Mandsaur News: श्मशान घाट में अब सेल्फी पॉइंट और बर्थडे पार्टी? लोग क्यों मना रहे हैं जश्न!
श्मशान घाट जहां लोग आमतौर पर जाने से भी कतराते हैं, वहीं मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले के सीतामऊ इलाके में युवाओं ने एक श्मशान घाट को पूरी तरह बदल दिया है। इस ‘मुक्तिधाम’ को युवाओं ने ऐसा रूप दिया है कि अब यहां लोग जन्मदिन मनाने, फोटोशूट करने और पेड़ लगाने आते हैं। यह बदलाव कोरोना काल के दौरान शुरू हुआ, जब कुछ युवाओं ने श्रमदान कर मुक्तिधाम की तस्वीर बदलने का संकल्प लिया।

Mandsaur News: श्मशान घाट में अब सेल्फी पॉइंट और बर्थडे पार्टी? लोग क्यों मना रहे हैं जश्न!
श्मशान घाट जहां लोग आमतौर पर जाने से भी कतराते हैं, वहीं मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले के सीतामऊ इलाके में युवाओं ने एक श्मशान घाट को पूरी तरह बदल दिया है। इस ‘मुक्तिधाम’ को युवाओं ने ऐसा रूप दिया है कि अब यहां लोग जन्मदिन मनाने, फोटोशूट करने और पेड़ लगाने आते हैं। यह बदलाव कोरोना काल के दौरान शुरू हुआ, जब कुछ युवाओं ने श्रमदान कर मुक्तिधाम की तस्वीर बदलने का संकल्प लिया।
चार युवाओं से शुरू हुई यह मुहिम आज एक टीम में बदल चुकी है, जिसमें 20 से अधिक युवा महाकाल मुक्तिधाम से जुड़े हैं। यह स्थान अब हरे-भरे बगीचे, फलदार वृक्षों, खूबसूरत कुर्सियों और हॉल से सुसज्जित हो गया है।
अब तक 500 से ज्यादा फलदार पेड़ लगाए जा चुके हैं, जिनमें आम, अनार, सीताफल जैसे पौधे शामिल हैं। युवाओं की योजना है कि यहां एक ऐसा स्पॉट विकसित किया जाए जहां लोग प्री-वेडिंग शूटिंग भी कर सकें।
स्थानीय प्रशासन और आम जनता भी इस सकारात्मक बदलाव में भरपूर सहयोग कर रही है। मुकेश चोरड़िया और उनकी टीम का कहना है कि शुरुआत में लोग उनका मज़ाक उड़ाते थे, लेकिन जब धीरे-धीरे बदलाव दिखने लगा तो वही लोग अब तारीफ करते नहीं थकते। अब यह स्थान सिर्फ अंतिम संस्कार का नहीं, बल्कि प्राकृतिक सौंदर्य, पर्यावरण संरक्षण और सामुदायिक एकजुटता का प्रतीक बन चुका है।
