Bad Smell of Clothes in Monsoon : मानसून में कपड़ों की दुर्गन्ध दूर करेंगे "तेज पत्ता और लौंग-इलायची"
Bad Smell of Clothes in Monsoon : बरसात के मौसम में नमी वाले कपड़ों में बैक्टीरिया पनपने लगते हैं, जो गंध का कारण होता है। अगर आप भी इस परेशानी का सामना करते हैं तो आपको बता दें कि इसका इलाज आपके घर में ही मौजूद है।
Bad Smell of Clothes in Monsoon : गर्मी का मौसम ख़त्म होते ही बारिश के दिनों में कपड़ा सुखाना सबसे बड़ी समस्या और टास्क है. मानसून की बारिश होने से तेज धूप और चिपचिपाहट से राहत मिलती है। लेकिन इस दौरान कपड़े के बीच से आने वाली स्मेल उस सुकून को गायब कर देती है। मानसून में कपड़ों को सुखाने में काफी दिक्कत होती है। इसके अलावा लंबे समय से अलमारी में रखे कपड़ों से अजीब सी गंध आने लगती है।
दरअसल, बरसात के मौसम में नमी वाले कपड़ों में बैक्टीरिया पनपने लगते हैं, जो गंध का कारण होता है। अगर आप भी इस परेशानी का सामना करते हैं तो आपको बता दें कि इसका इलाज आपके घर में ही मौजूद है। घर में रखें मसालों से ही इन गंध से छुटकारा पाया जा सकता है.
बरसात होने की वजह से हर जगह पानी-पानी हो जाता है। इसके दौरान धूले गए कपड़ों को सूखना काफी मुश्किल भरा काम हो जाता है। इतना ही नहीं बल्कि अलमारी में रखे कपड़ों में भी नमी उतर जाती है। ऐसे में इन कपड़ों से बहुत तेज स्मेल आने लगती है। अगर आपकी अलमारी में रखे कपड़े में यह समस्या हो गई है तो आप परेशान होने के बजाय कुछ आसान तरीके अपना सकती हैं। इसके लिए आपको घर से बाहर जाने की जरूरत नहीं है। इसके लिए आप तेज पत्ता से लेकर इलायची का उपयोग कर सकती हैं।
तेज पत्ते का करें इस्तेमाल
अलमारी में रखे कपड़ों से आने वाली बदबू को दूर करने के लिए आप तेज पत्ता का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए तेज पत्ते को सूती कपड़े में बांधकर कपड़ों के बीच रख दें।
इलायची की लें मदद
कपड़ों में मौजूद नमी को दूर करने के लिए आप इलायची का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए बारिश शुरू होने से पहले पोटली बनाकर अलमारी में रख दें। ऐसा करने से कपड़ों में नमी नहीं आएगी।
लौंग की पोटली का करें यूज
लौंग की तेज गंध कपड़ों से आने वाली स्मेल को दूर करने के लिए आप इसका उपयोग कर सकती हैं। इसके लिए लौंग की पोटली को बनाकर अलमारी में रख दें।