Begin typing your search above and press return to search.

Unique Names of Relationships in Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ में हर रिश्ते के अनोखे नाम, माँ को कहा जाता है दाई-महतारी, पत्नी को डौकी और पति को डौका

यहाँ माँ को दाई या महतारी कहा जाता है, वहीँ पत्नी को डौकी और पति की डौका बोलकर सम्बोधित किया जाता है. हर रिश्तों में सबसे अलग हटकर सम्बोधित किया जाता है.

Unique Names of Relationships in Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ में हर रिश्ते के अनोखे नाम, माँ को कहा जाता है दाई-महतारी, पत्नी को डौकी और पति को डौका
X
By Meenu

छत्तीसगढ़ हर चीजों में विविधताओं से भरा राज्य है. बात चाहे खानपान की हो या रहन-सहन की या त्यौहार की या फिर रिश्तों की... हर चीजों में इस राज्य की एक अलग खासियत है. इसी कड़ी में हम आज आप लोगो को रूबरू करा रहे हैं छत्तीसगढ़ में रिश्तों के नाम की. यहाँ हर रिश्तों के कुछ सबसे अलग और हटकर नाम है.

यहाँ माँ को दाई या महतारी कहा जाता है, वहीँ पत्नी को डौकी और पति की डौका बोलकर सम्बोधित किया जाता है. हर रिश्तों में सबसे अलग हटकर सम्बोधित किया जाता है. आइये आज हम आपको छत्तीसगढ़ में किस रिश्ते को किस नाम से पुकारा जाता है, इससे रूबरू करते हैं.


आइये जानें यहाँ किसे क्या कहा जाता है...




  • दाई / महतारी / दइ = माँ (Mother)
  • ददा = पिता (Father)
  • उदढरिया = भगाकर लायी गई पत्नी
  • मितान, गियाँ = मित्र (Friend)
  • डौकी /गोसइन /घरवाली / सुआरी / = पत्नी (Wife)
  • डौका / गोसइयॉ /घरवाला, लगवार = पति (Husband)
  • बबा = दादा (Paternal Grandfather)
  • डोकरीदाई = दादी (Paternal Grandmother)
  • कका = चाचा (Father’s Younger Brother)
  • काकी = चाची (Father’s Younger Brother’s Wife)
  • नानी / आजी, ममादाई = नानी (Maternal Grandmother)
  • नाना /आजा बबा = नाना (Maternal Grandfather)
  • मौसी दाई = सौतेली माँ (Step Mother)
  • मौसी = मौसी (Mother’s Sister)
  • मौसा = मौसा (Mother’s Sister’s Husband)
  • ममा = मामा (Mother’s Brother)
  • मामी = मामी (Mother’s Brother’ Wife)
  • भई / भईया = माई (Brother)
  • भौजी = भाभी (Brother’s Wife)
  • बहिनी / दीदी = बहन (Sister)
  • बहनोई = छोटी बहन का पति (Brother-in-law)
  • जीजा = बंडी बहन का पति -जीजा (Sister’s Husband)
  • फूफा = पिता की बहन का पति (Father’s Sister’s Husband)
  • फुफु दीदी बुआ = पिता की बहन (Father’s Sister)
  • ससुर = ससुर (Wife’s/ Husband’s Father)
  • सास = सास (Wife’s/ Husband’s Mother)
  • पत्तो / बहुरिया = बहू (Daughter in Law)
  • बहु = बेटे की पत्नी (Daughter in Law)
  • सारी = साली (Wife’s Sister)
  • सारा = साला (Wife’s Brother)
  • डेढ़ सास = पत्नी की बङी बहन (Wife’s elder Brother’s Wife)
  • डेढ़ सारा = पत्नी का बडा भाई (Wife’s elder Brother)
  • साढू = साली डेढ सास का पति (Wife’s Sister’s Husband)
  • सरहज = साला डेढ साला की पत्नी (Wife’s Brother’s Wife)
  • ननंद = पति की बहन (Husband’s Sister)
  • नंदोई = पति के बहन का पति (Husband’s Sister’s Husband)
  • कूरा ससूर / जेठ = पति का बड भाई (Husband’s elder Brother)
  • देवर = पति का छोटा भाई (Husband’s younger Brother)
  • देवरानी = देवर की पत्नी (Husband’s younger Brother’s Wife)
  • जेठानी = जेठ की पत्नी (Husband’s elder Brother’s Wife)
  • ममा ससुर = पत्नी/पति का मामा (Wife’s/Husband’s Uncle)
  • मामी सास = पत्नी/पति की मामी (Wife’s/Husband’s aunt)
  • मौसा ससुर = पत्नी/पति का मौसा (Wife’s/Husband warts)
  • मौसी सास = पत्नी/पति की मौसी (Wife’s/Husband’s aunt)
  • नना ससुर = पत्नी/पति का नाना
  • नानी सास = पत्नी/पति की नानी
  • कका ससुर = पत्नी/पति का चाचा
  • काकी सास = पत्नी/पति की चाची
  • फूफा ससुर = पत्नी/पति की बूआ का पति
  • फुफु सास = पत्नी/पति की बूआ
  • बेटा = बेटा (Son)
  • बेटी = बेटी (Daughter)
  • भाईबहू = छोटे भाई की पत्नी
  • ढेंढा = विवाह की रस्म कराने वाला (जीजा या मामा)
  • ढेंढिन = विवाह की रस्म कराने वाली (बडी बहन / दीदी या बुआ)
  • सुआसिन = ससुराल पक्ष की विवाह की रस्म कराने वाली
  • सुआसा = ससुराल पक्ष का विवाह की रस्म कराने वाला
  • बिहइ = विवाह कर लायी गई पत्नी


Next Story