Begin typing your search above and press return to search.

New Year पार्टी को लेकर नहीं बन रहा बाहर जानें का प्लान... ये धमाकेदार होम प्लान कर देंगे आपके न्यू ईयर को Blockbuster 2026

2026 New Year home party plan : यहां हम आपको कुछ ऐसे शानदार तरीके बताने जा रहे हैं, जिनके जरिए आप परिवार के साथ नए साल का स्वागत बहुत ही शानदार और यादगार तरीके से कर पाएंगे।

New Year पार्टी को लेकर नहीं बन रहा बाहर जानें का प्लान... ये धमाकेदार होम प्लान कर देंगे आपके न्यू ईयर को Blockbuster 2026
X
By Meenu Tiwari

new year party ideas at home : नए साल में पार्टी मनाने की चाहत हर किसी की होती है. हर कोई ईयर एंडिंग और नए साल को यादगार बनाना चाहते हैं. लेकिन पैसे की दिक्कत, सुबह ऑफिस, बच्चों के स्कूल या फिर ठण्ड के चलते ये प्लान नहीं बना पाते. फिर नई ईयर जैसा खास दिन ख़राब हो जाता है. पर कोई बात नहीं।

यहां हम आपको कुछ ऐसे शानदार तरीके बताने जा रहे हैं, जिनके जरिए आप परिवार के साथ नए साल का स्वागत बहुत ही शानदार और यादगार तरीके से कर पाएंगे। साथ ही आपको ऐसा लगेगा की यह प्लान तो बाहर की पार्टी से कही लाख गुना बेहतर और कम खर्चीला है, और हर साल ऐसे ही पार्टी मनेगी. तो चलिए फिर लग जाइये तैयारियों में...


स्पेशल डिनर के साथ मूवी और गेम पार्टी


परिवार के साथ टेस्टी डिनर इंजॉय करें। इसके बाद पल-पल करके नए साल के आने का इंतजार बढ़ता जाएगा। इस टाइम को फैमिली के साथ गेम्स खेलकर, मूवी देखकर या कोई शॉर्ट फिल्म देखकर टाइम स्पेंड करना चाहिए। अगर आप घर परिवार से दूर अकेले रहते हैं तब भी आपको टेस्टी डिनर इंजॉय करके अपने साथ इन खास पलों को सेलिब्रेट करना चाहिए।


ईयर रिव्यू भी जरुरी है


फैमिली के साथ बैठकर उन पलों को याद करें, जो परिवार को सबसे अधिक खुशी देने वाले और घर को उन्नति के मार्ग पर ले जानेवाले रहे हों। साथ ही उन पलों को भी याद करें, जिन्होंने जिंदगी में आगे बढ़ने के लिए कोई नया पाठ पढ़ाया हो। इससे परिवार के सदस्यों के अंदर एक नया संतुलन स्थापित करने में मदद मिलेगी।




गिफ्ट भी है जरूरी

घर के बच्चों और परिवार के सदस्यों के लिए अपने बजट के हिसाब से गिफ्ट्स जरूर खरीदें। गिफ्ट्स हमारी भावनाओं को जोड़ने और प्यार को बढ़ाने का काम करते हैं। कम बजट में कुकीज और पेस्ट्रीज जैसे स्वीट गिफ्ट भी आप फैमिली के लिए खरीद सकते हैं, ये हर उम्र के शख्स को पसंद आते हैं।


फोटो मेमोरी स्टेशन


किसी भी पार्टी की सबसे खास बात होती है मज़ेदार यादें संजोना, और एक DIY फोटो बूथ इसके लिए बेहतरीन तरीका है। एक कोने में मज़ेदार टोपियाँ, बड़े-बड़े चश्मे या उत्सव के माहौल वाले बोआ जैसे प्रॉप्स रखें। आपके मेहमान रात की यादों को संजोने के लिए मज़ेदार तस्वीरें लेना पसंद करेंगे, और इससे पूरी शाम माहौल खुशनुमा बना रहेगा।

कराओके प्रतियोगिता


मेरे यहाँ होने वाले समारोहों में कराओके हमेशा से ही लोगों को बहुत पसंद आता रहा है। मैं अलग-अलग दशकों और शैलियों के गानों से थीम आधारित प्लेलिस्ट बनाता हूँ। सबसे ज़रूरी बात यह है कि शर्मीले प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करने के लिए समूह गीतों से शुरुआत की जाए, फिर एकल प्रस्तुतियों की ओर बढ़ा जाए।



मॉकटेल बार

एक अनोखे अंदाज़ के लिए, एक शानदार मॉकटेल बार बनाएं जहाँ मेहमान पूरी रात अपने खास ड्रिंक्स का लुत्फ़ उठा सकें। आप कुछ ऐसे रचनात्मक नॉन-अल्कोहलिक ड्रिंक्स भी परोस सकते हैं जो अल्कोहलिक ड्रिंक्स की तरह ही उत्सवपूर्ण माहौल बनाते हैं। यह हर उम्र के लोगों के लिए एक बढ़िया विकल्प है और सभी को तरोताज़ा और उत्साहित रखने का एक शानदार तरीका है।


अलाव


अगर आप सर्द मौसम में पार्टी आयोजित कर रहे हैं, तो बाहर एक आरामदायक अलाव जलाने की व्यवस्था करने पर विचार करें। कंबल, गर्म कोको और अलाव मिलकर सर्दियों की पार्टी के लिए एकदम सही माहौल बनाते हैं। यह मेहमानों को आपस में बातचीत करने के लिए एक गर्म जगह प्रदान करता है और उत्सव में एक आत्मीयता का स्पर्श जोड़ता है।

मूक डिस्को


पार्टियों में यह आधुनिक तकनीक तेज़ी से लोकप्रिय हो रही है। वायरलेस हेडफ़ोन का उपयोग करने से कई संगीत चैनल एक साथ सुने जा सकते हैं, जिससे अलग-अलग पसंद के लोगों के लिए उपयुक्त संगीत का आनंद लिया जा सकता है और साथ ही बातचीत के अनुकूल माहौल भी बना रहता है।

थीम बेस्ड पार्टी


पार्टी को यादगार बनाने के लिए आप थीम बेस्ड डिसाइड कर सकते हैं. आप ब्लैक एंड व्हाइट, हॉलीवुड ग्लैमर, विंटर वंडरलैंड, बॉलीवुड नाइट, ग्लिट्ज़ एंड ग्लैम, कजुअल फेस्टिव जैसी थीम्स चुन सकते हैं. इसके साथ ही थीम के मुताबिक डेकोरेशन, ड्रेस कोड और पार्टी में गेम्स भी तैयार करें. ये पार्टी को यादगार बनाने का एक बेहतर तरीका हो सकता है.

म्यूजिक और डांस


नई ईयर पार्टी का मजा म्यूजिक और डांस के बिना अधूरा है. इसलिए एक अच्छे स्पीकर का इंतजाम जरूर करें. साथ ही पार्टी में आपको किस तरह के संगीत चाहिए उसकी लिस्ट आप पहले ही बना कर रख सकते हैं. साथ ही उन गानों को भी जरूर डाउनलोड कर अपने फोन में रखें. म्यूजिक और डांस जश्न का मजा दोगुना कर देंगे. पार्टी को मजेदार बनाने के लिए गेम्स और एक्टिविटी का आयोजन भी कर सकते हैं.




डेकोरेशन भी है जरुरी


पार्टी के दौरान सजावट बहुत जरूरी होता है. इसलिए अपने घर को खूबसूरती से सजाएं. सजावट के लिए आप कई तरह बल्ब, झालर और रंग-बिरंगी लाइट्स का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके अलावा आप एक कार्डबोर्ड पर न्यू ईयर से जुड़ी सजावट कर उसे सेल्फी सेल्फी फ्रेम की तरह उपयोग कर सकते हैं.



Next Story