Begin typing your search above and press return to search.

एग्जिट पोल : NPG न्यूज पर देखिये एक साथ सभी चैनलों के एग्जिट पोल…. किसकी बन रही है सरकार… किस चैनल ने किसे दी कितनी सीटें… बस एक क्लिक में

एग्जिट पोल : NPG न्यूज पर देखिये एक साथ सभी चैनलों के एग्जिट पोल…. किसकी बन रही है सरकार… किस चैनल ने किसे दी कितनी सीटें… बस एक क्लिक में
X
By NPG News

पटना 7 नवंबर 2020। बिहार में विधानसभा चुनाव के नतीजे 10 नवंबर को आएंगे. नतीजों से पहले बिहार के मूड का हाल एग्जिट पोल में सामने आ रहा है। एग्जिट पोल में संभावित विजेताओं और पराजितों के बारे में एक मोटी तस्वीर जानने को मिल जाएगी. ये चुनाव कई मायने में बहुत अहम है. कोरोना काल में ये पहला अहम चुनाव है, जिसमें एक साथ कई दिग्गज नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है. बिहार में किस पार्टी की सरकार बनेगी, इस एग्जिट पोल में इसकी संभावना भी सामने आ जाएगी। आईये देखते हैं किस चैनल के एग्जिट में किस पार्टी को किस गठबंधन को कितनी सीटें मिली है।

बिहार

Channel/Agency जेडीयू+ आरजेडी+ लोजपा अन्य
जन की बात 91-117 118-138 5-8 3-6
एबीपी-सी वोटर 104-128 108-131 1-3 4-8
न्यूज 18- टुडेज चाणक्या 00-00 00-00 00-00 00-00
इंडिया टुडे-एक्सिस 00-00 00-00 00-00 00-00

रिपब्लिक टीवी-जन की बात के एग्जिट पोल ने भी महागठबंधन को दीं ज्यादा सीटें

रिपब्लिक टीवी-जन की बात एग्जिट पोल के मुताबिक एनडीए को 91-117 और महागठबंधन को 118-138 सीटें मिलने की उम्मीद है। लोजपा को इस पोल में 5-8 सीट मिलने की बात कही है और अन्य के खाते में 3-6 सीटें आएंगी।

टीवी9 भारतवर्ष के एग्जिट पोल में भी बराबरी की टक्कर

टीवी9 भारतवर्ष के एग्जिट पोल के मुताबिक, एनडीए को 110-120 सीटें मिल सकती हैं तो महागठबंधन को 115-125 सीटें मिलती दिखाई दे रही हैं। लोजपा को 3-5 और अन्य को 10-15 सीटें मिलने की उम्मीद जतायी गई है।

Next Story