Begin typing your search above and press return to search.

Weekend Cleaning Tips : नलों के जिद्दी दागो से हैं परेशान, इन Tricks से चमकेंगे नल नये जैसे

इस वीकेंड हम आपको नलों की सफाई के ऐसे ट्रिक्स बताने जा रहे हैं, जिसे आपके नल नए जैसे चमकेंगे।

Weekend Cleaning Tips : नलों के जिद्दी दागो से हैं परेशान, इन Tricks से चमकेंगे नल नये जैसे
X
By Meenu Tiwari

Nal Cleaning Tips : कामकाजी महिलाओं के लिए घर की साफ-सफाई मेंटेन करना किसी टास्क से कम नहीं है। ऐसे में कामकाजी महिलाएं वीकेंड का इंतजार करती हैं।


और सभी सफ़ाई के काम में नलों को सफ़ाई करना बड़ी मुश्किल का काम है। इस वीकेंड हम आपको नलों की सफाई के ऐसे ट्रिक्स बताने जा रहे हैं, जिसे आपके नल नए जैसे चमकेंगे।


एल्युमिनियम फॉयल करेगा कमाल


एल्युमिनियम फॉयल का इस्तेमाल कर आप नल से पानी के दाग हटा सकते हैं। सबसे पहले नल पर एल्युमिनियम फॉयल को लपेट दें और 10-15 मिनट के लिए छोड़ दें। फिर एल्युमिनियम फॉयल को हटाएं और उसपर टूथपेस्ट लगाकर उसी एल्युमिनियम फॉयल से रगड़कर साफ करें। जब ये साफ हो जाए तो इसे नॉर्मल पानी से धो लें। आप देखेंगे नल बिल्कुल नया सा चमक जाएगा।




सफेद सिरका

सिरका एसिडिक होता है, जो जिद्दी खारे पानी के दागों को आसानी से काट देता है। इसके लिए एक कपड़े को सिरके में भिगोएं और उसे नल के चारों ओर लपेट दें। इसे 30-60 मिनट के लिए छोड़ दें। कपड़े को हटाकर पुराने टूथब्रश से रगड़ें और साफ पानी से धो लें।

नींबू और नमक

नींबू नेचुरल ब्लीचिंग एजेंट है और नमक स्क्रब का काम करता है। इसके लिए आधे कटे हुए नींबू पर थोड़ा नमक छिड़कें। इसे सीधे नल के दागों पर रगड़ें। अगर दाग पुराने हैं, तो नींबू का टुकड़ा नल के मुंह पर फंसा कर छोड़ दें। नल चमक उठेगा और उसमें से अच्छी खुशबू भी आएगी।



बेकिंग सोडा पेस्ट

अगर दाग बहुत गहरे हैं, तो बेकिंग सोडा बेहतरीन काम करता है। बेकिंग सोडा में थोड़ा पानी मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को नल पर लगाएं और 15 मिनट तक रहने दें। फिर टूथब्रश से रगड़कर पानी से धो लें।

नलों को लंबे समय तक साफ रखने के टिप्स

नहाने या बर्तन धोने के बाद नल को सूखे कपड़े से पोंछ दें। पानी की बूंदें नहीं रुकेंगी, तो दाग भी नहीं बनेंगे। सफाई के बाद नारियल तेल की एक-दो बूंद कपड़े पर लेकर नल पर रगड़ दें। इससे पानी की बूंदें नल पर टिकेंगी नहीं।


Next Story