Resolution 2026 : नए साल में अगर ले लिए ये रेजोल्यूशन... फिर जीवन भर का पछतावा हो जायेगा ख़त्म
Resolution 2026 : नए वर्ष में अपने सेहत, वक्त, दिनचर्या और पूंजी से लेकर आदतों को भी लेकर ले नए और बेहतर संकल्प
Resolution 2026 : जाते हुए दिसंबर को देखकर सबके मन में इस वक्त यही उथल-पुथल चल रही की इस साल तो ये अच्छा हुआ और ये बुरा हुआ. अब आने वाले साल में क्या होगा और कैसा रहेगा. लेकिन क्या आपको पता है ? अच्छा बुरा सब आपके हाथ में है. हां ये बात जरूर है कुछ नियति और किस्मत के हाथों में भी होती है. पर सब कुछ नहीं. कुछ चीजें हमसे भी होती है. इसलिए क्यों न इस नए साल में हम ऐसा कुछ करें. ऐसे नए संकल्प लें की इस साल को हम पिछले साल से और बेहतर बनाये.
अगर आप चाहते हैं कि 2026 आपके जीवन में बेहद अच्छा बदलाव लाए, तो खुद से कुछ मजबूत वादे करना जरूरी है. आज हम आपके लिए कुछ ऐसे चुनिंदा वादे यानी रेजोल्यूशन लाए हैं जिन्हें अगर आप खुद से करते हैं और अच्छे से निभाते हैं तो सफलता और खुशी कभी-भी आपका पीछा नहीं छोड़ेगी. साथ ही इनसे आपकी जिंदगी बेहतर हो जाएगी और निराशा भी हाथ नहीं लगेगी.
पैसा है तो सब कुछ है
ये बात तो सच है की जैसे बिन पानी सब सुन है, वैसे ही आज के ज़माने में पग-पग में पैसे की जरुरत पड़ती है. बिन पैसा भी सब सुन है. इसलिए इस नए साल में पैसे की बचत पर ध्यान दें. ऐसे बचत प्लान और स्कीम को अपनाये जो भविष्य में अच्छा रिजल्ट दे. आने वाले साल में आप फिजूलखर्ची को कम कर सिर्फ जरूरी खर्चा करें. छोटे और चिल्लर पैसे गुल्लक में जमा करें, बच्चों को भी सिखाएं.
वक्त किसी के लिए नहीं रुकता
ये बात अलग है हम सब बोलते हैं की बहुत वक्त है पूरा साल पड़ा है, लेकिन जरा सोचिये आप पूरे दिन खाली बैठकर देखिये घडी की सुइयां अपने-आप चलती है. और घंटे से दिन, दिन से माह और माह से साल निकल जाता है. और आपका लाइफ ऐसे ही टाइम पास में निकल जाता है. क्योंकि वक्त किसी के लिए नहीं रुकता. इसलिए आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में टाइम मैनेजमेंट करना काफी ज्यादा मुश्किल हो गया है. ऐसे में आप आने वाले साल में टाइम मैनेजमेंट का रेजोल्यूशन लेकर प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ के लिए भी पर्याप्त समय निकालें.
सेहत है तो सब कुछ है
अगर सेहत सही है तो सब कुछ सही है. वरना लाखों-करोड़ों की पूंजी को भी बर्बाद होते टाइम नहीं लगती. सेहत सही रहता है तो सब अपने होते हैं और जैसे आप बिस्तर पड़े अच्छे-अच्छे रिश्ते फीके पड़ जाते हैं. इसलिए इस साल आप सबसे पहले अपने सेहत और सेहत से जुडी साड़ी चीजों को ध्यान दें. आजकल सब अपने कार्यों में इतने ज्यादा व्यस्त हो जाते हैं कि सेहत को ही नजरअंदाज कर देते हैं. ऐसे में आप खुद से रोज एक्सरसाइज, हेल्दी डाइट का वादा करें. साथ ही हेल्थ प्लान भी ले.
अच्छी हॉबी अपनाये
पुराने वर्ष भले ही आपने अपना लाइफ का जितना भी बचा वक्त या फिर काम के बीच वक्त निकालकर सोशल मीडिया या फिर फोन स्क्रॉल पर निकाल दिया हो, पर इस वर्ष खुद का डिजिटल डेटॉक्स करें. याने की अच्छी हॉबी जिससे आपके व्यक्तित्व से लेकर सेहत भी सुधरे जिस चीज को करने में आपको ख़ुशी मिलती है, जो आपके और आपके घर-परिवार के लिए अच्छी चीजें है. उन आदतों को लाइफ में शामिल करें.
सुबह की शुरुआत 10 मिनट का मौन, प्रार्थना या ध्यान
नए साल का पहला नियम यह बनाये की जागते ही फोन न उठाएं, बल्कि खुद को वक्त दें। दिन की शुरुआत मोबाइल नोटिफिकेशन से नहीं, एक गहरी सांस के साथ करें। 10 मिनट का मौन, प्रार्थना या ध्यान दिन की दिशा तय कर देता है। एक दिन में ही इसका असर देखा जा सकता है। अगर नए साल से रोजाना इस आदत को अपने जीवन का हिस्सा बना लेंगे तो मन और शरीर दोनों ऊर्जावान रहेंगे।
हमेशा बोले नहीं, सुनने की आदत डालें
2026 में एक आदत को गांठ की तरह बांध लें। कम बोलें और सही सुनें। घर और दफ्तर दोनों जगह यह आदत टकराव कम करती है और भरोसा बढ़ाती है। खुद बोलने से ज्यादा अहम है कि दूसरों की बाते सुनने की आदत बनाएं। क्योंकि सभी समस्या का जड़ बोलना ही है. ये जुबान ही है जो लोगों को पास भी करती है और दूर भी.
दूसरों की अंधी दौड़ में न दौड़ें
रियल लाइफ हो या फिर सोशल मीडिया की दौड़ में खुद को मत खोइए। जीवन हमेशा एक समान नहीं होता है। आज सुख है कल दुःख है. यह सच्चाई मान लेने से आधा तनाव खत्म हो जाता है। लोगों की बराबरी करने के बजाए अपनी अलग पहचान बनाइए। अंधी दौड़ में न दौड़े इससे आप सिर्फ थकेंगे मिलेगा कुछ नहीं.
धन्यवाद कहना सीखिए
आपके पास जितना भी है, उसके लिए ईश्वर से रोज धन्यवाद कहना सीखिए। अच्छा परिवार, अच्छा स्वास्थ्य और अच्छे भोजन के लिए रोज रात में भगवान का आभार व्यक्त करें। ये मन को स्थिर और संतुष्ट बनाता है। यहाँ तक आपके लिए घर से लेकर ऑफिस तक जिसने भी आपके लिए छोटा सा भी अच्छा कार्य किया है उसे धन्यवाद जरूर कहें.
2025 को माफ़ करें
साल 2025 की गलतियों को बोझ न समझें, पछतावे के साथ नया साल न शुरू करें। अपनी गलतियों को सीख की तरह अपनाएं। नए साल में अपराधबोध नहीं, स्पष्ट दृष्टि लेकर चलिए। उन सारे चीजों, लोगों, बातों सबको माफ़ करें, जो आपको सोचने पर मजबूर करते हैं. ये मत देखिये की आप सही है की गलत. बस नई शुरुवात करें और माफ़ करें.
हर बार हाँ कहना भी जरूरी नहीं
हर बार अच्छा बनने के लिए हां कहना भी जरूरी नहीं है. हर किसी को खुश करने की कोशिश थकाती है। इस साल 2026 में सम्मानजनक ‘ना’ कहना सीखें। ये आत्मसम्मान की निशानी होता है।
हमेशा विद्यार्थी रहें
सीखने की कोई उम्र नहीं होती है. इसलिए हर एक चीज जो आपके जीवन को सफल बनाती है. उसे सीखे. चाहे वो कुछ पढ़ने की चीजे हो या सुनने की या फिर स्किल की. हर महीने एक किताब, एक नई स्किल या एक नया विचार अपनाएं। हर दिन कुछ नया सीखने की कोशिश करें। यही आपको समय से आगे रखेगा।


