Begin typing your search above and press return to search.

फेडरेशन द्वारा छुरिया में ब्लॉक अध्यक्ष का चुनाव व जिला स्तरीय नववर्ष मिलन समारोह मनाया गया

फेडरेशन द्वारा छुरिया में ब्लॉक अध्यक्ष का चुनाव व जिला स्तरीय नववर्ष मिलन समारोह मनाया गया
X
By NPG News

छुरिया 12 जनवरी 2020। छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के जिलाध्यक्ष शंकर साहू व प्रदेश अध्यक्ष मनीष मिश्रा के निर्देशानुसार चुनाव निर्वाचन अधिकारी राजकुमार यादव (प्रदेश महामंत्री) व प्रेमलता शर्मा (प्रदेश महासचिव) द्वारा ब्लाक इकाई छुरिया में ब्लाक अध्यक्ष का चुनाव सम्पन्न कराया गया, जिसमें उपस्थित फेडरेशन के सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से एक स्वर में फेडरेशन के जाबांज, संघर्षशील, शिक्षक हित में सदैव कार्य करने के लिए समर्पित साथी कीरत कुमार गणवीर जी को “ब्लॉक अध्यक्ष छुरिया” के पद चुना गया तथा पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष छुरिया मोहन कोमरे को “जिला महासचिव” बनाया गया।*

*छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन जिला राजनांदगांव के द्वारा नववर्ष मिलन समारोह व फेडरेशन के द्वारा नववर्ष वार्षिक कैलेंडर बनाने पर चर्चा भी किया गया साथ ही ब्लॉक इकाई छुरिया के द्वारा ब्लाक अध्यक्ष का चुनाव और ब्लाक स्तरीय व जिला स्तरीय विभिन्न समस्याओं हेतु बैठक में चर्चा कर उच्चाधिकरियों से मिलकर समाधान करने की सहमति बनाई गई। बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने नवनिर्वाचित ब्लॉक अध्यक्ष कीरत कुमार गणवीर जी व जिला महासचिव के पद पर छुरिया के पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष मोहन कोमरे जी को नियुक्ति पत्र प्रदान कर संगठन के बायलॉज के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए संगठन के विस्तार व शिक्षक हित में कार्य करने कहा गया। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी साथियों ने दोनों नव पदाधिकारियों को गुलाल लगाकर व फूलों का हार पहनाकर तथा मुंह मिठाकर कर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी*

छुरिया फेडरेशन के द्वारा आयोजित ब्लाक स्तरीय बैठक में छत्तीसगढ़ शिक्षक फेडरेशन के जिलाध्यक्ष शंकर साहू जी,प्रदेश अध्यक्ष मनीष मिश्रा जी, प्रेमलता शर्मा जी (प्रांतीय महासचिव), राजकुमार यादव जी (प्रांतीय महामंत्री), सरिता खान जी(जिला संयोजक महिला प्रकोष्ठ), असरानी देशमुख जी (जिला महासचिव महिला प्रकोष्ठ),आमित्रा हिड़ामें जी (जिला संगठन मंत्री महिला प्रकोष्ठ), राजकुमार ठाकुर व राजकुमार सरजारे जी(जिला महामंत्री),राजेन्द्र साहू(जिला महासचिव),भजन साहू (जिला महासचिव), रामेश्वर साहू (जिला संयुक्त महामंत्री),देवकुमार यादव(ब्लॉक अध्यक्ष अंबागड़ चौकी), सुनील शर्मा (ब्लाक अध्यक्ष मोहला), राजेंद्र देवांगन(जिला संगठन सचिव), द्वारका प्रसाद साहू(जिला संगठन मंत्री), ओमप्रकाश साहू अंकुर(ब्लॉक संयोजक डोंगरगढ़),श्रवण डहरे(ब्लाक उपाध्यक्ष),राजेश्वर साहू(ब्लॉक सचिव चौकी),करुणा साहू, पुष्पलता खोबरागड़े,ओमप्रकाश कोड़ापे,विनोद सिन्हा,कन्हैया राम साहू,राजेश बघेल,शेखरचंद्र सोनी,तामेश्वर साहू,प्रहलाद देवांगन,जागेश्वर देशमुख, एल एल साहू, जी एल देवांगन,राकेश खोबरागड़े, लालसिंह साहू,,वीरेंद्र साहू,प्रमोद कुमार कुंभकार,हिमांशु ठाकुर सहित छत्तीस़गढ सहायक शिक्षक फेडरेशन के सैंकड़ों साथीगण उपस्थित हुए थे।* *कार्यक्रम का संचालन देशन कुमार पटेल (जिला महामंत्री) व आभार प्रदर्शन नाथूराम सूर्यवंशी (जिला मीडिया प्रभारी) ने किया।
उपरोक्त जानकारी मीडिया में राजकुमार ठाकुर (जिला महामंत्री) डोंगरगांव द्वारा दिया गया।

Next Story