Begin typing your search above and press return to search.

Karva Chauth Makeup 2025 : शाम तक थक सी जाती हैं और तैयार नहीं हो पाती... नो टेंशन, यहाँ है बेस्ट एंड क्विक 5 मेकअप स्टेप

Karva Chauth Home Makeup 2025 : हम आपको फटाफट मेकअप करने के 5 इजी स्टेप बताने जा रहे हैं, जिससे आप कम वक्त और थकान के बीच भी जल्दी से अपने लुक को कम्पलीट कर सकती हैं.

Karva Chauth Makeup 2025 :  शाम तक थक सी जाती हैं और तैयार नहीं हो पाती... नो टेंशन, यहाँ है बेस्ट एंड क्विक 5 मेकअप स्टेप
X
By Meenu Tiwari

Karva Chauth Makeup 2025 : करवा चौथ पर हर महिलाओं का सपना होता है की वो सबसे सुन्दर और अलग लगे. लेकिन दिन भर के निर्जला उपवास और पूजा की तैयारियों के बीच उनका यह सपना धरा का धरा रह जाता है. फिर वे जो और जैसा समझ में आता है कर जाती हैं. हम इन्हीं परेशानी और आपके ड्रीम फेस्टिवल करवा चौथ के बीच इस समस्या का समाधान लेकर आये हैं.


हम आपको जल्द से जल्द और बिना मेहनत और पर्फेक्शन के फटाफट मेकअप करने के 5 इजी स्टेप बताने जा रहे हैं, जिससे आप कम वक्त और थकान के बीच भी जल्दी से अपने लुक को कम्पलीट कर सकती हैं. तो चलिए फिर पढ़िए और सेव कर लीजिये अपने फोन और दिमाग में.


फाउंडेशन स्टिक का इस्तेमाल करें




लिक्विड फाउंडेशन की जगह फाउंडेशन स्टिक का इस्तेमाल करें। मेकअप स्पन्ज को पानी में डुबाएं और फिर उसे निचोड़ लें। अब फाउंडेशन को चेहरे पर अच्छे से फैला लें ताकि स्पॉट्स छिप जाएं। गीले स्पन्ज से फाउंडेशन आसानी से चेहरे पर स्प्रेड होता है।

कुछ लोग फाउंडेशन, कंसीलर और पाउडर को मिक्स करके लगाते हैं, लेकिन आप इन तीनों को अलग-अलग लगाएं. मेकअप कोई भी हो, इसे गर्दन और चेहरे पर अच्छी तरह फिनिश करना न भूलें.

इसके बाद आप अपने चेहरे पर हाइलाइटर या किसी अलग फाउंडेशन और पाउडर का इस्तेमाल करके चेहरे को शाइनिंग दे सकती हैं.


आईलाइनर- आईलैश के ठीक ऊपर पहले डॉट्स बना लें




आईलाइनर लगाने में बहुत समय लगता है क्योंकि जरा सा हाथ हिलने पर लाइन बिगड़ जाती है। इसे आसानी से लगाने के लिए आईलैश के ठीक ऊपर पहले डॉट्स बना लें, इससे सीधी लाइन बनाने में आसानी तो होगी ही साथ ही इसमें टाइम भी कम लगेगा।

आईशैडो- स्मोकी लुक चाहिए तो काजल पेंसिल से आईलिड्स पर डॉट्स बना लें



आईशैडो पर मेहनत नहीं करनी है तो आप जो भी लिपस्टिक लगाने वाली हैं उससे छोटा सा सर्कल आईलिड्स पर बनाएं और उसे भरें। इसके बाद इसे अपनी रिंग फिंगर से स्प्रेड कर लें। अगर स्मोकी लुक चाहिए तो काजल पेंसिल से आईलिड्स पर डॉट्स बना लें और फिर उसे भी उंगली से इवनली स्प्रेड कर लें।


मस्कारा




अगर आप चाहती हैं कि मस्कारा फैले न तो एक छोटी कटोरी लें और उससे आईलिड्स वाला हिस्सा कवर कर लें। अब आसानी से पलकों पर मस्कारा लगाएं।

लिपस्टिक- लिप लाइनर का इस्तेमाल जरूर करें




लिपस्टिक को परफेक्टली और जल्दी बनाना चाहती हैं तो लिप लाइनर का इस्तेमाल जरूर करें। लिप कॉर्नर्स को पेंसिल से हाइलाइट करें और फिर बाकी हिस्से पर मैचिंग लिपस्टिक लगा लें।

Next Story