Diwali Rangoli Designs 2025 : इस दीपावली रंगोली नहीं इन चीजों से सजाये द्वार, आपका घर लगेगा सबसे युनिक
Diwali Rangoli Designs 2025 : दीपावली पर घर की सजावट पर भी विशेष ध्यान दिया जाता है. और सजावट में सबसे अहम् रोल होता है रंगोली का.

Diwali Rangoli Designs 2025 : दीपावली का त्योहार जितना दीपों और प्रकाश का पर्व है. उतना ही साज-सज्जा का भी पर्व है. दीपावली पर घर की रंगाई-पोताई, साफ-सफाई के साथ-साथ सजावट पर भी विशेष ध्यान दिया जाता है. और सजावट में सबसे अहम् रोल होता है रंगोली का. इस मौके पर रंगोली बनाना एक ऐसी परंपरा है, जो हर घर की खूबसूरती में चार चांद लगा देती है. कई लोग रंग-बिरंगे रंगों, फूलों और दीयों से अपने आंगन, दरवाजे या घर की चौखट को सजाते हैं.
अगर आप भी इस दीपावली कुछ खास और सुंदर रंगोली डिजाइन्स बनाने की सोच रहे हैं, तो यहां हम आपके लिए लाए हैं कुछ ट्रेंडिंग और आसान रंगोली डिजाइन आइडियाज जिन्हें आप कम समय और साधारण सामग्री से भी आसानी से बना सकते हैं.
उरली फूल रंगोली
अगर आप इस दिवाली कुछ सौम्य और सुंदर रंगोली बनाने का सोच रहे हैं, तो आप इस तरह की रंगोली बना सकते हैं, जिसमें उरली बाउल (Urli Bowl) की मदद से रंगोली की सुंदरता और भी बढ़ाई जा सकती है.
गेंदे और गुलाब से रंगोली
दिवाली पर आप गुलाब और गेंदे के फूलों की मदद से रंगोली बना सकते हैं. यह एक अलग तरह की डिज़ाइन है, जिसे आप अपनाकर अपने आंगन और चौखट को अनोखे तरीके से सजा सकते हैं.
दियों से लगाएं रंगोली में रौनक
अगर आप चाहें तो इस तरह की रंगोली को घर के किसी भी कोने में बना सकते हैं. इसके साथ ही रंगोली में रौनक लाने के लिए आप दीयों का उपयोग कर सकते हैं. इससे आपकी रंगोली बेहद सुंदर लगेगी.
रंगीन रंगोली
आप घर की चौखट पर बड़ी सी फूल के आकार की रंगोली बना सकते हैं, जो बहुत ही सुंदर लगती है. साथ ही अलग-अलग रंगों के फूल इसमें और भी रौनक भर देते हैं, जो दिवाली की सजावट के लिए एकदम बेहतरीन विकल्प है.
राम नाम की रंगोली
अगर आप कुछ अलग रंगोली बनाना चाहते हैं, तो इसके लिए आप थाल में फूलों से “राम” नाम की रंगोली बना सकते हैं. यह बहुत ही सुंदर और विशेष लगती है और आपकी दिवाली में भक्तिभाव और रौनक दोनों ले आती है.
