Dustbin ko saaf karne ke tarike: किचन में रखे डस्टबिन को साफ करने के आसान घरेलू तरीके; अब होगा बदबू, कीटाणु और गंदगी का पूरा सफाया।
Dustbin ko saaf karne ke tarike:घर के किचन में रखा डस्टबिन एक ऐसा हिस्सा होता है जिसकी सफाई पर हम ज्यादा ध्यान नहीं देते। रोजाना कचरा डालने की वजह से डस्टबिन से बदबू आने लगती है और कीटाणु व बैक्टीरिया भी पनप जाते हैं। जब हम डस्टबिन से कचरे का बैग बदलते हैं तो अंदर चिपके हुए कचरे के अवशेष, गीले कचरे का पानी सब वहीं रह जाता हैं और धीरे-धीरे सड़ने लगते हैं। इसी वजह से किचन में कॉकरोच और अजीब सी गंध फैल जाती है। आज हम डस्टबिन को साफ करने के कुछ घरेलू और आसान तरीके बताने वाले हैं।

Dustbin ko saaf karne ke tarike:घर के किचन में रखा डस्टबिन एक ऐसा हिस्सा होता है जिसकी सफाई पर हम ज्यादा ध्यान नहीं देते। रोजाना कचरा डालने की वजह से डस्टबिन से बदबू आने लगती है और कीटाणु व बैक्टीरिया भी पनप जाते हैं। जब हम डस्टबिन से कचरे का बैग बदलते हैं तो अंदर चिपके हुए कचरे के अवशेष, गीले कचरे का पानी सब वहीं रह जाता हैं और धीरे-धीरे सड़ने लगते हैं। इसी वजह से किचन में कॉकरोच और अजीब सी गंध फैल जाती है। आज हम डस्टबिन को साफ करने के कुछ घरेलू और आसान तरीके बताने वाले हैं।
किचन क्लीनर का इस्तेमाल करें
डस्टबिन की सफाई को लेकर सबसे बड़ी गलती यह है कि हम इसे महीनों तक छोड़ देते हैं और जब बहुत ज्यादा गंदा हो जाता है तब साफ करने की सोचते हैं, लेकिन हफ्ते में कम से कम एक बार डस्टबिन को अच्छे से वाइप करना जरूरी है। इसके लिए किसी भी मल्टी-सरफेस क्लीनर या किचन क्लीनर का इस्तेमाल करें। पहले डस्टबिन को खाली करें और फिर क्लीनर को स्प्रे बोतल में भरकर अंदर और बाहर दोनों तरफ अच्छे से स्प्रे करें। फिर एक साफ कपड़े से पोंछ लें और सूखने दें। इससे डस्टबिन एकदम चमकने लगेगा।
डस्टबिन को सही तरीके से सुखाना
डस्टबिन को साफ करने के बाद सबसे जरूरी काम है उसे पूरी तरह से सुखाना। अगर डस्टबिन में नमी रह जाएगी तो फिर से बैक्टीरिया और फफूंद पैदा हो जाएगा। सबसे अच्छा तरीका है कि डस्टबिन को धूप में रखें। धूप एक प्राकृतिक कीटाणुनाशक की तरह काम करती है और डस्टबिन को तेजी से सुखाती है। अगर धूप नहीं है तो किसी हवादार जगह पर रखें और कम से कम 1-2 घंटे तक सूखने दें।
विनेगर और बेकिंग सोडा का कमाल
विनेगर और बेकिंग सोडा किचन की सफाई के लिए सबसे प्रभावी सामग्री हैं। ये किचन की चिकनाई और बदबू को खत्म करते हैं। बेकिंग सोडा और विनेगर को एक साथ मिलाने से एक शक्तिशाली क्लीनिंग सॉल्यूशन बनता है। इसके लिए एक बर्तन में थोड़ा बेकिंग सोडा लें और उसमें विनेगर डालें। फिर स्प्रे की सहायता से इस मिश्रण को डस्टबिन की अंदरूनी सतह पर लगाएं। कुछ मिनट बाद स्पंज से रगड़ें और साफ पानी से धो लें, यह भी एक सफाई का प्रभावी तरीका हो सकता है।
नींबू से साफ करें डस्टबिन
नींबू एक बेहतरीन प्राकृतिक क्लीनर है। अगर आपका डस्टबिन स्टेनलेस स्टील का है तो नींबू से साफ करना सबसे अच्छा तरीका है। इसके लिए एक नींबू को आधा काट लें और उसके कटे हुए हिस्से पर बेकिंग सोडा लगाएं। अब इस नींबू को डस्टबिन की सतह पर रगड़ें। यह दाग हटाने के साथ साथ स्टेनलेस स्टील को चमकदार भी बनाता है। कुछ समय रगड़ने के बाद साफ पानी से डस्टबिन को धो लें।
गर्म पानी और साबुन का करें इस्तेमाल
यदि आपका डस्टबिन बहुत चिपचिपा और गंदा हो गया है तो गर्म पानी का इस्तेमाल बहुत प्रभावी होता है। इस तरीके को अपनाने के लिए एक बड़े बर्तन में पानी गर्म करें और उसमें डिश सोप मिलाएं। इस गर्म पानी और सोप के मिश्रण को डस्टबिन में डालें और अच्छे से हिलाएं ताकि साबुन पूरे अंदरूनी सतह में फैल जाए। 5 से 10 मिनट तक इस घोल को डस्टबिन में ही रहने दें फिर समय पूरा होने के बाद अच्छे से स्क्रब कर लें, जिससे डस्टबिन पूरी तरह साफ हो जाएगा।
