Begin typing your search above and press return to search.

Six Senses Fort Barwara ka itihas: यहां हुई थी विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की शादी, जानिए सिक्स सेंसेस फोर्ट बरवाड़ा का इतिहास

Six Senses Fort Barwara ka itihas: भारत का एक राज्य राजस्थान, अपने हैरिटेज लुक्स और ऐतिहासिक धरोहरों के लिए विश्व प्रसिद्ध है। इसी राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले में बसा एक ऐसा किला जो आज दुनिया भर के पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बन गया है। इस किले को सिक्स सेंसेस फोर्ट बरवाड़ा कहते है जिसे स्थानीय भाषा में चौथ का बरवाड़ा किला भी कहा जाता है। आइए जानते है इस किले का पूरा इतिहास।

Six Senses Fort Barwara ka itihas: यहां हुई थी विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की शादी, जानिए सिक्स सेंसेस फोर्ट बरवाड़ा का इतिहास
X
By Chirag Sahu

Six Senses Fort Barwara ka itihas: भारत का एक राज्य राजस्थान, अपने हैरिटेज लुक्स और ऐतिहासिक धरोहरों के लिए विश्व प्रसिद्ध है। इसी राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले में बसा एक ऐसा किला जो आज दुनिया भर के पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बन गया है। इस किले को सिक्स सेंसेस फोर्ट बरवाड़ा कहते है जिसे स्थानीय भाषा में चौथ का बरवाड़ा किला भी कहा जाता है। यह किला लगभग 700 साल पुराना और 5.5 एकड़ में फैला है। किले की बाहरी दीवार 5 फीट चौड़ी और 20 फीट तक लंबी है। आइए जानते है इस किले का पूरा इतिहास।

किले का शुरुआती निर्माण

14वीं शताब्दी में जब भारत में कई राजवंश अपने साम्राज्य का विस्तार कर रहे थे तो उसी दौरान चौहान वंश के राजाओं ने इस किले की नींव रखी थी। उन्होंने इस किले को एक रणनीतिक स्थान पर बनवाया था जहां से आसपास के क्षेत्रों पर नजर रखी जा सकती थी। किले का मुख्य उद्देश्य युद्ध के समय सैन्य गतिविधियों पर नजर रखना था। जो भी राजवंश इस क्षेत्र पर राज करता था वह इस किले को अपने नियंत्रण में रखने का प्रयास करता था

’चौथ का बरवाड़ा’ नाम के पीछे का रहस्य

इस किले की सबसे खास बात यहां स्थित चौथ भवानी का मंदिर है। यह मंदिर किले से ऊपर पहाड़ की चोटी पर 1100 फीट की ऊंचाई पर बना हुआ है। संवत 1551 में महाराजा भीम सिंह चौहान ने इस मंदिर का निर्माण करवाया था। तभी से यह स्थान चौथ माता के नाम से जाना जाने लगा और पूरे गांव का नाम चौथ का बरवाड़ा पड़ गया। यह मंदिर आज भारत के प्रमुख शक्तिपीठों में गिना जाता है

किले की अद्भुत संरचना

इस किले की संरचना राजपूत स्थापत्य कला का एक अद्भुत नमूना है। किले को दो मुख्य हिस्सों में बांटा गया था जिन्हें मर्दाना महल और ज़नाना महल कहा जाता था। मर्दाना महल में राजा और उनके मंत्री राजनीतिक मामलों पर चर्चा करते थे और पड़ोसी राज्यों के राजदूतों से मिलते थे। दूसरी तरफ ज़नाना महल में रानियां और राजकुमारियां रहती थीं। युद्ध के समय महिलाओं और बच्चों को इसी हिस्से में सुरक्षित रखा जाता था। किले की दीवारों पर शेखावाटी शैली की भित्ति चित्रकारी देखने को मिलती है।

वर्तमान तरीकों से किले का जीर्णोद्धार

समय के साथ ये किला खंडहर में बदलने लगा था, लेकिन वर्तमान ऑनर पृथ्वीराज सिंह ने अपने पूर्वजों की इस धरोहर को बचाने का फैसला किया। और मशहूर होटल समूह सिक्स सेंसेस के द्वारा किले का संरक्षण किया गया। इनकी सहायता से किले के एक हिस्से को एक शानदार होटल में बदला गया है।

साल 2021 में यह किला सिक्स सेंसेस फोर्ट बरवाड़ा के नाम से एक लग्जरी रिसॉर्ट के रूप में खुला। होटल में कुल 48 शाही स्वीट्स हैं। किले में एक स्विमिंग पूल, गर्म जकूज़ी और स्पा सेंटर भी बनाया गया है। इस किले में बॉलीवुड के दो बड़े सितारे विक्की कौशल और कैटरीना कैफ ने अपनी डेस्टिनेशन वेडिंग की थी। अगर आप भी यहां अपनी डेस्टिनेशन वेडिंग करने का प्लान बना रहे है तो यह आपके लिए एक यादगार पल होगा। खर्च की बात करें तो तीन दिवसीय शादी का खर्च यहां 40 लाख से 1 करोड़ तक चला जाता है। 700 साल पुरानी यह ऐतिहासिक इमारत आज भी अपने रॉयल फील को बनाए हुए है.

Next Story