Begin typing your search above and press return to search.

8 सूत्रीय मांगों को लेकर किसान यूनियन ने पुरूर में किया चक्काजाम… 9 नवम्बर को जेल भरो आंदोलन

8 सूत्रीय मांगों को लेकर किसान यूनियन ने पुरूर में किया चक्काजाम… 9 नवम्बर को जेल भरो आंदोलन
X
By NPG News

धमतरी 5 नवंबर 2020. छत्तीसगढ़ किसान यूनियन ने अपने 8 सूत्रीय मांगों को लेकर पुरूर चौक नेशनल हाईवे में गुरूवार को चक्काजाम किया. लगभग 1 घंटे तक रहे जाम से दोनों तरफ लंबी गाडिय़ों की कतार लग गई. चक्काजाम हटने के बाद प्रदर्शन किया गया. इसके पूर्व धमतरी में 5 दिनों तक धरना दिया गया था.

9 नवम्बर को जेल भरो आंदोलन की चेतावनी दी गई है. अपने विभिन्न मांगों को लेकर 5 नवम्बर को छत्तीसगढ़ किसान यूनियन ने चक्का जाम कर प्रदर्शन किया. जाम से यातायात प्रभावित रही. सड़क में दोनों तरफ गाडिय़ों की कतार लग गई. इस प्रदर्शन को विभिन्न संगठनों ने समर्थन दिया है. किसान यूनियन के प्रदेश संयोजक लीलाराम साहू, धमतरी जिलाध्यक्ष घनाराम साहू ने बताया कि 1 नवम्बर से धान खरीदी प्रति एकड़ 24 क्विंटल धान खरीदी 2018-19 की कर्जा माफी, अंतरराशि की मांग, क्षतिग्रस्त फसल का मुआवजा सहित 8 मांगों को लेकर धमतरी में 5 दिन धरना दिया गया था, जिसके बाद पुरूर चौक में यह प्रदर्शन किया गया. जिसमें आसपास के विभिन्न जिलों के हजारों की संख्या में किसान पहुंचे थे. डेढ़ घंटा चक्काजाम करने के बाद पंडाल में प्रदर्शन किया गया. 9 नवम्बर को जेल भरो आंदोलन किया जायेगा.

Next Story