Begin typing your search above and press return to search.

Diwali painting Tips : दीपावली पर रंगाई-पोताई जेब कर रही ढीली, तो बिना खर्च के मिनटों में ऐसे चमकाए घर के दीवार

Diwali painting Tips : हम आज आपको बिना रंगाई पोताई के ही आसान टिप्स से घर के दीवारों को चमकाने की टिप्स बता रहे हैं.

Diwali painting  Tips : दीपावली पर रंगाई-पोताई जेब कर रही ढीली, तो बिना  खर्च के मिनटों में ऐसे चमकाए घर के दीवार
X
By Meenu Tiwari

bina painting diwar ki safai kaise karen : दीपावली त्यौहार काफी नजदीक है. और त्यौहार के नजदीक आते ही घर की रंगाई-पोताई की चिंता सताने लगती है. महंगे रंगों के साथ पेंटरों का मोटा चार्ज दिमाग और जेब दोनों के लिए तनाव दे जाता है. ऐसे में हम आज आपको बिना रंगाई पोताई के ही आसान टिप्स से घर के दीवारों को चमकाने की टिप्स बता रहे हैं.


अगर आपके घर की दीवारें वॉशेबल हैं तो आप इन्हें आसानी से साफ कर सकते हैं. तो बस उसके लिए कुछ टिप्स फॉलो करना होगा.




दीवारें वॉशेबल हैं तो करें वॉश

अगर आपके घर की दीवारें वॉशेबल हैं तो आप इन्हें आसानी से साफ कर सकते हैं. ऐसे में आप स्क्रब पर साबुन लगाकर दीवारों पर लगे निशानों को रगड़ सकते हैं. वहीं अगर आप चाहें तो मार्किट से वॉल क्लीनर खरीद कर ला सकते हैं. इसके अलावा होममेड वॉल क्लीनर बनाने के लिए आप गर्म पानी में डिटर्जेंट और नींबू का रस मिलाकर स्प्रे तैयार कर सकते हैं. इससे दीवारों पर लगे दाग-धब्बे तुरंत गायब हो जाएंगे.


बेकिंग सोडा से करें सफाई

दीवारों का कालापन और जिद्दी दाग छुड़ाने के लिए आप बेकिंग सोडा की मदद ले सकते हैं. इसके लिए बेकिंग सोडा में पानी मिलाकर घोल तैयार करें. अब इसे दीवार पर लगाकर कपड़े से रगड़ें. इससे दीवारों पर लगा निशान आसानी से साफ हो जाएगा और आपकी दीवारें बेदाग नजर आएंगी.




टूथपेस्ट की मदद लें

टूथपेस्ट जेल का इस्तेमाल करके आप दीवारों को क्लीन कर सकते हैं. इसके लिए जेल वाले टूथपेस्ट को दीवारों पर लगाएं और कुछ देर रब करने के बाद दीवार को साफ कपड़े से पोंछ दें. इससे घर की दीवारें तुरंत चमक जाएंगी.

सिरके का स्प्रे बनाएं

दीवारों को क्लीन करने के लिए आप सफेद सिरके का स्प्रे ट्राई कर सकते हैं. इसके लिए बराबर मात्रा में सफेद सिरका और पानी ले लें. फिर इसे स्प्रे बोतल में भरकर दीवारों पर छिड़ दें और आखिर में दीवारों को साफ कपड़े से पोंछ दें. इससे दीवारों पर लगी गंदगी मिनटों में रिमूव हो जाएगी.


डिश सोप होगा मददगार

घर की दीवारों को चमकाने के लिए आप बर्तन साफ करने वाले साबुन की मदद ले सकते हैं. इसके लिए 1 कप पानी में 1 चम्मच डिश सोप और 1 चम्मच सिरका मिक्स कर लें. अब इस मिक्सचर को दीवारों पर स्प्रे करें और फिर कपड़े से रगड़कर क्लीन कर लें. इससे दीवार बिल्कुल साफ हो जाएगी.

Next Story