Begin typing your search above and press return to search.

कोरियोग्राफर का पत्नी संग प्राइवेट VIDEO वायरल… देखकर फैंस शरमा गए, लोगों ने किए ऐसे-ऐसे कमेंट

कोरियोग्राफर का पत्नी संग प्राइवेट VIDEO वायरल… देखकर फैंस शरमा गए, लोगों ने किए ऐसे-ऐसे कमेंट
X
By NPG News

मुंबई 8 अक्टूबर 2021I बॉलीवुड के मशहूर कोरियोग्राफर पुनीत पाठक एक बेहतरीन कोरियोग्राफर हैं. उनके डांस और चुलबुले अंदाज के सभी दीवाने हैं. पुनीत ‘खतरों के खिलाड़ी’ सीजन 9 का खिताब भी अपने नाम कर चुके हैं. डांसर सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं. इन-दिनों पुनीत का एक प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. इस वीडियो में पुनीत अपनी पत्नी के साथ रोमांस करते हुए नजर आ रहे हैं. यह वीडियो एक तरफ जहां सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, वहीं ट्रोलर्स वीडियो को लेकर उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं. यह पहला मौका नहीं है, जब किसी ने अपने प्राइवेट मोमेंट शेयर किया हो, बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री के कई सितारे आए दिन अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े फोटोज और वीडियोज शेयर करते हैं. कभी-कभी ये सब उनकी छवि पर भी असर डाल देती हैं.


पुनीत का प्राइवेट वीडियो हुआ वायरल
बॉलीवुड के कई सितारे अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े फोटोज और वीडियोज अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करते रहते हैं। कई सितारे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपने निजी पलों से आधारित तस्वीरें और वीडियोज भी शेयर कर देते हैं, जिससे उन्हें यूजर्स की नजरों में शर्मिंदा होना पड़ता है। ठीक ऐसा ही कोरियोग्राफर पुनीत पाठक के साथ हुआ। सोशल मीडिया पर उनका प्राइवेट वीडियो वायरल हो गया है, जिसमें वह अपनी पत्नी के साथ निजी पल बिता रहे हैं। यह वीडियो किसी और ने नहीं बल्कि पुनीत पाठक की पत्नी ने खुद अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्ट किया था। कुछ लोग जहां पुनीत पाठक का सपोर्ट कर रहे हैं वहीं कुछ लोगों के लिए पुनीत मजाक का विषय बन गए हैं। पुनीत पाठक को इस हालत में देखना दर्शकों के लिए चौंकाने वाला मोमेंट है।
Special whiskey for guests to announcement of wedding date; choreographer Punit J Pathak and fiancée Nidhi's quirky romantic photos will leave you inspired | The Times of India
यह वीडियो किसे अन्य ने नहीं, बल्कि पुनीत की पत्नी ने खुद शेयर की है. पुनीत की पत्नी निधि मुनि ने इंस्टा पर इसे पोस्ट किया है. वीडियो को पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा, पुनीत तुम्हारे लिए हमेशा प्यार.. इस वीडियो में पुनीत औक उनकी पत्नी निधि बेहद निजी पलों का आनंद लेते हुए दिखे. इस पोस्ट को अबतक 44 हजार लोग लाइक कर चुके हैं. वहीं एक यूजर ने कहा, ‘अपने प्राइवेट मोमेंट सोशल मीडिया पर मत दिखाओ, प्लीज इन लम्हों पर सिर्फ आपका हक है’. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, ये क्या बकवास है, अपनी पर्सनल लाइफ को सरेआम मत करो, आपकी रिसपेक्ट करता हुं, ये सब मत करो.
Punit Pathak Wiki, Age, Height, Weight, Girlfriend, Family, & More - ज्ञानघंटा
कैसे मिले थे दोनों
बात करें पुनीत और निधि की लव स्टोरी के बारे में तो, दोनों ने एक दूसरे को पहली बार ‘झलक दिखला जा’ के सेट पर देखा था। यहीं से दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ी थीं, जिसके बाद दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया। दोनों ने पिछले साल अगस्त में सगाई कर ली और 11 दिसंबर को शादी के बंधन में बंध गए।
Punit Pathak Film Archives - Grihshobha

Next Story