YouTube se paise kaise kamaye: यूट्यूब पर करोड़ों कमाने वाले क्रिएटर्स का ये है असली राज, जानिए यूट्यूब से कमाई का पूरा सिस्टम; नए क्रिएटर्स को ये जानना है जरूरी!
YouTube se paise kaise kamaye: यूट्यूब आज के समय में लोगों का मनोरंजन तो करता ही है पर क्या आपको पता है कि इससे लाखों–करोड़ों रुपए भी कमाए जा सकते हैं। आइए जानते हैं तरीके....

YouTube se paise kaise kamaye: यूट्यूब आज के समय में लोगों का मनोरंजन तो करता ही है पर क्या आपको पता है कि इससे लाखों–करोड़ों रुपए भी कमाए जा सकते हैं।
यूट्यूब में कई ऐसे क्रिएटर के वीडियो दिखते है जिनमें उनकी लाइफ स्टाइल किसी करोड़पति से कम नहीं होती। इन्हें देखकर कई लोग खुद भी यूट्यूब पर रेगुलर काम करने की सोचते हैं। लेकिन जब बात कमाई की आती है तो बहुत से नये क्रिएटर्स के मन में एक सवाल हमेशा रहता है कि आखिर यूट्यूब में कितने व्यूज़ पर कितना पैसा मिलता है? क्या इसे फुल टाइम करना सही रहेगा? इन सभी सवालों के जवाब समझने के लिए इसके पीछे का पूरा सिस्टम समझना होगा। अगर आप भी यूट्यूब पर अपना करियर बनाना चाहते है तो ये बातें जरुर जाने...
Youtube से पैसा कमाने के लिए आपको इन चीजो का ध्यान रखना होगा–
• टारगेटेड ऑडियंस(Targeted Audience)
• टॉपिक या Niche
• कंटेंट क्वालिटी
• यूट्यूब पार्टनर प्रोगाम से जुड़ना।
यह 4 चीज आपको यूट्यूब पर एक सक्सेसफुल यूट्यूबर जरूर बनाएगी। आइए इसे विस्तार से समझते हैं।
1. टारगेटेड ऑडियंस
इसका यह मतलब है कि आपको शुरुआत में किसी एक लोकेशन के लोगों को ध्यान में रखते हुए वीडियो बनाना है। इसके लिए आपको यूट्यूब स्टूडियो का सहारा लेना पड़ेगा। आपको इसमें यह देखना है कि आपका शुरुआती दो-तीन वीडियो में किस लोकेशन से ज्यादा व्यूज आ रहे हैं फिर उन्हीं को टारगेट करके वीडियो बनाते रहना है।
लोकेशन इतना इंपोर्टेंट इसलिए भी है क्योंकि अक्सर आपने देखा होगा विदेशों के कम सब्सक्राइबर वाले चैनल भारत के किसी अपने से ज्यादा सबक्राइबर वाले चैनल को कमाई के मामले में टक्कर दे देते हैं। विदेशी चैनलों में भले ही कम व्यूज आए लेकिन उनको CPM भारत की तुलना में बहुत ज्यादा मिलता है। अमेरिका, यूनाइटेड किंगडम और कई यूरोपियन देशों के साथ अक्सर ऐसा देखा गया है।
2. टॉपिक और Niche
एक सक्सेसफुल यूट्यूबर बनने के लिए आपको किसी एक टॉपिक पर काम करना होगा। यदि आप टेक से रिलेटेड वीडियो बनाते हैं तो आपको इसी पर ही बने रहना है बिना मतलब के दूसरे टॉपिक की वीडियो नहीं बनानी है। इससे आपके चैनल का ऑडियंस रिटेंशन (Audience Retention) कम होता है और youtube भी कन्फ्यूज़ हो जाता है कि आपके चैनल पर किस तरह के ऐड दिखाने है। आपको जो भी टॉपिक पसंद है सिर्फ उसे ही चुने वरना कुछ समय तक वीडियो बनाने के बाद आप बोर हो सकते है। सबसे ज्यादा कमाई करने वाले टॉपिक है फाइनेंस, इंश्योरेंस, रियल एस्टेट, और इन्वेस्टमेंट जैसी कैटेगरीज,इनमें CPM सबसे ज्यादा होता है।
3. कंटेंट क्वालिटी
आपके कंटेंट में क्वालिटी होना बहुत ज्यादा जरूरी है। अगर आपने पैसे कमाने के चक्कर में ही लल्लू–पल्लू वीडियो बना दिया है तो यह youtube पर बिल्कुल भी नहीं चलने वाला। आपको अपनी वीडियो में कुछ ऐसी भी जानकारी देनी होगी जिससे लोग कनेक्ट कर पाए और उन्हें लगे के ये वीडियो उनके काफी काम आया है। इसके लिए आपको बेहतर नॉलेज, एडिटिंग टूल्स और एक अच्छी स्क्रिप्ट लिखने की जरूरत होगी।
4. यूट्यूब पार्टनर प्रोगाम से जुड़ना
यूट्यूब का यह हिस्सा सभी के लिए काम का होता है क्योंकि इसी को इनेबल करने के बाद ही आपको पैसा मिलना शुरू होगा। YouTube Partner Program में शामिल होने के लिए कई कठिन टेस्ट पास करने होते है।
- इस टेस्ट के पहले लेवल में आपको 500 सब्सक्राइबर्स के साथ पिछले 90 दिनों में कम से कम 3 पब्लिक वीडियोज़ अपलोड करने होते हैं।
- या तो पिछले 365 दिनों में 3000 घंटे का वॉच टाइम(कितना घंटे तक लोगों ने आपके वीडियो को देखा) चाहिए या फिर पिछले 90 दिनों में शॉर्ट्स पर 30 लाख व्यूज़ लाने होते है। इस लेवल पर आपको Super Chat, Super Thanks, चैनल मेंबरशिप का एक्सेस मिलता है।
- फुल मॉनेटाइजेशन के लिए आपको 1000 सब्सक्राइबर के साथ में पिछले 1 साल में 4000 घंटे का वॉच टाइम या पिछले 90 दिनों में शॉर्ट्स पर 1 करोड़ वैलिड व्यूज़ लाने होते है।
इतना सब करने के बाद आपका चैनल फूल मॉनिटाइज हो जाता है और व्यूज के हिसाब से पैसे कमाने लगते है। भारत की बात करें तो यहां का CPM बहुत कम है जो 0.25 से 2 डॉलर के बीच रहता है। भारतीय रुपयों में देखा जाये तो 1000 व्यूज़ पर आपको लगभग 20 से 150 रुपये ही मिल पाते हैं।
FAQs:
1. एक मिलियन व्यू पर यूट्यूब कितने पैसे देता है।
यह हर देश के लिए अलग-अलग होता है। भारत की बात करें तो 20 हजार से लेकर डेढ़ लाख तक की कमाई हो सकती है।
2. CPM क्या होता है? Cost Per Mille
यह वो धन राशि है जो ब्रांड्स अपने प्रोडक्ट्स या सर्विसेज के एडवर्टाइजमेंट दिखाने के लिए यूट्यूब को pay करती हैं। यह समझना जरूरी है कि ये वो पैसा नहीं है जो आपको मिलता है।
3. RPM क्या होता है?
यूट्यूब से मिलने वाला वास्तविक पैसा इसी Revenue Per Mille से तय होता है। जब विज्ञापनदाता कंपनी, यूट्यूब को पैसा देते हैं तो यूट्यूब अपना हिस्सा रख लेता है और बाकी क्रिएटर्स को देता है।
4. यूट्यूब में किन-किन तरीकों से कमाई कर सकते हैं?
चैनल मॉनिटाइजेशन के द्वारा, ब्रांड स्पॉन्सरशिप्स और पेड प्रमोशन्स, एफिलिएट मार्केटिंग, पेड एक्सक्लूसिव कंटेंट etc.
