Begin typing your search above and press return to search.

लॉकडाउन में जुए की फड़.. परेशान सरपंच ने लिखा पत्र – “निजात दिलाओ साहब.. परेशान हैं हम लोग.. दूसरे ज़िले तो ज़िले.. पड़ोसी राज्य से भी आते हैं खेलने”…

लॉकडाउन में जुए की फड़.. परेशान सरपंच ने लिखा पत्र – “निजात दिलाओ साहब.. परेशान हैं हम लोग.. दूसरे ज़िले तो ज़िले.. पड़ोसी राज्य से भी आते हैं खेलने”…
X
By NPG News

रायपुर,10 जून 2020। देश में प्रदेश में लॉकडॉउन है लेकिन राज्य का एक इलाक़ा ऐसा भी है जहां इस लॉकडॉउन और इसकी कड़ाई का कोई असर बावन पत्ते के शौक़ीनों पर नहीं है। जिस ईलाके की बात हो रही है वहाँ को लेकर यह खबर है कि वह अंतर्राज्यीय जुआ का फड़ लगता है। यह इलाक़ा है मुंगेली के बिजातराई और माराडबरी का।

NPG को इन इलाक़ों में चल रहे जुए की बाज़ी के वीडियो भेजे गए हैं। बताया गया है कि शाम के धुँधलके में यह संख्या बहुत बढ़ जाती है,और ना केवल पड़ोसी ज़िले के लोग इसमें शामिल होते हैं बल्कि कई बार यहाँ पड़ोसी राज्य से भी बावन परी के शौक़ीन आ जाते हैं।

इस मामले से गाँव हलाकान परेशान है। सरपंच ने पत्र लिख कर पूरे मामले का ब्यौरा सीईओ जनपद मुंगेली को सौंपा है। उस पत्र में ब्यौरा बताते हुए गुहार लगाई गई है
“टीआई को कई बार फ़ोन कर चुके पर कुछ नहीं होता है.. रोज़ शाम पाँच से आठ बजे तक खार में कई लोग आते हैं और जुआ खेलते हैं.. बंद करा दीजिए साहब”

Next Story