Real Time Vayu Pradushan kaise check kare: दिल्ली की तरह कहीं आप भी बुरी हवा में तो सांस नहीं ले रहे, इन तरीकों से चेक कर सकते है अपने इलाके का प्रदूषण लेवल!
Real Time Vayu Pradushan kaise check kare:आपने दिल्ली के वायु प्रदूषण के बारे में तो सुना ही होगा जो 400 AQI के पार चला गया है। वर्तमान दिल्ली में एक दिन के लिए भी सांस लेना कई सिगरेट पीने जितना नुकसान कर सकता है। लेकिन क्या आपको पता है कि ये वायु प्रदूषण कैसे मापा जाता है और यह AQI क्या चीज है? वायु प्रदूषण चेक करने के लिए आपको सबसे पहले एयर क्वालिटी इंडेक्स को जानना होगा जिसे वायु गुणवत्ता सूचकांक भी कहते है।

Real Time Vayu Pradushan kaise check kare:आपने दिल्ली के वायु प्रदूषण के बारे में तो सुना ही होगा जो 400 AQI के पार चला गया है। वर्तमान दिल्ली में एक दिन के लिए भी सांस लेना कई सिगरेट पीने जितना नुकसान कर सकता है। लेकिन क्या आपको पता है कि ये वायु प्रदूषण कैसे मापा जाता है और यह AQI क्या चीज है? वायु प्रदूषण चेक करने के लिए आपको सबसे पहले एयर क्वालिटी इंडेक्स को जानना होगा जिसे वायु गुणवत्ता सूचकांक भी कहते है।
AQI एक ऐसा पैमाना है जो हवा की गुणवत्ता को 0 से 500 तक के पैमाने पर नापता है और भारत में CPCB(Central pollution control board) इसका मॉनिटरिंग करता है।
यह AQI वायु में फैले हानिकारक कण जैसे पीएम 2.5
और पीएम 10 के साथ साथ कार्बन मोनोऑक्साइड, अमोनिया जैसे 8 प्रदूषकों को मापता है, जो हृदय के लिए अत्यंत हानिकारक है। दूषित हवा में सांस लेना जानलेवा साबित हो सकता है, खासकर ठंड के समय में जब प्रदूषण काफी बढ़ा हुआ रहता है। ऐसे में आपको जानना चाहिए कि आप जिस हवा से सांस ले रहे हैं वह कितनी शुद्ध है? इन आसान स्टेप को करके जानिए अपने एरिया का प्रदूषण लेवल...
सरकारी वेबसाइट से एक्यूआई चेक करने का तरीका
- इसके लिए अपने फोन के ब्राउज़र में जाकर cpcb.nic.in टाइप करें या Sameer ऐप डाउनलोड करके भी एक्यूआई जान सकते हैं।
- वेबसाइट खुलने के बाद होमपेज के बार में एयर क्वालिटी डाटा सेक्शन में जाएं। यहां लाइव एयर क्वालिटी इंडेक्स का ऑप्शन मिलेगा जिस पर क्लिक करें।
- अब पूरे भारत का नक्शा खुल जाएगा जिसमें अलग अलग शहर कई रंगों में दिखेंगे फिर अपना शहर चुनकर वहां की रियल टाइम एयर पॉल्यूशन देख सकते हैं।
- नक्शे में जहां हरा रंग दिख रहा है वहां प्रदूषण कम और लाल रंग बढ़े हुए AQI को दर्शा रहा है।
जानिए Google Maps से कैसे चेक करें एक्यूआई
- अपने फोन में गूगल मैप्स का ऐप खोलें।
- ऊपर की तरफ प्रोफाइल फोटो के नीचे एक Layers का आइकन दिखेगा, इस पर क्लिक करें।
- फिर मैप के अलग अलग स्टाइल दिखेंगे जिनमें से एयर क्वालिटी को टच करें।
- अब आपको पूरे भारत का नक्शा दिखाई देगा और हर जगह अलग–अलग रंग नजर आएंगे।
- नीचे आपको एक index भी दिखाई देगा, जिससे आप पता कर सकते है कि एयर क्वालिटी किस लेवल की है।
- इस तरह आप अपने एरिया को टच करके वहां का प्रदूषण लेवल देख सकते हैं।
वायु प्रदूषण से बचने के सामान्य तरीके
- घर से निकलते समय उच्च क्वालिटी के मास्क पहने।
- जितना हो सके प्लास्टिक के धुएं से बच के रहे और खुद भी धुआं न फैलाएं।
- नियमित डिटॉक्स ड्रिंक का सेवन करें।
- अपने घरों के आसपास अधिक से अधिक पेड़ लगाए।
- ईंधन वाहनों का जरूरत पड़ने पर ही इस्तेमाल करें।
- वायु प्रदूषण का एक मुख्य कारण जनसंख्या भी है इसलिए एक से दो बच्चे ही पैदा करें।
- घरों में ऊर्जा के सामान्य जरूरत के लिए सोलर सिस्टम का उपयोग करें।
