Begin typing your search above and press return to search.

Diwali Decoration : बजट कम है कोई बात नहीं, मात्र 100 रुपये में घर को लगाए चार चाँद, यहाँ जानिए कैसे

Diwali Decoration : मार्किट में कई ऐसे सामान उपलब्ध है जिसका रेट मात्र 100 रुपये है.

Diwali Decoration : बजट कम है कोई बात नहीं, मात्र 100 रुपये में घर को लगाए चार चाँद, यहाँ जानिए कैसे
X
By Meenu Tiwari

Diwali Decoration : दीपावली में साफ-सफाई, रंग-रोहन के साथ-साथ साज-सज्जा का भी ध्यान रखना जरूरी होता है. और हम आज आपको मात्र 100 रुपये में घर को चार चंद लगाने के टिप्स बताने जा रहे हैं, चौकिये मत जी हां सिर्फ 100 रुपये में. और इसमें कोई आश्चर्य की बात भी नहीं है. मार्किट में कई ऐसे सामान उपलब्ध है जिसका रेट मात्र 100 रुपये है. आज के इस आर्टिकल में हम आपको सस्ते दाम के सामानों में ही घर सजाने के कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताएंगे, जिससे आपका हर एक कमरा दिवाली पर सुंदर लगेगा।


इन सस्ते सामानों में झालर लाइट से लेकर, तोरण, रंगोली और बहुत कुछ ऑप्शन है, तो चलिए फिर. करें इस दीपावली बजट फ्रेंडली दिवाली की तैयारी.


ऐसे सजेंगे 100 रुपये में दरवाजे खिड़की




दिवाली पर घर के खिड़कियों को परदे से सजाया जाता है. और परदे लगाना काफी महंगा खर्चा होता है. मार्केट में अगर आप पर्दे खरीदने गए, तो आपको 500 रुपये से कम में अच्छे पर्द नहीं मिलने वाले। इसलिए इससे अच्छा है कि आप घर की खिड़कियों को लाइटों से सजा दें। लाइटों के साथ आप खिड़कियों पर रिबन और फूलों-पत्तों वाले और मोतियों वाली झालर भी ला सकते हैं। मार्केट में आपको पतले-पतले झालर 100 रुपये में आसानी से बहुत सारे मिल जाएंगे। अगर आप 100 रुपये झालरों पर नहीं लगाना चाहते हैं, तो आप कागज वाले रिबन लेकर खिड़की को लाइटों से सजा दें। ऐसा करने पर आपको पर्दों पर खर्च नहीं करना पड़ेगा। खिड़की के लिए आपको ज्यादा लड़ियों की जरूरत नहीं करनी पड़ेगी।



दरवाजों को सजाये सस्ते तोरण से




दरवाजों की सजावट के लिए अगर आपका बजट कम है तो सबसे पहले आप दरवाजों पर सुंदर तोरण लगाएं। आजकल 100 रुपये में तोरण आ जाते हैं. अगर आप तोरण खरीदने पर खर्च नहीं करना चाहते हैं, तो आप पत्तों और फूलों से घर पर ही तोरण तैयार कर लें। इससे आपको मार्केट से नकली तोरण खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी। अगर आपके गार्डन में फूल नहीं है, तो आप पत्तों से भी सजावट कर सकते हैं। दरवाजों के लिए आप लंबे-लंबे पत्तों वाले तोरण बनाएं और इसे ऊपर से सजा दें। पत्ते तो आप घर के बाहर कहीं से भी फ्री में तोड़ सकते हैं।

100 रुपये से बनाएं सुंदर रंगोली



रंगोली बनाने में भी आपका 100 रुपये से ज्यादा खर्च नहीं आने वाला है। आप रंगोली डिजाइन बनाने के बाद इसे दीयों से सजा लें। इससे कमरे में रोशनी हो जाएगी और आपको लाइट जलाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। खिड़की पर लगीं लड़ियों और रिबन के साथ दीपक की रोशनी आपके कमरे को भरपूर रोशनी से भर देगी।


खराब कांच की और प्लास्टिक बोतल को सजाएं




इसके लिए आपको मार्केट से कुछ खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आप घर पर फ्लावर पॉट भी तैयार कर सकते हैं। इसके लिए आप घर में खराब कांच की और प्लास्टिक बोतल को सजाकर इसमें लड़ीयां डालकर सजा सकते हैं। इसके अलावा टेबल को सजाने के लिए आप थाली और परात का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। पहले आप थाली में पानी भरें और इसमें प्लास्टिक वाले दीपक और फूल डालकर भर दें। यह कम बजट में टेबल सजाने का आसान तरीका है।

Next Story