Begin typing your search above and press return to search.

SECL के सेवा निविृत्त कर्मचारी को दी गई भावभीनी विदाई…

SECL के सेवा निविृत्त कर्मचारी को दी गई भावभीनी विदाई…
X
By NPG News

रायपुर 31 मार्च 2021। एसईसीएल मुख्यालय से माह मार्च 2021 में सेवा निविृत्त हो रहे कर्मचारी अनिल कुमार, कार्यालय अधिक्षक, ग्रेड ए1 को आज मुख्यालय में ससम्मान विदाई दी गई।
कोविड नियमों का परिपालन करते हुए आयोजित इस संक्षिप्त समारोह में एसईसीएल शीर्ष प्रबंधन से एपी पण्डा, अध्यक्ष सहप्रबंध निदेशक व्यक्तिशः उपस्थित रहे। इस अवसर पर मुख्य सतर्कता अधिकारी एसईसीएल, बीपी शर्मा, निदेशक तकनीकी संचालन, मनोज कुमार प्रसाद, निदेशक वित्त/कार्मिक, एसएम चौधरी एवं निदेशक तकनीकी (योजना/परियोजन), एसके पाल ने भी अनिल कुमार को बधाई दी एवं सुखमय भविष्य की शुुभकामानाएं दी।
इस अवसर पर अपने अनुभव साझा करते हुए सेवानिवृत्त हो रहे कर्मचारी अनिल कुमार ने कहा कि एसईसीएल कंपनी की नौकरी ने सामाजिक सुरक्षा के साथ साथ समाज में प्रतिष्ठा भी प्रदान किया तथा कंपनी के प्रदत सुविधाओं के जरिये जीवन निर्वाहन में सरलता आई तथा सब काम सुविधापूर्ण रूप से होता रहा। उन्होनें उत्पादन में कंपनी के किए जा रहे प्रयास को उल्लेख करते हुए कहा कि यदपि वे सेवानिवृत्त हो जाएंगें किन्तु उन्हें उम्मीद है कि कल वित्तीय वर्ष 2020-21 के नतीजे आने पर एसईसीएल जरूर 150 मि.ट. उत्पादन पार कर लेगी।
अपने संबोधन में कार्यक्रम के अध्यक्ष एवं एसईसीएलसी एमडी एपी पण्डा ने कहा कि एसईसीएल की सफलता सभी कामगार बंधुओं की मेहनत की सफलता है।उन्होंने अनिल कुमार को उत्तम एवं शांतिपूर्ण सेवा निवृत्त जीवन के लिए शुभकामनाएं दी।
सेवा निवृत्ति सम्मान समारोह प्रशासन विभाग की टीम द्वारा आयोजित किया गया जिसमें महाप्रबंधक (कार्मिक/प्रशासन), अनलेश कुमार सक्सेना, मुख्य प्रबंधक, श्रीजाॅर्ज, प्रबंधक, प्रभात कुमार की भूमिका रही।

Next Story