Tamatar se Bane behtarin face pack: टमाटर के इन फेस पैक से पाएं ग्लोइंग त्वचा, चेहरे की डेड स्किन सेल्स को भी निकालने में है मददगार
Tamatar se Bane behtarin face pack: अक्सर सभी लोगों को अपना चेहरा सबसे प्यार होता है। चेहरे में किसी प्रकार के दाग धब्बे सीधे आपकी सुंदरता को प्रभावित करते हैं। आज हम आपको टमाटर से बने ऐसे फेस पैक के बारे में बताने वाले है जिससे आपका चेहरा फिर से खिल उठेगा।

Tamatar se Bane behtarin face pack: अक्सर सभी लोगों को अपना चेहरा सबसे प्यार होता है। चेहरे में किसी प्रकार के दाग धब्बे सीधे आपकी सुंदरता को प्रभावित करते हैं। जिसके लिए बाजार में उपलब्ध महंगे कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल लोगो में काफी बढ़ गया है। घरों में आसानी से उपलब्ध टमाटर एक ऐसा अद्भुत प्राकृतिक चीज है जो खाने के साथ-साथ सौंदर्य वृद्धि में भी काम आता है। इसमें विटामिन C भरपूर मात्रा में पाया जाता है और त्वचा जवां बनी रहती है। साथ ही इसमें मौजूद लाइकोपीन नामक तत्व एक शक्तिशाली एंटीऑक्सीडेंट की तरह कार्य करता है। आज हम आपको टमाटर से बने ऐसे फेस पैक के बारे में बताने वाले है जिससे आपका चेहरा फिर से खिल उठेगा।
टमाटर और दही का फेस पैक
इस फेस पैक को हर प्रकार की त्वचा पर इस्तेमाल किया जा सकता है। इसे बनाने के लिए आपको एक ताजा और पके हुए टमाटर की जरूरत होगी। एक साफ कटोरी में दो चम्मच टमाटर का रस लें और उसमें एक चम्मच ताजा दही मिलाएं। ध्यान रखें कि दही ज्यादा खट्टी न हो। दोनों को अच्छी तरह मिक्स करें और पेस्ट तैयार कर लें। फिर अपने चेहरे को गुनगुने पानी से धोकर साफ कर लें। अब साफ उंगलियों या ब्रश की मदद से इस पैक को पूरे चेहरे पर लगाएं। जब पैक अच्छी तरह सूख जाए तो ठंडे पानी से चेहरा धो लें। हफ्ते में दो से तीन बार इसका उपयोग करने से त्वचा में निखार दिखने लगेगा।
टमाटर और बेसन से बने फेस पैक
भारत के लगभग हर घर में बेसन मौजूद होता है, इसके बने पकवान काफी स्वादिष्ट होते हैं। परंतु इसका उपयोग टमाटर के साथ फेस पैक बनाने के लिए भी किया जा सकता है। इस पैक को बनाने के लिए आपको लगभग 3 से 4 चम्मच टमाटर के रस की जरूरत होगी। एक साफ कटोरी में दो चम्मच बेसन लें और उसमें टमाटर का रस धीरे धीरे डालें। अगर आप चाहें तो इसमें दही भी मिला सकते हैं। सभी को अच्छी तरह से मिक्स करके एक पेस्ट तैयार कर लें। अपने हाथों की मदद से इस पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर अच्छी तरह से फैला ले। 20 से 25 मिनट में पैक सुख जाने के बाद पानी से चेहरा धो लें। आप देखेंगे कि फेस पर निकलने वाले oil बहुत कम हो गए हैं और चेहरा फिर से खिलने लगा है।
टमाटर, चीनी और शहद से बनाएं स्क्रब
यदि आपको अपने चेहरे पर ज्यादा समय न लगाते हुए तुरंत निखार पाना हो तो यह स्क्रब आपके लिए काफी प्रभावी है। इसके लिए एक ताजा और पका हुआ टमाटर लें और उसे बीच से काट लें। टमाटर के एक हिस्से को लेंकर उसमें चाकू से कुछ चीरे लगा दें। टमाटर के रस को निकालने के लिए ऐसा करना बहुत जरूरी है। अब टमाटर के इस कटे हुए हिस्से के ऊपर एक चम्मच चीनी छिड़क दें ताकि इसके सभी दाने टमाटर की सतह पर फैल जाए। इसके ऊपर एक चम्मच शुद्ध शहद भी डालें। अब टमाटर के टुकड़े को अपने चेहरे पर तब तक गोल घूमते हुए रगड़े जब तक चीनी पूरी तरह घुल न जाए। इसके बाद आप चेहरे को ठंडा पानी से धो सकते हैं। यह स्क्रब चेहरे की डेड स्किन सेल्स को निकालने में काफी मददगार है।
