Begin typing your search above and press return to search.

Winter vacation outfits : सर्दियों में लेने जा रहे वादियों का मजा... तो फिर यहाँ है आपके लिए स्टाइल के साथ सेहत वाली Outfit tips

Winter travel outfit tips : सही फैब्रिक, लेयरिंग, फुटवियर और एक्सेसरीज़ का चुनाव न सिर्फ आपको गर्म रखेगा बल्कि आपकी पर्सनैलिटी को भी निखारेगा।

Winter vacation outfits : सर्दियों में लेने जा रहे वादियों का मजा... तो फिर यहाँ है आपके लिए स्टाइल के साथ सेहत वाली Outfit tips
X
By Meenu Tiwari

Winter vacation outfits: सर्दियों का मौसम खाने-पीने के साथ-साथ घूमने के लिए भी सबसे बेस्ट माना जाता है. इस टाइम लेकिन घूमने के दौरान वियरिंग में स्टाइल के साथ-साथ सेहत का भी ध्यान रखना पड़ता है. बच्चों के साथ बड़ों को भी ख्याल रखना पड़ता है की कहीं ठण्ड न लग जाये. और इसी बीच यही टेंशन रहता है की ऐसा क्या कैरी करें की सेहत के साथ स्टाइल भी कम्पलीट हो. तो चलिए फिर जानते हैं ऐसा क्या आउटफिट्स रखे की सब कुछ अच्छा और ट्रेंडी हो.

सर्दियों में बाहर जाने से पहले कपड़ों की सही प्लानिंग होना चाहिए। सही फैब्रिक, लेयरिंग, फुटवियर और एक्सेसरीज़ का चुनाव न सिर्फ आपको गर्म रखेगा बल्कि आपकी पर्सनैलिटी को भी निखारेगा। अगर आप इस सर्दी किसी ट्रिप, पार्टी या आउटडोर प्लान की तैयारी कर रही हैं, तो कुछ जरूरी फैशन टिप्स अपनाकर आप ठंड से भी बच सकती हैं और सबसे अलग व स्टाइलिश भी नजर आ सकती हैं।




ऐसा हो वियरिंग

सर्दियों में सही लेयरिंग आपको ठंड से बचाने के साथ-साथ स्टाइलिश भी बनाती है। सबसे पहले हल्का और फिट थर्मल पहनें, उसके ऊपर स्वेटर या फुल-स्लीव टॉप और अंत में जैकेट या कोट कैरी करें। लेयरिंग से आप तापमान के अनुसार कपड़े एडजस्ट भी कर सकती हैं।




वूलन और निट फैब्रिक चुनें

ऊन, फ्लीस और निट फैब्रिक सर्दियों के लिए सबसे भरोसेमंद माने जाते हैं। ये न केवल शरीर को गर्म रखते हैं बल्कि लंबे समय तक आरामदायक भी रहते हैं। कैजुअल से लेकर फॉर्मल लुक तक निटवेयर आसानी से कैरी किया जा सकता है।


लॉन्ग कोट और ट्रेंच कोट अपनाएं

लॉन्ग कोट और ट्रेंच कोट विंटर फैशन का अहम हिस्सा हैं। ये आउटफिट को क्लासी टच देते हैं और ठंडी हवाओं से भी बचाते हैं। जींस, ड्रेस या ट्राउज़र हर लुक के साथ ये परफेक्ट लगते हैं।


बूट्स पहनना न भूलें

सर्दियों में सही फुटवियर बेहद जरूरी होता है। एंकल बूट्स, नी-लेंथ बूट्स या फ्लैट बूट्स न सिर्फ पैरों को गर्म रखते हैं बल्कि आपके पूरे लुक को भी स्टाइलिश बनाते हैं।




मफलर, स्टोल, बीनी, ग्लव्स और सॉक्स न भूले

मफलर, स्टोल, बीनी, ग्लव्स और सॉक्स जैसे एक्सेसरीज़ सर्दियों के लुक को कम्पलीट करते हैं। ये छोटे एलिमेंट्स आपके सिंपल आउटफिट को भी ट्रेंडी बना सकते हैं।


विंटर कलर्स चुने

ब्राउन, बेज, ग्रे, मैरून और पेस्टल शेड्स सर्दियों में काफी ट्रेंड में रहते हैं। इन रंगों को मिक्स-मैच करके आप एलिगेंट और फ्रेश विंटर लुक पा सकती हैं।

Next Story