Begin typing your search above and press return to search.

फेडरेशन ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा सभी 27 जिलों में ज्ञापन…. प्रदेश अध्यक्ष मनीष मिश्रा ने राजनांदगांव ने दिया मांग पत्र…..इन मांगों को बजट में पूरा करने की हो रही है डिमांड

फेडरेशन ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा सभी 27 जिलों में ज्ञापन…. प्रदेश अध्यक्ष मनीष मिश्रा ने राजनांदगांव ने दिया मांग पत्र…..इन मांगों को बजट में पूरा करने की हो रही है डिमांड
X
By NPG News

रायपुर 20 फरवरी 2020। अपने चार सूत्री मांगों को लेकर मुखर फेडरेशन ने आज जिला स्तर पर अपने अभियान को रफ्तार दी। मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टरों को ज्ञापन दिया गया और राज्य सरकार से शिक्षाकर्मियों की मांगों को पूरा करने का अनुरोध किया। प्रदेश अध्यक्ष मनीष मिश्रा ने खुद राजनांदगांव में ज्ञापन सौंपा।

प्रदेश अध्यक्ष मनीष मिश्रा,प्रांतीय प्रवक्ता विकास मानिकपुरी,प्रांतीय महासचिव प्रेमलता शर्मा व राजनांदगांव के जिलाध्यक्ष शंकर साहू ने संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि विगत कई वर्षों से वेतन विसंगति की दंश झेल रहे सहायक शिक्षकों ने आगामी बजट फरवरी 2020 में मांगों को पूरा कराने के लिए एक बार पुनः प्रयास तेज कर दिया है। इसी तारतम्य में फेडरेशन ने 04 सूत्रीय मांगों को पूरा कराने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के नाम से जिला कलेक्टर द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में व्यस्तता के चलते अपर कलेक्टर राजनांदगांव ओंकार यदु जी को ज्ञापन सौंपकर बातचीत किया गया। ज्ञापन की प्रतिलिपि निम्नानुसार दिया गया।*

*01➡ मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन*
*02➡ महामहिम राज्यपाल छत्तीसगढ़ शासन*
*03➡ मुख्य सचिव महानदी भवन नया रायपुर छत्तीसगढ़*
*04➡ प्रमुख सचिव शिक्षा महानदी भवन नया रायपुर छत्तीसगढ़*
*05➡ पंचायत सचिव महानदी भवन नया रायपुर छत्तीसगढ़*
*06➡ पंचायत संचालक इंद्रावती भवन नया रायपुर छत्तीसगढ़*
*के नाम से भी जिला अपर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया।*

*छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष मनीष मिश्रा जी एवं जिला अध्यक्ष शंकर साहू ने प्रेस को बताया कि प्रदेश के सहायक शिक्षक एल.बी./पंचायत संवर्ग की 04 सूत्रीय मांगों को बजट फरवरी 2020 में शामिल कर प्रदेश के 1,09,000 (एक लाख नौ हजार) सहायक शिक्षक को सौगात देने की मांग छत्तीसगढ़ प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी से किया जा रहा है।*

4 सूत्रीय मांग निम्नानुसार है
?01 वेतन विसंगति
?02 क्रमोन्नत/ उच्चतर वेतनमान
?03 वर्ष बंधन समाप्ति
? 04 लंबित अनुकंपा नियुक्ति

फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष मनीष मिश्रा, प्रांतीय प्रवक्ता विकास मानिकपुरी,प्रांतीय महासचिव प्रेमलता शर्मा आगे कहा कि 04 सूत्रीय मांगों को लेकर दिनांक 19 फरवरी 2020, दिन बुधवार को छत्तीसगढ़ प्रदेश के समस्त 28 जिला मुख्यालयों में मुख्यमंत्री के नाम से जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया।

फेडरेशन के राजनांदगांव जिलाध्यक्ष शंकर साहू ने बताया कि संगठन की ब्लॉक स्तरीय, जिला स्तरीय विभिन्न समस्याओं को लेकर भी बैठक में व्यापक विचार विमर्श किया गया तथा बैठक में संगठन की आगामी चुनाव विकासखंड मानपुर में दिनांक 22 फरवरी 2020,दिन शनिवार तथा विकासखंड छुई खदान में दिनांक 29 फरवरी 2020, दिन शनिवार को दोपहर 01 बजे से ब्लॉक अध्यक्ष, उपाध्यक्ष,सचिव के पद पर निर्वाचन किया जाना तय किया गया । इसके साथ ही संगठन की संकुल, ब्लॉक, जिला व प्रदेश स्तरीय क्रियाकलापों व आगामी कार्यक्रमों की जानकारी दी गई तथा जिले के सभी 09 ब्लॉकों की समस्याओं पर चर्चा किया गया तथा समस्याओं के निराकरण के लिए जिला संगठन व प्रदेश संगठन द्वारा आवश्यक कार्यवाही करने हेतु उच्च अधिकारियों से बातचीत कर समाधान का प्रयास किया जाएगा।*

*04 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन एवं जिला बैठक में मुख्य रूप से छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष मनीष मिश्रा, प्रांतीय प्रवक्ता विकास मानिकपुरी, प्रांतीय महासचिव प्रेमलता शर्मा, फेडरेशन के राजनांदगांव जिला अध्यक्ष शंकर साहू, जिला सचिव राम लाल साहू, अंबागढ़ चौकी ब्लॉक अध्यक्ष देव कुमार यादव, मोहला ब्लॉक अध्यक्ष सुनील शर्मा, छुरिया ब्लॉक अध्यक्ष कीरत कुमार गनवीर, डोंगरगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष हीरालाल मौर्य, जिला संयोजक महिला प्रकोष्ठ मंजू देवी देवांगन, माला गौतम, उपाध्यक्ष ममता बघेल, जिला सलाहकार प्रभारी सुनीता सहारे, जिला महासचिव सुषमा चौरे, जिला संयोजक छन्नू साहू,जिला उपाध्यक्ष छत्रपाल परिहार, रमेश साहू, जिला महासचिव शिव शंकर कोर्राम,राजेंद्र साहू,मोहन कोमरे,भजन साहू, तरुण हदगिया, जिला महामंत्री उत्तम ठाकुर, राजकुमार ठाकुर, शेख सफीख कुरेशी, जिला संगठन मंत्री सोनेश्री पाटिल, जिला संयुक्त महामंत्री रामेश्वर साहू, जिला संगठन सचिव मितेंद्र बघेल, जिला कार्यकारिणी सदस्य संजीव साहू, ब्लॉक उपाध्यक्ष डोंगरगढ़ राजेश देवांगन,भरत भोपले,हेमलाल साहू,कमलेश वर्मा,प्रदीप ध्रुव, केवल राम वर्मा, ब्यासू राम सोरी, सुंदर सिंह मंडावी, विनोद भावे,लीलाधर देवांगन, नागेश साहू,विनोद कुमार यादव,तुलसी राम अंबादे, उमेश राणा,गणेश बेलचंदन, लक्ष्मीकांत हिरवानी, द्रोपती चनाप, हेमंत गंगासागर, पुखराज कुमार यादव, दया राम सींद्रामे, सुरेंद्र पटेल, सहित सैकड़ों फेडरेशन के साथी गण उपस्थित थे।

Next Story