Begin typing your search above and press return to search.

India ke khubsurat Wedding Destination: क्या आप भी करना चाहते है डेस्टिनेशन वेडिंग, जानिए इन 5 खूबसूरत जगह के बारे में

India ke khubsurat Wedding Destination: अभी यह नया ट्रेंड शादियों में काफी प्रचलित हो रहा है जिसे हम डेस्टिनेशन वेडिंग कहते हैं। इस लेख में हम इंडिया के बेस्ट वेडिंग डेस्टिनेशन के बारे में बताने वाले है।

India ke khubsurat Wedding Destination: क्या आप भी करना चाहते है डेस्टिनेशन वेडिंग, जानिए इन 5 खूबसूरत जगह के बारे में
X
By Chirag Sahu

India ke khubsurat Wedding Destination: आज के समय की युवा जनरेशन अपने शादी को सिर्फ एक रस्म की तरह ही नहीं बल्कि उसे एक खूबसूरत जश्न में बदलना चाहता है। पुराने जमाने में शादियां एक ही छत के नीचे सम्पन्न हो जाया करती थीं परंतु अभी यह नया ट्रेंड शादियों में काफी प्रचलित हो रहा है जिसे हम डेस्टिनेशन वेडिंग कहते हैं। इसमें लोग अपने शहर से दूर किसी खास जगह पर जाकर अपनी शादी का आयोजन करते हैं, जो उनके लिए एक यादगार पल बन जाती है। इस लेख में हम इंडिया के बेस्ट वेडिंग डेस्टिनेशन के बारे में बताने वाले है।

1. उदयपुर, राजस्थान

जब भी डेस्टिनेशन वेडिंग की बात आती है तो सबसे पहला नाम उदयपुर का आता है। यहां की खूबसूरत झीलों की वजह से इस शहर को पूर्व का वेनिस कहा जाता है। उदयपुर में शादी करना किसी स्वर्ग में जीने जैसा अनुभव होता है। यहां की झीलों के बीच बने भव्य महल और हवेलियां शाही राजपरिवारों की याद दिला देते हैं। उदयपुर की सबसे बड़ी खासियत यहां के शानदार महल और हेरिटेज होटल हैं जो शादी के लिए बेस्ट प्लेस है। प्रमुख जगहों में जगमंदिर आइलैंड पैलेस, जो झील के बीचोंबीच बना है, फतेहगढ़ का किला, ओबेरॉय उदयविलास और ताज लेक पैलेस दुनिया के सबसे बेहतरीन होटलों में गिने जाते हैं।


2. जयपुर, राजस्थान

राजस्थान की राजधानी जयपुर, जिसे पिंक सिटी के नाम से जाना जाता है। यह शहर अपने आप में प्राचीन इतिहास और परंपरा का अद्भुत मिश्रण है। जयपुर में स्थित भव्य महल और पुरानी हवेलियां आपके डेस्टिनेशन वेडिंग को एक रॉयल लुक प्रदान करती है। अंबर फोर्ट जयपुर का सबसे मशहूर किला है जहां शादियां करवाई जाती हैं। दूसरा है सिटी पैलेस जो जयपुर के बीचों बीच स्थित है। इस महल का एक हिस्सा शादियों के लिए उपलब्ध कराया जाता है। जयपुर में सामोद पैलेस और रामबाग पैलेस भी डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए बेहतरीन जगह है।



3. गोवा

अगर आप समुद्र के किनारे शादी करने का सोच रहे है तो गोवा सबसे बेहतरीन जगह हो सकती है। भारत का यह सबसे छोटा राज्य है अपने बीच वेडिंग के लिए विश्व प्रसिद्ध है। गोवा के बीच(Beach) इतने खूबसूरत हैं कि आपका मन जरूर यहां शादी करने का होगा। नॉर्थ गोवा में बागा, कैलंगुट और अंजुना बीच काफी लोकप्रिय हैं साथ ही पालोलेम, कोलवा और बेनॉलिम बीच ज्यादा शांत और सुंदर होने की वजह से शादी के लिए अति लोकप्रिय है।


4. केरल

केरल की प्राकृतिक सुंदरता की वजह से इसे गॉड्स ओन कंट्री (God's Own Country) कहा जाता है और यह वाक्य बिल्कुल सार्थक है। अगर आप प्रकृति के बीच शांत वातावरण में शादी करना चाहते हैं तो केरल आपके लिए परफेक्ट है। यहां नारियल के पेड़ और चाय के बागानो की खूबसूरती देखते ही बनती है। यहां की सबसे यूनीक चीज है बैकवाटर्स, अलेप्पी और कुमारकोम के बैकवाटर्स में हाउसबोट पर शादी करने का एक अलग ही अनुभव होता है।


5. मसूरी, उत्तराखंड

पहाड़ों की रानी मसूरी, उत्तराखंड का एक बेहद खूबसूरत हिल स्टेशन है। हिमालय के निचले हिस्से में बसा यह शहर अपनी प्राकृतिक सुंदरता और मौसम के लिए मशहूर है। मसूरी की प्राकृतिक वादियों के बीच में डेस्टिनेशन वेडिंग करने का अपना अलग ही मजा है। यहां के रिसॉर्ट्स वेडिंग के लिए परफेक्ट हैं। जेपी रेजीडेंसी मैनर एक विक्टोरियन स्टाइल का रिसॉर्ट है जो हेरिटेज प्रॉपर्टी है। यहां की बनावट ब्रिटिश काल की याद दिलाती है साथ ही जेडब्ल्यू मैरियट वॉलनट ग्रोव मसूरी का सबसे लग्जरियस रिसॉर्ट है। मसूरी में ये जगह आउटडोर वेडिंग के लिए सबसे बेस्ट होती हैं।



Next Story