Goa of Chattisgrah Satrenga : छत्तीसगढ़ की वादियों में गोवा का अहसास, "सतरेंगा", वॉटर स्पोर्ट्स का रोमांच भी
satrenga korba छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक ऐसा पहाड़ है जिसकी आकृति शिवलिंग के रूप में है, इसे महादेव पहाड़ के नाम से जाना जाता है और इसी महादेव पहाड़ और सुन्दर वादियों के बीच बसा है सतरेंगा. जिसे छत्तीसगढ़ का गोवा कहा जाता है.

Goa of Chattisgrah Satrenga : कोरबा शहर से करीब 38 किलोमीटर की दूरी पर है सतरेंगा पिकनिक स्पॉट। हसदेव-बांगो बांध के एक छोर पर स्थित है सतरेंगा गांव। यहां छत्तीसगढ़ ही नहीं बल्कि अन्य राज्यों से भी पर्यटक आते हैं। यहां जाने पर दूर तक पानी ही पानी दिखाई देता है। समुद्र जैसी लहरें तट पर आपका स्वागत करती हैं। यहां गोवा जैसा अनुभव होता है। आस पास स्थित हरे भरे विशाल पहाड़ इस जगह की खूबसूरती को और बढ़ा देते हैं।
कोरबा से सतरेंगा के लिए ट्रेवल करने पर आपको अद्भुत सफर का आनंद प्राप्त होगा। जिसे आप सफर करके ही अनुभव प्राप्त कर सकते हैं। आप बोटिंग, लक्जरी रिसोर्ट, फ्लोटिंग रेस्टारेंट, वाटर स्पोर्ट्स, एडवेंचर स्पोर्ट्स, ट्रैकिंग एवं अन्य आकर्षण, घुड़सवारी, नौकाविहार का आनंद ले सकते हैं।
नीले पानी के बीच कई छोटे-बड़े टापू व वॉटर स्पोर्ट्स का रोमांच
इस पिकनिक स्पॉट को सबसे खास बनाता है वॉटर स्पोर्ट्स। यहां बोटिंग, जेट स्की के साथ ही पैरा ग्लाइडिंग की सुविधा भी मौजूद है। इस अनोखी जगह को वॉटर स्पोर्ट्स और शानदार बनाता है। नीले पानी के बीच कई छोटे-बड़े टापू बने हैं, वहां तक बोट के जरिए पहुंचा जा सकता है। सतरंगी छटा बिखेरे हुए सतरेंगा को पिकनिक स्पॉट के रूप में डेवलप करने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने कोई कसर नहीं छोड़ी।
फ्लोटिंग रेस्टोरेंट लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र
सतरेंगा में वॉटर स्पोर्ट के साथ ही पानी पर तैरता हुआ फ्लोटिंग रेस्टोरेंट लोगों के आकर्षण का केंद्र है। पानी के बीच में फ्लोटिंग रेस्टोरेंट की सुविधा अनोखी है। बोटिंग के जरिए यहां पहुंचकर स्नैक्स का मजा लिया जा सकता है।
शानदार हैं रेस्ट हाउस
पिकनिक, वॉटर स्पोर्ट्स, कैंपिंग के अलावा यहां ठहरने के लिए छत्तीसगढ़ पर्यटन विभाग ने शानदार रेस्ट हाउस बनाए हैं। ये रेस्ट हाउस बाहर से जितने खूबसूरत दिखते हैं अंदर से उतने ही आलीशान है। खाने-पीने के लिए भी यहां कैंटीन की अच्छी व्यवस्था है। प्रकृति के बीच ही रहकर यहां आप अपनी फैमिली के साथ वक्त बिता सकते हैं।
कोरबा से सतरेंगा की दूरी
बस, कार, टैक्सी और बाइक से सतरेंगा पिकनिक स्पॉट तक पहुंचा जा सकता है। बिलासपुर से करीब 125 किलोमीटर, रायपुर से करीब 250 किलोमीटर, अंबिकापुर से करीब 165 किलोमीटर और कोरबा से करीब 35 किलोमीटर की दूरी पर यह स्पॉट स्थित है। कोरबा रेलवे स्टेशन सतरेंगा से सबसे पास है। रायपुर, बिलासपुर, अंबिकापुर से जाने वालों को दर्री बैराज से आगे बालको जाने वाली सड़क में जाना है। दर्री बैराज से कुछ आगे जाने पर मेन रोड से लेफ्ट साइड सतरेंगा जाने के लिए सड़क कटती है। दर्री बैराज से सतरेंगा तक की सड़क की स्थिति अब शानदार हो गई है। सतरेंगा पिकनिक स्पॉट में रिजाॅर्ट और कमरे की बुकिंग के लिए वेबसाइट www.chhattisgarhtourism.in पर जाकर भी बुकिंग कर सकते हैं।
बिहान एवं रिमची स्व सहायता समूह का चिला भजिया
यहाँ बिहान एवं रिमची स्व सहायता समूह द्वारा छत्तीसगढ़ी व्यंजन जैसे – बड़ा, भजिया, पूड़ी, चीला जैसे देशी व्यंजनों को परोसा जाता हैं। साथ ही यहाँ पर भोजन 50 रूपये थाली की दर से मिलता हैं।
कैसे पहुंचे सतरेंगा कोरबा छत्तीसगढ़
हवाई मार्ग – नजदीकी हवाई अड्डा माना रायपुर में स्थित हैं। इस जगह से आपको 250 किलोमीटर की सड़क यात्रा करना पड़ेगा।
रेलवे मार्ग – कोरबा और जांजगीर-चाम्पा में इस जगह से रेलवे स्टेशन नजदीक हैं।
#सड़क मार्ग – यहाँ पहुंचने के लिए विभिन्न जगहों की सूचि किलोमीटर अनुसार आपको प्रदान कर रहे हैं।
- रायपुर – 250Km
- अंबिकापुर – 165Km
- कटघोरा – 50Km
- कोरबा – 23Km
- बिलासपुर – 115Km
- जांजगीर-चाम्पा – 90Km
- रायगढ़ – 143Km
ये सुविधाएं है उपलब्ध
पर्यटन प्रेमियों के लिए बोटिंग, लक्जरी रिसोर्ट, फ्लोटिंग रेस्टारेंट, वाटर स्पोर्ट्स, एडवेंचर स्पोर्ट्स, ट्रैकिंग एवं अन्य आकर्षण, घुड़सवारी, नौकाविहार की सुविधा है। दूसरी तरफ आपको महादेव पर्वत का जानदार नजारा सेल्फी लेने को मजबूर कर देगा। एक गार्डन में सेल्फी जोन बनाया गया हैं।