Sone Chandi ke gahne ko kaise dhoye: 5 मिनट में चमकेंगे सोने और चांदी के आभूषण, अपनाएं ये 4 घरेलू नुस्खे
Sone Chandi ke gahne ko kaise dhoye: भारत में जब भी त्योहारों का सीजन या कोई खुशियों का मौका आता है, तो लोग सोने और चांदी के गहने (Gold Jewelry) पहनना पसंद करते हैं। परंतु कई बार पहनने से गहनों में कालापन आ जाता है, आइए जानते हैं कैसे धोएं..

Sone Chandi ke gahne ko kaise dhoye: भारत में जब भी त्योहारों का सीजन या कोई खुशियों का मौका आता है, तो लोग सोने और चांदी के गहने (Gold Jewelry) पहनना पसंद करते हैं। परंतु कई बार पहनने से गहनों में कालापन आ जाता है और चमक फीकी पड़ने लगती है। कई बार हमारे शरीर से निकलने वाले पसीने और वातावरण के धुल भी आभूषणों को गंदा कर देते हैं। इन आभूषणों को साफ करवाने (Gold Jewelry Cleaning Tips) के लिए लोग पैसे भी खर्च कर देते है। परंतु इस लेख में हम आपको बताएंगे कि किचन में उपस्थित कुछ चीजों का इस्तेमाल करके कैसे गहनों को आसानी से साफ किया जा सकता है।
नमक और डिशवॉश का उपयोग
नमक और बर्तन धोने वाला डिश वाश लगभग सभी के घरों में होता है। इन दोनों चीजों को हल्के गुनगुने पानी में मिलाकर एक घोल तैयार करें। इस घोल में सोने के आभूषण को 15 से 20 मिनट तक डूबा कर रखे। समय पूरा होने पर गहनों को निकाल ले और ब्रश से साफ करना शुरू करें। आप देखेंगे कि सारी जमी हुई गंदगी अब बाहर आने लगी है। गहने साफ हो जाने के बाद उन्हें ठंडे पानी में एक से दो बार धो लें फिर सूखे कपड़े से साफ कर लें।
नींबू और बेकिंग सोडा से सफाई
नींबू अपने औषधीय गुण के साथ गहनों के साफ सफाई के लिए भी काम में लिया जा सकता है। नींबू में सिट्रिक एसिड नाम का अम्ल पाया जाता है जो आभूषणों की सफाई के लिए काफी कारगर है। इस उपाय को करने के लिए एक कटोरी में नींबू का रस ले और उसमें एक चम्मच बेकिंग सोडा डालें, दोनों को मिलाते हुए एक पेस्ट तैयार कर ले। इस पेस्ट को गहनों पर लगाइए और ब्रश के माध्यम से सभी तरफ फैलाकर कुछ समय के लिए छोड़ दीजिए। समय पूरा होने के बाद इसे साफ पानी से धोया जा सकता है, आप देखेंगे की सारी गंदगी निकल चुकी है।
टूथपेस्ट से गहनों की सफाई
रोजाना हम टूथपेस्ट से दांतों की सफाई तो करते ही हैं परंतु इसे गहनों की सफाई में भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके लिए गहनों को पानी में भीगा ले, इसके बाद किसी ब्रश या कपड़ों पर टूथपेस्ट लगाएं। फिर इसे हल्के-हल्के गहनों पर रगड़ना शुरू करें। टूथपेस्ट में उपस्थित उसके अब्रेसिव कण गहनों पर जमे कालेपन को निकालने का काम करते हैं। यह तरीका सबसे तेज और आसान माना जाता है।
गहनों की सफाई में हल्दी का उपयोग
हल्दी का उपयोग खाने से लेकर बड़ी-बड़ी स्वास्थ्य समस्याओं के लिए किया जाता है। इसमें कई एंटीसेप्टिक गुण पाए जाते हैं, जिसका इस्तेमाल बीमारियों के साथ-साथ सफाई में भी मददगार है। इसके लिए एक बर्तन में गुनगुना पानी लेकर उसमें एक चम्मच वाशिंग पाउडर डालिये। अब इसमें आधा चम्मच हल्दी डालकर अच्छे से मिला ले। अब इस तैयार घोल में अपनी गहनों को डालकर आधे घंटे के लिए छोड़ दें। आधे घंटे बाद गहनों को निकाल कर किसी ब्रश से रगड़ने पर हम देखेंगे की गहनों में जमी गंदगी निकलने लगी है। फिर गहनों को साफ पानी में धोकर मुलायम कपड़ों से उन्हें सुखा लीजिए। यह पारंपरिक तरीका आज भी कारगर है।
