Begin typing your search above and press return to search.

Karwa Chauth Bichiya Design : सुंदरता ही नहीं सुहाग का भी प्रतीक है बिछिया, आइये जानें 2025 के Latest Bichiya Designs

latest Bichiya designs of 2025 : बाजार में आजकल बिछिया के इतने खूबसूरत वेराइटीज मिल रहे हैं कि आंखें ही ठहर जाएं.

Karwa Chauth Bichiya Design : सुंदरता ही नहीं सुहाग का भी प्रतीक है बिछिया, आइये जानें 2025 के  Latest Bichiya Designs
X
By Meenu Tiwari

Karwa Chauth Bichiya Design : करवा चौथ महिलाओं का ड्रीम फेस्टिवल होता है. इस दिन महिलाएं सर से पैर तक तैयार होती हैं. इस पर्व पर मांग के सिंदूर से लेकर नथ-बिंदिया यहाँ तक बिछिया को लेकर भी खास महत्व होता है. इस दिन पैरों की सुंदरता को लेकर बिछिया का खास महत्व है. यह विवाहित महिलाओं की सुंदरता बढ़ाने के साथ-साथ सुहाग का भी प्रतीक भी माना जाता है.


अगर आप चाहती हैं कि इस साल करवा चौथ में आपका ट्रेडिशनल लुक और भी आकर्षक लगे, तो पहनें लेटेस्ट बिछिया डिजाइन. बाजार में आजकल बिछिया (Silver Toe Rings) के इतने खूबसूरत वेराइटीज मिल रहे हैं कि आंखें ही ठहर जाएं.

इस साल 2025 में फ्लावर बिछिया डिजाइन बहुत ट्रेंड में हैं. थ्री फिंगर अटैच्ड और फुल फिंगर लॉन्ग बिछिया भी स्टाइलिश और ट्रेंड में चल रहें हैं. इसके साथ ही घुंघरू बिछिया न्यू ब्राइड की पहली पसंद है.


थ्री फिंगर अटैच्ड बिछिया




थ्री फिंगर अटैच्ड बिछिया तीन उंगलियों को एक साथ जोड़कर पहनने में स्टाइलिश लगता है. यह पारंपरिक और मॉडर्न दोनों लुक के लिए परफेक्ट है. खासतौर पर शादी या करवा चौथ जैसे अवसरों पर ऐसे डिजाइन बहुत सुंदर लगते हैं.


फूलों वाला बिछिया


फूलों वाला बिछिया हमेशा आकर्षक और प्यारा लगता है. यह पारंपरिक के साथ हल्का मॉडर्न टच भी देता है. शादी और त्योहारी मौकों पर यह डिजाइन खासतौर पर महिलाओं को बहुत पसंद आता है.

घुंघरू वाले बिछिया




घुंघरू वाले बिछिया पहनते ही हाथों से हल्की-हल्की झनकार होती है. यह डिजाइन हर कदम पर आकर्षक आवाज और स्टाइल दोनों देता है. न्यू ब्राइड के लिए इस तरह के घुंघरू वाले बिछिया डिजाइन बेस्ट होते हैं.

इस तरह के यूनिक डिजाइनर बिछिया सिर्फ स्टाइलिश ही नहीं, बल्कि अलग और खास भी दिखता है. इसमें आप मोर वाले, फूलों वाले या और भी खूबसूरत और यूनिक पैटर्न को सेलेक्ट कर सकते हैं.


सिल्वर से रोज़ गोल्ड तक – हर लुक के लिए एक परफेक्ट डिजाइन





सिल्वर बिछिया (Toe Ring for Women) डिजाइन : क्लासिक और सिंपल लुक पसंद करने वालों के लिए परफेक्ट.


रोज़ गोल्ड (rose gold bichiya) प्लेटेड डिजाइन : मॉडर्न (fancy bichhiya design) टच के साथ थोड़ा ग्लैम भी चाहती हैं तो ये बेस्ट ऑप्शन है.

डबल रिंग स्टाइल बिछिया : फैशन-फॉरवर्ड लुक के लिए ये डिजाइन अब ट्रेंड (traditional toe ring) में है.


ऑक्सीडाइज्ड (latest bichiya design) बिछिया : इंडो-वेस्टर्न आउटफिट्स के साथ भी शानदार लगती है.



स्टोन सेटिंग बिछिया : आपके पैरों में देगा रॉयल (trending bichiya for women) और फेस्टिव टच.


Next Story