफर कर दिया।
इंदौर के प्राइवेट हास्पीटल में ही डॉ खदीजा का इलाज चल रहा था, लेकिन उनकी तबीयत बिगड़ती चली गयी। सात दिन से वो वेंटिलेटर पर थी। परिजनों के मुताबिक गर्भवती डॉ खदीजा को कोरोना पॉजेटिव होने के बाद डाक्टरों ने आपरेशन कर डिलेवरी कराने की सलाह दी। जिसके बाद 7 महीने के गर्भ का आपरेशन किया गया, एक बेटी का जन्न हुआ। आपरेशन के बाद डॉ शेख कुछ देर के लिए होश में आयी, लेकिन उसके बाद वो कोमा में चली। पिछले 7 दिन से वो वेंटिलेटर पर थी। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी।