Bharat ke top 10 AI first: University भारत की आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस से संबंधित महत्वपूर्ण पहल, जानिए इंडिया की टॉप 10 पहली एआई उपलब्धियां
Bharat ke top 10 AI first: आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस अब विश्व के अन्य देशों के साथ साथ भारत में भी अपनी अच्छी पकड़ बना रहा है। भारत ने बहुत कम समय में कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) के क्षेत्र में ऐसे कई ऐतिहासिक कदम उठाए हैं, जिन्हें एआई के क्षेत्र में पहला(first) कहा जा सकता है। AI का उपयोग अब शिक्षा, प्रशासन, न्याय और उद्योगो आदि में होने लगा है। आज हम भारत की ai से संबंधित 10 ऐसे उपलब्धियों के बारे में जानेंगे जिन पर हर भारतीय को गर्व होगा।

Bharat ke top 10 AI first: आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस अब विश्व के अन्य देशों के साथ साथ भारत में भी अपनी अच्छी पकड़ बना रहा है। भारत ने बहुत कम समय में कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) के क्षेत्र में ऐसे कई ऐतिहासिक कदम उठाए हैं, जिन्हें एआई के क्षेत्र में पहला(first) कहा जा सकता है। AI का उपयोग अब शिक्षा, प्रशासन, न्याय और उद्योगो आदि में होने लगा है। आज हम भारत की ai से संबंधित 10 ऐसे उपलब्धियों के बारे में जानेंगे जिन पर हर भारतीय को गर्व होगा।
1. First AI University – पहली एआई यूनिवर्सिटी
महाराष्ट्र के करजत,मुंबई क्षेत्र में स्थित यूनिवर्सल एआई यूनिवर्सिटी को भारत की पहली एआई यूनिवर्सिटी के रूप में देखा जाता है। इसकी सबसे बड़ी विशेषता यह है कि यहाँ एआई को किसी एक विभाग तक ही सीमित नहीं रखा गया है बल्कि बिज़नेस मैनेजमेंट, डिज़ाइन और लॉ जैसे विषयों में भी महत्वपूर्ण हिस्से के रूप में जोड़ा गया है।
2. First AI Special Economic Zone (SEZ) – पहला एआई विशेष आर्थिक क्षेत्र
छत्तीसगढ़ के नवा रायपुर में एआई‑केन्द्रित विशेष आर्थिक क्षेत्र (SEZ) बनाया जा रहा है। SEZ के अंतर्गत अब एआई मॉडल ट्रेनिंग, डेटा‑एनालिटिक्स और क्लाउड‑आधारित एआई सेवाओं के लिए जाना जाएगा। यहां कंपनियों को ज़मीन, बिजली और कर‑संबंधी प्रोत्साहन प्रदान करने का लक्ष्य है।
3. First AI City – पहला एआई शहर
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ को देश का पहला AI City बनाया जा रहा है। इसके अंतर्गत यहां एआई रिसर्च, स्टार्टअप्स और स्किल‑डेवलपमेंट के लिए महत्वपूर्ण प्रयास किया जाएगा। एआई सिटी के रूप में लखनऊ में कम्प्यूट‑इन्फ्रास्ट्रक्चर और प्रशिक्षण संस्थान वाले प्रोजेक्ट विकसित करने की योजना है।
4. First AI Data Center Park – पहला एआई डेटा सेंटर पार्क
नवा रायपुर में स्थापित होने वाला है भारत का पहला एआई डेटा सेंटर पार्क। इस डेटा सेंटर में सर्वर, स्टोरेज और कूलिंग जैसी ज़रूरतों को पूरा किया जाएगा। यहाँ उच्च क्षमता वाले GPU सर्वर और बड़े स्तर की बिजली आपूर्ति सुविधा मौजूद होगी, ताकि स्टार्टअप से लेकर बड़ी कंपनियाँ यहाँ अपने एआई मॉडल ट्रेनिंग और क्लाउड सेवाएँ चला सकें।
5. First AI-Supported Campus – पहला एआई‑सपोर्टेड कैंपस
फर्स्ट एआई‑सपोर्टेड कैंपस, चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी द्वारा उत्तर प्रदेश के उन्नाव क्षेत्र में स्थापित किया जा रहा है। यहाँ इंजीनियरिंग, मैंजमेंट, हेल्थ साइंस आदि सभी विषयों में एआई लैब्स शामिल किए जा रहे हैं।
6. First Generative AI Teacher Robot – पहला जनरेटिव एआई शिक्षक रोबोट
देश का पहला जनरेटिव एआई शिक्षक रोबोट आईरिस (IRIS) केरल में विकसित किया जा रहा है। यह रोबोट स्लाइड दिखाने, रिकॉर्डेड आवाज़ चलाने, और छात्रों के सवालों के उत्तर देने आदि की क्षमता रखता है। यह एक कुशल शिक्षक की कमी को कुछ हद तक पूरी कर सकता है।
7. First AI Startup to Become a Unicorn – यूनिकॉर्न बनने वाला पहला एआई स्टार्टअप
कृत्रिम (Krutrim) नाम की कंपनी को भारत का पहला ऐसा एआई स्टार्टअप माना जाता है जिसने यूनिकॉर्न का दर्जा हासिल किया। जब किसी निजी स्टार्टअप की वैल्यूएशन 1 अरब डॉलर या उससे अधिक हो जाती है तो उसे यूनिकॉर्न का दर्जा प्रदान किया जाता है। इस स्टार्टअप का काम मुख्य रूप से बड़े भाषा‑मॉडल और भारतीय भाषाओं के लिए एआई द्वारा समाधान निकलना है।
8. First AI District – पहला एआई जिला
महाराष्ट्र का सिंधुदुर्ग ज़िला देश का पहला एआई जिला घोषित किया गया है। एआई जिले का यह मतलब नहीं है कि जिला केवल टेक कंपनियों से भरा रहेगा, बल्कि इसका मतलब यह है कि जिला‑प्रशासन ने अपने कई कार्यों में एआई‑आधारित टूल्स को व्यवस्थित रूप से अपनाया है।
9. First AI-Based App – पहला एआई आधारित ऐप
आदिवाणी (Adivaani) नाम के इस ऐप को पहला एआई आधारित ऐप माना जाता है। इसे खास तौर पर आदिवासी भाषाओं और समुदायों के लिए बनाया गया है। यह ऐप मुख्य भाषाओं जैसे हिंदी या अंग्रेज़ी को आदिवासी भाषाओं के बीच अनुवाद की सुविधा देता है।
10. First AI Film Festival – पहला एआई फिल्म फेस्टिवल
गोवा में आयोजित 56वें अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के दौरान देश का पहला एआई फिल्म फेस्टिवल आयोजित किया गया। इस अनोखे आयोजन में वे फ़िल्में दिखाई गईं जिनके निर्माण में किसी न किसी रूप में एआई का उपयोग हुआ था। यह सिनेमा जगत में एआई की पहली एंट्री मानी जा सकती है।
