Begin typing your search above and press return to search.

Karwa Chauth Decoration Unique Ideas : खुद के साथ बालकनी, छलनी और थाल को भी बनाये खास, तभी तो फोटो पर आएगी Wow लाइक

Karwa Chauth Decoration Unique Ideas : हम आपको इस करवा चौथ बताते हैं कैसे घर, बालकनी से लेकर पूजा की थाली और चलनी को सजाये.

Karwa Chauth Decoration Unique Ideas : खुद के साथ बालकनी, छलनी और थाल को भी बनाये खास, तभी तो फोटो पर आएगी Wow लाइक
X
By Meenu Tiwari

Karwa Chauth Decoration Unique Ideas : करवा चौथ को सिर्फ एक दिन ही बाकी है. ऐसे में महिलाएं खुद के साथ-साथ पूजा में युज होने वाली छलनी, लोटे से लेकर घर की साज-सज्जा को लेकर भी खासा ख्याल रखती हैं. इस दिन महिलाएं हर चीज को खास बनाती हैं. खासकर घर की बालकनी को ज्यादा डेकोरेट करने में खास ख्याल रखती है. चांद की पूजा करने के लिए सबसे जरूरी बालकनी को सजाना होता है, सोशल मीडिया के बढ़ते दौर पर लोग पूजा करने की फोटो जरूर पोस्ट करते हैं।


करवा चौथ की पूजा थाली एक खास थाली होती है। इस दिन महिलाएं खुद के साथ साथ अपनी थाली और लोटे को भी युनिक डेकोरेट करती है. तो चलिए फिर हम आपको इस करवा चौथ बताते हैं कैसे घर, बालकनी से लेकर पूजा की थाली और चलनी को सजाये.


खुद से मैच करता हुआ थाली




अगर पूजा की सामग्री और आभूषण एक जैसे हों, तो सोने पे सुहागा। चूँकि पूजा करते समय लाल रंग का विशेष महत्व होता है, इसलिए थाली और बर्तन के साथ-साथ छलनी पर भी चमकदार लाल रंग का प्रयोग करें। इसके साथ ही, झुमके, हार, अंगूठियों और अन्य चीज़ों में इस्तेमाल होने वाले मोतियों और कुंदन की शैली से मिलते-जुलते कुछ चुनिंदा मोती और कुंदन भी लगाएँ।


गुलाबी थीम वाली थाली



गुलाबी रंग के थाली की खूबसूरती बढ़ाने के लिए कुछ हल्के गुलाबी कपड़े इस्तेमाल करें। सजाने के लिए थोड़े सुनहरे कपड़े और ढीले-ढाले लटकने के लिए कुछ धागे जैसे कपड़े इस्तेमाल करें।


जगमगाती सोने की थाली


अपनी थाली को चमकदार सुनहरे रंग से रंगकर उसमें समृद्धि लाएँ। जब आप थाली को सुनहरे रंग से रंगें, तो उसमें पानी का घड़ा और दीया भी शामिल करें। इस गहरे भूरे रंग के लुक को पूरा करने के लिए कुछ सुनहरे कढ़ाई वाले लेस और सेक्विन चिपकाएँ। इसे चमकदार चांदी के सेक्विन के साथ पेयर करें, जिससे इसे ज़रूरी कंट्रास्ट मिले और देखने वालों को आपकी थाली देखकर खुशी हो।




कपड़े और कुंदन का फ्यूजन थाली


अपनी थाली को जालीदार कपड़े से ढकें। और भी ज़्यादा बनावट के लिए हल्की प्लेटें बनाएँ। शाम की रौनक बढ़ाने के लिए कपड़े से बनी कुछ आसानी से मिलने वाली सजावटी चीज़ें चिपकाएँ। आप अपनी थाली में पहले से इस्तेमाल की हुई साड़ी या सूट से कुछ लटकने लायक कुंदन भी लगा सकते हैं जिससे थाली में एक नया आयाम जुड़ जाए।


राजस्थानी लुक थाली


राजस्थानी लुक थाली में लाल या उसके किसी भी शेड को बेस रंग मानकर, उसमें कुछ सिल्वर सेक्विन भर दें। इस लुक में कुछ लटकने वाले पॉम-पॉम और कुंदन के टिकर भी लगाएँ। आसानी से मिलने वाले सेक्विन-आधारित रंगोली डिज़ाइन चिपकाएँ और थाली के किनारे सिल्वर और गोल्डन बीडेड लेस लगाकर इसे पूरा करें।




सफेद मोतियों का काम

आप छलनी और लोटे को सजाने के लिए सफेद मोतियों का इस्तेमाल कर सकती हैं। ऐसे में आप सबसे पहले पिंक या स्काई ब्लू कलर का वेलवेट का कपड़ा लेकर चिपका दें। अब जब अच्छे से कपड़ा सुख जाए तो इस पर आप मोटे-मोटे सफेद रंग के मोतियों से सजावट करें।


लाल रंग और गोटा पट्टी

आप छलनी और लोटे को लाल रंग के पेंट और कुंदन के वर्क से सजा सकती हैं। ऐसे में सबसे पहले आप छलनी और लोटे पर लाल कलर का रंग करें। इससे अलग आप लाल रंग का कपड़ा भी चिपका सकती हैं। अब उसे सूखने के लिए रख दें। इस पर गोल्डन रंग की पट्टी चिपकाएं। साथ में कुंदन या छोटे-छोटे मिरर का उपयोग करें।


हल्के नीले कपड़े का करें इस्तेमाल

लोटा और छलनी को सजाने के लिए आप मखमल के पीले कपड़े का इस्तेमाल कर सकती हैं। ऐसे में सबसे पहले आप दोनों पर मखमल का पीला या हल्का नीला कपड़ा चिपका दें और साथ में गोटा पट्टी लगा दें।


लिविंग रूम को कैसे सजाएं ?

घर की एंट्रेंस और लिविंग रूम को आप अच्छे से साफ कर लें. एंट्रेंस पर आप फूलों की माला को लगा सकते हैं और लाइट्स भी लगाकर इसे सजा लें. लिविंग रूम एक अहम जगह है जहां पर मेहमान आकर बैठते हैं. इसलिए, आप इसे अच्छे से सजाएं.


लिविंग रूम को सजाने के लिए आप पर्दे और रंग बिरंगे कुशन का इस्तेमाल करें. आप दीवारों पर वाॅल हैंगिंग को लटका सकते हैं. आप रूम में मोमबत्ती और दीयों को लगाकर रूम की खूबसूरती को बढ़ा सकती हैं.




छत या बालकनी को कैसे करें डेकोरेट ?

करवा चौथ का व्रत महिलाएं चांद को देखने के बाद खोलती हैं. आप छत या बालकनी से चांद को देखती हैं तो आप इन जगहों को सजाएं. आप फूलों की माला रेलिंग पर लटका सकते हैं.

आप दीयों का इस्तेमाल कर सकते हैं. आप पौधे को भी रख सकते हैं और गमले के किनारे आप लाइट लगाकर सजा सकते हैं. आप छत या बालकनी में कार्पेट बिछा लें. आप एक छोटा टेबल रखें. इसे आप खूबसूरत कपड़े से कवर कर दें. इसके ऊपर आप पूजा की थाली को रख सकती हैं.




रंगोली कैसे बनाएं ?

रंगोली से भी आप सजावट कर सकते हैं. आप अलग-अलग रंगों की मदद से ब्यूटीफुल डिजाइन बना सकते हैं. आप फूलों की भी रंगोली बना सकते हैं. ये देखने में काफी खूबसूरत नजर आते हैं.


ये लगाएंगे घर को चार चाँद


LED लाइट्स


अच्छी फोटो का राज अच्छी लाइटिंग भी होती है, ऐसे में करवा चौथ पर बालकनी को लाइटिंग से डेकोरेट करना सबसे अच्छा ऑप्शन होगा। आप एलइडी लाइट की मदद से अपनी बालकनी को सजा सकते हैं, आपको LED लाइट्स वाली लड़ी बाजार में अलग-अलग तरह की मिल जाएंगी। इनमें स्टार, सर्कल और कई तरह के शेप भी मिल जाते हैं।


हैंगिंग लैंप




लाइटिंग डेकोरेशन में आपको बहुत सारे ऑप्शन मिल जाएंगे। आप मार्केट में मिलने वाली हैंगिंग लैंप लाइट्स भी खरीदकर ला सकते हैं। इसके लाल, नीले, पीले और हरे रंग की खूबसूरत लाइट्स मिलती हैं। इनमें भी आपको अलग-अलग शेप डिजाइन आराम से मिल जाएंगे। चांद की चांदनी के साथ इन लाइट्स के बीच आपकी फोटो शानदार आएगी।


लाइट्स के साथ फूल

अगर आप सिर्फ लाइट्स की मदद से डोकेरेशन करती हैं तो आपकी बालकनी अच्छी लगेगी मगर उसमें थोड़ा अधूरापन लग सकता है। इसलिए आप लाइट्स की लड़ी के साथ ही फूलों की लड़ी भी लगा दीजिए। इससे आपकी बालकनी कलरफुल और रोशन दिखेगी। सबसे अच्छी बात है कि फोटो भी कमाल की आएंगी।


दीया भी है अच्छा ऑप्शन

दिवाली से पहले करवा चौथ आने पर दीया से बालकनी डेकोरेट करना काफी अच्छा रहेगा। आप लाइटिंग और फूलों के साथ दीयों को रखकर डेकोरेशन में एक टीजिंग एलिमेंट एड कर सकते हैं। इसके लिए आप बालकनी की रेलिंग पर थोड़ा-थोड़ा गैप लेकर जलते हुए दिए रख दीजिए। आप चाहें तो लाइटिंग वाले दीये का इस्तेमाल भी कर सकती हैं। यकीकन इससे आपकी बालकनी की खूबसूरती बढ़ जाएगी।

Next Story