Begin typing your search above and press return to search.

150 लोगों की मौत की आशंका…..ग्लेशियर मामला: ऋषिगंगा पर बने दो हाइड्रो प्रोजेक्ट ध्वस्त, वायुसेना का सुपर हरक्यूलिस विमान बचाव दल के साथ पहुंचा देहरादून…. अब तक 10 शव बरामद, कई लापता

150 लोगों की मौत की आशंका…..ग्लेशियर मामला: ऋषिगंगा पर बने दो हाइड्रो प्रोजेक्ट ध्वस्त,  वायुसेना का सुपर हरक्यूलिस विमान बचाव दल के साथ पहुंचा देहरादून…. अब तक 10 शव बरामद, कई लापता
X
By NPG News

चमोली 7 फरवरी 2021। ग्लेशियर टूटने से तपोवन में स्थित NTPC प्रोजेक्ट को बहुत नुकसान हुआ है. ऊपर से आया मलबा इस प्रोजेक्ट के टनल में फंस गया है. अच्छी बात ये है कि इस टनल में फंसे सभी 16 लोगों को निकाल लिया गया है. आईटीबीपी और SDRF के जवानों को इस टनल से लोगों को निकालने में कामयाबी मिली है. एक दूसरी टनल में भी कई लोगों के फंसे होने की आशंका है. शुरुआती जानकारी के मुताबिक दूसरी टनल बड़ी है. इसमें कितने लोग हैं, इसकी जानकारी अब सुबह अंदर जाने पर ही पता चल सकेगी.

एवलांच के बाद ऋषिगंगा हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट पूरी तरह से तबाह हो गया है, जबकि धौलीगंगा पर बने हाइड्रो प्रोजेक्ट का बांध टूट गया, जिससे गंगा और उसकी सहायक नदियों में बाढ़ का खतरा पैदा हो गया है। इसे देखते हुए राज्य में चमोली से लेकर हरिद्वार तक रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है। जब यह हादसा हुआ, तब दोनों प्रोजेक्ट पर काफी संख्या में मजदूर कार्य कर रहे थे। इस हादसे में करीब 150 लोगों के मरने की आशंका है, जबकि 10 के शव बरामद किए गए हैं। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत लगातार इस घटनाक्रम पर निगरानी रखे हुए हैं। सीएम ने चमोली जिले में पहुंचकर आपदा प्रभावित क्षेत्र तपोवन और रैणी का निरीक्षण किया और सभी को दिशा-निर्देश दिए, जिसके बाद वे दून के लिए रवाना हो गए हैं।

Next Story