Begin typing your search above and press return to search.

“कोरोना का सामना समझदारी और सतर्कता से करें”….स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने अपने संदेश में कहा- “बीमारी से निपटने के लिए विभाग तैयार…. 450 मरीजों के इलाज के लिए बैकअप तैयार”

“कोरोना का सामना समझदारी और सतर्कता से करें”….स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने अपने संदेश में कहा- “बीमारी से निपटने के लिए विभाग तैयार…. 450 मरीजों के इलाज के लिए बैकअप तैयार”
X
By NPG News

रायपुर 18 मार्च 2020। कोरोना के मद्देनजर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने प्रदेशवासियों को अपना संदेश भेजा है। स्वास्थ्य मंत्री ने अपने संदेश में कहा है कि कोरोना की गंभीर समस्या का समझदारी और सतर्कता के साथ सामना करना होगा। उन्होंने विभाग की तैयारी की जानकारी देते हुए बताया है कि प्रदेश में अभी भले ही एक भी कोरोना पाजेटिव मरीज नहीं मिला हो, लेकिन विभाग ने पुख्ता व्यवस्था कर ली है। प्रदेश में अभी 450 मरीजों की इलाज की व्यवस्था कर ली है। वहीं 60 बिस्तरों वाला एक अस्पताल भी तैयार कर लिया गया है। यही नहीं 1500 संदिग्ध मरीजों को अलग से रखने की व्यवस्था भी की जा चुकी है।

स्वास्थ्य विभाग की तरफ से इस बीमारी को लेकर 27 जनवरी को ही FRRT यानि फर्स्ट रैपिड रिस्पांस टीम का गठन कर लिया था, कम वक्त में तैयारी को पुख्ता बनाने की दिशा में ये बहुत बड़ा कदम स्वास्थ्य विभाग का था। सिंहदेव ने कहा है कि इस बीमारी को लेकर सतर्कता की जरूरत है, अगर एक बार ये बीमारी फैल गयी तो फिर उसे काबू में करना काफी मुश्किल है।

सिंहदेव ने इस बीमारी के मद्देनजर सावधान और सतर्क रहने की अपील की है। साथ ही डाक्टर व पारामेडिकल स्टाफ को सहयोग करने का अनुरोध किया है।

Next Story