Online challan kaise pataye: गाड़ी में आए ट्रैफिक चालान को पटाने का आसान तरीका, जानिए ई–चालान पोर्टल की पूरी डिटेल
Online challan kaise pataye: कुछ साल पहले ही जब ट्रैफिक सिग्नलों में एडवांस्ड कैमरे और सेंसर टेक्नोलॉजी नहीं थी तब किसी व्यक्ति द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर पुलिस उन्हें पकड़ने में असमर्थ होती थी और कभी पकड़ भी लिया तो उसका ऑफलाइन चालान काटा जाता था, जिसे पटाने के लिए आरटीओ ऑफिस और ट्रैफिक पुलिस थाने की भाग दौड़ करनी पड़ती थी। परंतु अभी के समय में कुछ मिनटों में ही मोबाइल से चालान पटाया जा सकता है। आइये जानते हैं कैसे..

Online Challan Kaise Pataye: आधुनिक डिजिटल युग अपने साथ कई फायदे और साथ में नुकसान भी लेकर आ रहा है। नई-नई टेक्नोलॉजी के आविष्कार ने मनुष्य के जीवन को काफी आसान बना दिया है, इसी में आज हम बात करने वाले हैं आरटीओ ट्रैफिक चालान (RTO traffic challan) की। कुछ साल पहले ही जब ट्रैफिक सिग्नलों में एडवांस्ड कैमरे और सेंसर टेक्नोलॉजी नहीं थी तब किसी व्यक्ति द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर पुलिस उन्हें पकड़ने में असमर्थ होती थी और कभी पकड़ भी लिया तो उसका ऑफलाइन चालान काटा जाता था, जिसे पटाने के लिए आरटीओ ऑफिस और ट्रैफिक पुलिस थाने की भाग दौड़ करनी पड़ती थी। परंतु अभी के समय में कुछ मिनटों में ही मोबाइल से चालान पटाया जा सकता है।
चालान चेक करने का सबसे आसान तरीका
भारत सरकार द्वारा नागरिकों की सुविधा के लिए एक खास पोर्टल का निर्माण किया गया है जिसका नाम है– ई चालान परिवहन (eChallan parivahan)। यह पूरी तरह से सरकारी वेबसाइट है जहां से आप अपने वाहन से जुड़ी हर जानकारी हासिल कर सकते हैं। इसकी खास बात यह है कि आपकी गाड़ी का किसी भी स्थान से काटा गया चालान, इस वेबसाइट के माध्यम से आपको दिख जाएगा।
चालान की वर्तमान स्थिति चेक करने के लिए पोर्टल पर तीन अलग-अलग तरीके दिए गए हैं। अगर आपको SMS या ईमेल से चालान नंबर मिला है तो आप सीधे वो नंबर डालकर उसका विवरण देख सकते हैं। तीन तरीके–
- चालान नंबर से चेक करना।
- वाहन के रजिस्ट्रेशन नंबर से चेक करना।
- ड्राइविंग लाइसेंस नंबर से चेक करना।
चालान पेड करने का स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस
1. सबसे पहले आपको ईचालान की आधिकारिक वेबसाइट खोलनी होगी।
2. पोर्टल खोलने के बाद, आपको चालान स्टेटस देखने का ऑप्शन मिलेगा, उस पर क्लिक करें और फिर अपना वाहन नंबर सावधानी से टाइप करें।
3. अगर आपकी गाड़ी पर कोई चालान आया हुआ है तो तुरंत पूरी जानकारी आपके सामने आ जाएगी। आपको दिखेगा कि कौन से ट्रैफिक नियम का उल्लंघन हुआ।
4. चालान की राशि और चालान पेड करने का आखिरी डेट भी नजर आएगा। जिसे आप तुरंत ऑनलाइन पटा सकते हैं।
5. साथ ही चालान प्रिंट के ऑप्शन में जाकर आप गाड़ी के फोटो, समय और स्थान को भी देख सकते हैं जिस वक्त आपने ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन किया था।
mParivahan मोबाइल एप्लिकेशन का उपयोग
मोबाइल फोन आज हर व्यक्ति के पास उपलब्ध है। इसी को ध्यान में रखते हुए सरकार ने एमपरिवहन (mParivahan) नाम की एक ऐप बनाई है जो नेशनल इंफॉर्मेटिक्स सेंटर द्वारा विकसित की गई है। इसमें आप चालान चेक करने के साथ साथ अपना आरसी (RC), ड्राइविंग लाइसेंस की डिजिटल कॉपी भी स्टोर करके रख सकते है। इस ऐप की खासियत यह है कि यह बहुत तेज काम करती है और कभी-कभी वेबसाइट से भी ज्यादा सुविधाजनक साबित होती है।
चालान की समय सीमा
जब भी किसी गाड़ी का चालान कटता है तो उसका भुगतान करने के लिए एक निश्चित समय सीमा दी जाती है। आमतौर पर यह समय सीमा 60 दिनों की होती है यानी दो महीने तक। चालान जारी होने की तारीख से 60 दिन के अंदर आपको जुर्माना भर देना चाहिए। अगर आप समय पर भुगतान नहीं करते हैं तो कई तरह की नोटिस और कोर्ट के सम्मन का सामना करना पड़ सकता है।
